चाहिए घने और लंबे बाल तो लगाना शुरू करें इस फूल का तेल

हिबिस्‍कस ऑयल बालों से डैंड्रफ दूर करने, गिरते बालों को रोकने, बालों को घना बनाने, बालों को कंडिशन करने, बालों को हेल्‍दी रखने में काफी फायदेमंद (Benefits) साबित होता है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
hibiscus

चाहिए घने और लंबे बाल तो लगाना शुरू करें इस फूल का तेल ( Photo Credit : amazone.in)

लंबे और घने बाल हर किसी की चाह होते हैं. लंबे बाल पाने के लिए लोग तरह तरह के तेल जड़ी बूटी इस्तेमाल करते हैं. कहा जाता है कि लंबे बाल लड़कियों की ख़ूबसूरती की निशानी है. बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे असरकारक तरीका है बरसों से चला आ रहा गुड़हल का तेल. खासतौर पर चाइना और इंडिया में गुड़हल के तेल का इस्‍तेमाल बहुत पहले से हेयर केयर (Hair Care) के रूप में किया जाता रहा है. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हिबिस्‍कस ऑयल बालों से डैंड्रफ दूर करने, गिरते बालों को रोकने, बालों को घना बनाने, बालों को कंडिशन करने, बालों को हेल्‍दी रखने में काफी फायदेमंद (Benefits) साबित होता है. चलिए जानते हैं क्या फायदे पहुंचाता है गुड़हल का तेल बालों को. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- फ्रिज में रखी ये सब्ज़ी करेगी आपके चेहरे से Tanning को ख़त्म, बस करना है ये काम

गुड़हल के फूल 

हेल्थ एक्सपर्ट्स और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप गुडहल के फूल (Hibiscus Flower) की तुलना में गुड़हल के पत्‍ते (Hibiscus Leaf) से निकला एक्‍सट्रैक्‍ट बालों में लगाएं तो इससे बालों को ज्यादा फायदा मिलता है. आप गुडहल के तेल को बादाम ऑयल, कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल, वॉलनट ऑयल आदि के साथ मिलाकर बालों में प्रयोग करें. इस मिश्रण को आप बाल की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद धोएं.

गुड़हल के तेल के फायदे

गुड़हल के फूल के अंदर विटामिन-सी (Vitamin C) पाया जाता है जो बालों को घना बनाने में फायदेमंद है. इस तेल को लगाने से आपके बाल हेल्‍दी होते हैं और घने लंबे होते हैं. बालों की ग्रोथ अगर रुक गई है तो आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 के सबसे स्टाइलिश Cricketers जो बॉलीवुड सितारो को भी दे रहे हैं मात

गुड़हल का तेल लगाने से बालों को स्‍ट्रेंथ मिलता है और एलास्टिसिटी मिलती है जिससे ये आसानी से टूटते नहीं और बाल मजबूत रहते हैं. 

गुड़हल का तेल एंटीफंगल (Anti Fungal) गुण से भरपूर होता है जो डैंड्रफ (Dandruff) से निजात दिलाने में फायदेमंद है. अगर आपको हमेशा डैंड्रफ की शिकायत रहती है तो आप इस तेल को लगाएं. आपो डैंड्रफ से तुरंत आराम मिलेगा. 

गुड़हल के फूल में मॉइस्टराइज़र भी होता है. इसके तेल को लगाने से बालों में शाइने और बाल मुलायम होते हैं. 

lifestyle News In Hindi long hair trending lifestyle news best home remedies for long hair gudhal ka tel benefits of hibiscus for hair
      
Advertisment