हीट को बीट करने में माहिर हैं 5 Breathable Fabric For Summer, शॉम्ब्रे और कॉटन के अलावा ये नाम भी शामिल

5 Breathable Fabric For Summer: गर्मी के मौसम में अगर कंफर्टेबल फैब्रिक की तलाश कर रहे हैं तो यहां 5 बेहतर फैब्रिक के बारे में बताया जा रहा है, जो समर सीजन के लिए सूटेबल हैं.

5 Breathable Fabric For Summer: गर्मी के मौसम में अगर कंफर्टेबल फैब्रिक की तलाश कर रहे हैं तो यहां 5 बेहतर फैब्रिक के बारे में बताया जा रहा है, जो समर सीजन के लिए सूटेबल हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
5 Breathable Fabric For Summer

5 Breathable Fabric For Summer

5 Breathable Fabric For Summer: गर्मियों के टॉर्चर से बचने के लिए कहा जाता है कि कपड़ों का चुनाव सही तरीके से किया जाए यानी फैब्रिक पर ख़ास ध्यान दिया जाए. ऐसे में यहां उन फैब्रिक के बारे में बताया जा रहा है, जिनके कपड़े पहनने से न सिर्फ आराम मिलेगा बल्कि ये फैशन में भी सबसे आगे हैं. ये Best Summer Fabric शरीर के टेम्परेचर को मेंटेन रखने में भी मदद करते हैं. 

Advertisment

गर्मियों के फैब्रिक का चुनाव इन बातों को ध्यान में रखकर करें:-

हवादार: फैब्रिक हवादार होने चाहिए, क्योंकि कपड़ों के ज़रिए हवा पास होगी तो शरीर का टेम्परेचर मेंटेन रहेगा. 

सोखने की क्षमता: गर्मियों में ज़्यादातर लोगों को बहुत पसीना आता है. ऐसे में फैब्रिक में पसीने को सोखने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए.  

हल्के: गर्मियों के कपड़े भारी-भरकम और वजनदार न होने की बजाय लाइटवेट होने चाहिए, ताकि आपको भारी फील न हो.   

आसानी से साफ होने वाले: गर्मियों में पसीने की वजह से कपड़े जल्दी गंदे होते हैं. ऐसे में फैब्रिक ऐसा होना चाहिए, जो आसानी से धुल जाएं. और जल्दी सूख जाएं 

बालों को अंदुरूनी तौर पर नरिश करेंगे ये Herbal Supplements For Hair Growth कंट्रोल होगा हेयर फॉल और बढ़ेगी ग्रोथ

समर सीजन के लिए 5 ब्रीथेबल फैब्रिक 

यहां आपको जिन फैब्रिक के बारे में बताया जा रहा है, उसमें कॉटन, रेयॉन, शॉम्ब्रे, लिनेन और जर्सी शामिल हैं, जो आपकी बॉडी को ठंडा, सॉफ्ट और आरामदायक रखने में मदद करते हैं. हाई क्वालिटी वाले फैब्रिक शरीर की गर्मी को बाहर निकलने में मदद करते हैं, जिससे पसीना भी आसानी से सूख जाता है और बॉडी में किसी तरह की इरिटेशन नहीं होती है. 

कॉटन 

कॉटन

कॉटन, जिसे गर्मियों के हिसाब से सबसे आसानी से मिलने वाला और सस्ता फैब्रिक माना जाता है. ये न सिर्फ गर्मियों में आराम तो देता है साथ ही इसमें बहुत सारी विविधता भी मौजूद हैं. कॉटन फैब्रिक हल्का और हवादार होता है, जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है. अगर आपको सॉलिड या लाइट कलर पसंद हैं या फिर प्रिंट्स या एम्ब्रॉयडरी पसंद हैं तो बता दें कि इस Best Summer Fabric में आपको हर तरह के पैटर्न मिल जाते हैं. यानी इससे आप किसी भी तरह के आउटफिट बनवा सकते हैं. ड्रेसेज़ से लेकर शॉर्ट्स तक और कुर्ती से लेकर साड़ियों तक, कॉटन फैब्रिक से बने कपड़े आपको आसानी से मिल जाते हैं. इस फैब्रिक की बुनावट ऐसी होती है, जो शरीर की गर्मी को बाहर निकलने में मदद करती है, जिससे पसीना भी आसानी से सूख जाता है. 

