स्टाइल के मामले में सबसे आगे हैं ये JQR Shoes For Men, आउटिंग से लेकर आउटडोर एडवेंचर तक के लिए रहेंगे परफेक्ट

JQR Shoes For Men: यहां JQR ब्रांड के कैजुअल शूज की खासियत और उन्हें किस आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है, इस बारे में जानकारी दी जा रही है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
JQR Shoes For Men

JQR Shoes For Men

JQR Shoes For Men: आपके लुक को और फैशन सेंस को कई गुना ज्यादा बेहतर बनाने का काम कैजुअल शूज करते हैं. आप कितने भी फैशनेबल आउटफिट्स पहन कर निकलते हैं, लेकिन फुटवियर सही न हो तो लुक एकदम बेकार हो जाता है. कैजुअल शूज की कई खासियत होती है. रनिंग, वॉकिंग और भी कई तरह के काम आप कैजुअल शूज पहनकर कर सकते हैं, क्योंकि ये काफी आरामदायक होते हैं. इन्हें पहनकर आप पार्टी में या कहीं बाहर भी घूमने जा सकते हैं. इन शूज को जींस से लेकर किसी भी आउटफिट्स के साथ मैच किया जा सकता है. ऐसे में यहां आपको JQR ब्रांड के कैजुअल शूज के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप अलग-अलग आउटफिट्स ले साथ स्टाइल कर सकते हैं. 

Advertisment

हीट को बीट करने में माहिर हैं 5 Breathable Fabric For Summer, शॉम्ब्रे और कॉटन के अलावा ये नाम भी शामिल

मेंस के लिए JQR शूज का यहां देखें लेटेस्ट कलेक्शन 

तैयार होने के बाद  स्टाइलिश लुक पाना किसे पसंद नहीं होता है. फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष, स्टाइलिश लुक सभी को बेहद पसंद होता है. पार्टी वियर हो या कैजुअल, हर मौके पर स्टाइलिश और कूल लुक पाने के लिए ड्रेस के साथ आपने फुटवियर का भी काफी बड़ा रोल होता है. कैजुअल शूज की बात करें, तो बॉटम वियर्स के साथ कौन से मैचिंग शूज पहनकर आप अच्छे लगेंगे या फिर बहुत सारे शर्ट और टी शर्ट के हिसाब से कौन-से शूज परफेक्टली मैच करेंगे, इन सब बातों का भी ध्यान देना होता है. ऐसे में यहां आप JQR कैजुअल शूज के स्टाइल करने के लिए इस गाइड को देख सकते हैं. 

ट्राउजर्स के साथ शूज 

ट्राउजर्स के साथ शूज

जींस और ट्राउजर के साथ JQR शूज परफेक्ट रहते हैं. मेन्स ट्राउजर्स के साथ कैजुअल शूज उन्हें स्पोर्टी लुक देंगे इसके अलावा ट्राउजर के साथ ऐसे शूज भी पहन सकते हैं जो आपके लुक को और ज्यादा निखारे. स्टाइलिश कैजुअल लुक पाने के लिए इन शूज को डिज़ाइन किया गया है, जो बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन में आते हैं. टॉप ब्रांड वाले बढ़िया शूज सालों-साल तक आपका साथ निभाते हैं. वहीं इनके फुटबेड में कुशनिंग की है, जो काफी ज्यादा कंफर्टेबल हैं. 

ट्रेडिशनल लुक और कैजुअल शूज 

ट्रेडिशनल लुक और कैजुअल शूज

गर्मियों में अपने लुक को और ज्यादा कूल और स्टाइलिश बनाने के लिए आप जेक्यूआर शूज को वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ भी आसानी से स्टाइल कर सकते हैं. यह न्यू फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है. इनमें एंटी स्लिप सोल भी है, जिससे आप सेफ्टी के साथ अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं. इनमें साइज के भी तमाम ऑप्शन दिए जा रहे हैं. ये शूज पहनने में काफी आरामदायक और देखने में स्टाइलिश हैं.

जींस के साथ एवरग्रीन फैशन 

जींस के साथ एवरग्रीन फैशन

ज्यादातर लड़कों को जींस पसंद होती है, पार्टी हो या वेडिंग जींस पहनना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद होता है. पार्टी वियर में भी जींस के साथ आप Stylish Shoes For Men को पेयर कर सकते हैं. एंटी स्लिप सोल वाले शूज को आप आसानी से देर तक पहन सकते हैं. इन Stylish Shoes For Men को मल्टीपल ओकेजन पर पहनकर आप अपनी पर्सनालिटी को फ्लॉन्ट कर सकते हैं. ये पैरों को चलने में गद्दे की तरह का आराम महसूस कराते हैं, जिससे आपका रनिंग, वॉकिंग, जिम वर्कआउट जैसी एक्टिविटीज करने का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है.

बालों को अंदुरूनी तौर पर नरिश करेंगे ये Herbal Supplements For Hair Growth कंट्रोल होगा हेयर फॉल और बढ़ेगी ग्रोथ

पैंट के साथ न्यू स्टाइल 

पैंट के साथ न्यू स्टाइल

आजकल पुरुष पैंट के साथ भी JQR Shoes For Men को पहनना पसंद कर रहे हैं. यह काफी कंफर्टेबल और बढ़िया ग्रिप वाले शूज हैं. इन्हें आप पैंट जैसे फॉर्मल आउटफिट पहन सकते हैं. इन्हें पहनकर आपको शानदार और स्टाइलिश लुक मिलेगा. प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बनाया गया है, जो आपके पैरों को बेहतर सपोर्ट देते हैं. ये शूज आपके पैरों में चुभते भी नहीं हैं, जिससे इन्हें देर तक पहना जा सकता है. 

कार्गो पैंट के साथ फंकी लुक 

कार्गो पैंट के साथ फंकी लुक

ये काफी लाइटवेट शूज हैं, जिन्हें आप कार्गो पैंट के साथ भी पहन सकते हैं. इन्हें आप घंटों तक आराम से पहन सकते हैं. लाइटवेट और ड्यूरेबल हैं और जल्दी खराब भी नहीं होते हैं. बेहतरीन फिटिंग के लिए ये कई साइज के विकल्पों के साथ आते हैं. इन्हें हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है. राउंड टो वाले शूज में लेसअप क्लोजर दिया गया है. पहनने पर ये शूज जबरदस्त फि‍टिंग देने के लिए जानें जाते हैं. शूज आपकी पर्सनालिटी और लुक को कंप्‍लीट कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

फैशन टिप्स फैशन न्यूज fashion trends in hindi Trending Fashion Tips fashion tips in hindi fashion news in hindi Stylish Shoes For Men Casual Shoes For Men JQR Shoes For Men
      
Advertisment