लिनेन

लिनेन

लिनेन को गर्मियों के कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है. इस फैब्रिक की खासियत होती है कि यह लाइटवेट और लूज़ तरीके से बुना होता है, जिससे हवादार रहता है और शरीर को ठंडा भी रखता है. लिनेन का फैब्रिक दूसरे फैब्रिक की तुलना में महंगा होता है, लेकिन इससे बने कपड़े काफी सॉफ्ट और एलिगेंट लगते हैं. गर्मियों में अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो बता दें कि यह फैब्रिक पसीने को भी सोख लेता है और बहुत जल्दी ही सूख भी जाता है. इस फैब्रिक से ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों तरह के आउटफिट्स बन सकते हैं. बता दें कि इस फैब्रिक में रिंकल बहुत जल्दी पड़ जाते हैं. यह फैब्रिक स्टाइल और कंफर्ट का पूरा ध्यान रखता है. 

शॉम्ब्रे

शॉम्ब्रे

क्या आपको डेनिम फैब्रिक पसंद है? अगर हां, तो बता दें कि शॉम्ब्रे फैब्रिक भी डेनिम की तरह होता है. डेनिम को गर्मियों में पहनना काफी मुश्किल होता है, लेकिन आप शॉम्ब्रे फैब्रिक से बने कपड़ों को आसानी से पहन सकते हैं. शॉम्ब्रे को नकली या इमिटेशन डेनिम भी कहां जाता है. इस फैब्रिक का कलर और लुक बिल्कुल डेनिम फैब्रिक की तरह ही होता है, लेकिन फील कॉटन और लिनेन फैब्रिक के जैसा आता है. इसका फैब्रिक हल्का और ब्रीदेबल होता है. किसी भी तरह के आउटफिट के लिए यह Best Fabric For Summer अच्छा ऑप्शन है. गर्मियों में इस फैब्रिक से बने कपड़ों को पहनने में काफी आसानी होती है. 

फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ख्याल रखेंगी ये Treadmill For Home, “वर्ल्ड हेल्थ डे” के मौके पर लाएं घर

जर्सी

जर्सी

जर्सी एक ऐसा फैब्रिक है जिसे कॉटन और सिंथेटिक फाइबर्स को साथ में बुनकर बनाया जाता है. यह फैब्रिक स्ट्रेची और ड्रेपी होता है साथ में ब्रीदेबल भी. इसका उपयोग आमतौर पर टी-शर्ट, ड्रेस और अन्य आरामदायक कपड़े बनाने के लिए किया जाता है. जर्सी बुना हुआ कपड़ा कई धागों को एक ही लूप में बुनकर बनाया जाता है. आरामदायक और टिकाऊ फैब्रिक की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. यह कपड़ा वजन में हल्का होता है, इससे हवा आसानी से गुजरती है और ये भी पसीने को आसानी से सोख लेता है. 

रेयॉन

रेयॉन

बता दें कि रेयॉन कोई नेचुरल फैब्रिक नहीं है बल्कि इसे इंसानों के द्वारा ही बनाया जाता है. रेयॉन को फैब्रिक को कॉटन, वुड पल्प और दूसरे नेचुरल या सिंथेटिक फाइबर्स मिलाकर ही बनाया जाता है.  आप कह सकते हैं कि कॉटन, सिल्क, लिनेन और कुछ ऊनी फैब्रिक का मिक्स ही रेयॉन है. इसके फाइबर्स बहुत पतले होते हैं, जिसकी वजह से कपड़े बहुत हल्के और हवादार होते हैं. यह दूसरे समर फैब्रिक्स के मुकाबले ज़्यादा फ्लोई और सॉफ्ट होता है. गर्मियों में इस लाइटवेट Best Fabric For Summer से बनी ड्रेस काफी आरामदायक होती है. गर्मियों में इसे लोगों का फेवरेट फैब्रिक मन जाता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज 5 Breathable Fabric For Summer Best Fabric For Summer Best Summer Fabric
      
Advertisment