Styling Tips: ढीले टॉप को स्टाइलिश तरीके से पहनने के आसान हैक्स

Styling Tips: क्या आपका फेवरेट टॉप ढीला हो गया है? तो उसे किसी कोने में रखने की बजाय आप स्टाइलिश तरीके स्टाइल कर सकती हैं. बस इन आसान फैशन हैक्स को अपनाएं और अपने ओवरसाइज्ड टॉप को ट्रेंडी लुक दें. 

Styling Tips: क्या आपका फेवरेट टॉप ढीला हो गया है? तो उसे किसी कोने में रखने की बजाय आप स्टाइलिश तरीके स्टाइल कर सकती हैं. बस इन आसान फैशन हैक्स को अपनाएं और अपने ओवरसाइज्ड टॉप को ट्रेंडी लुक दें. 

author-image
Priya Singh
New Update
Styling Tips

Styling Tips

Styling Tips: अक्सर लड़कियां खुद को फिट और स्लिम दिखाने के लिए खूब मेहनत करती हैं, लेकिन जैसे ही वजन कम होता है, सबसे पहले कपड़ों की फिटिंग बिगड़ने लगती है. खासकर टॉप, जो कभी परफेक्ट लगता था, अब ढीला दिखने लगता है. नतीजा? वो कपड़े आलमारी के किसी कोने में पड़े रहते हैं. लेकिन अब आपको अपने Fashion के साथ ऐसा करने की जरूरत नहीं है. अपने पसंदीदा ढीले टॉप को अब आप आसानी से स्टाइलिश आउटफिट बना सकती हैं. कुछ आसान फैशन हैक्स अपनाकर इन्हें दोबारा ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है. 

Advertisment

ये सस्ते Office Wear देंगे वर्किंग वीमेंस को क्लासी प्रोफेशनल लुक, शुरुआती कीमत मात्र ₹419

1. बेल्ट लगाएं और बन जाएं फैशन क्वीन

बेल्ट केवल पैंट की फिटिंग सही करने के लिए ही नहीं होती, बल्कि यह आपके ढीले टॉप को भी फिट और स्टाइलिश बना सकती है. बस एक ट्रेंडी बेल्ट चुनें, जिसे आप अपने टॉप के ऊपर पहन सकती हैं. फिर देखिए, आपका पूरा लुक तुरंत ही बदल जाएगा. खासकर अगर बेल्ट का बकल थोड़ा स्टाइलिश हो, तो यह और भी अट्रैक्टिव लगता है.

2. चूड़ी और रबर का कमाल

अगर आपने इंटरनेट स्क्रॉल किया होगा, तो देखा होगा कि इन दिनों लड़कियां अपने ढीले कपड़ों को चूड़ी और रबर की मदद से टाइट करके पहन रही हैं. आप भी ये ट्रिक ट्राई कर सकती हैं. बस अपने टॉप के अंदर एक चूड़ी डालें और उसके ऊपर से रबर बांध दें. इससे टॉप कमर और बस्ट के पास एकदम फिटिंग में आ जाएगा और आपको एक नया, ट्रेंडी लुक मिलेगा. 

3. टक करें और स्मार्ट दिखें

आपका टॉप या टी-शर्ट ढीला हो गया है, तो उसे अपनी पैंट या जींस के अंदर टक कर पहनें. लेकिन बस ऐसे ही नहीं, बल्कि सही तरीके से! मिलिट्री टकिंग स्टाइल अपनाएं. टॉप के किनारों को हल्का-सा फोल्ड करें और फिर पैंट में टक करें. इससे आपका लुक नेचुरल और क्लासी लगेगा.

4. नॉट लगाएं और बनाएं क्रॉप टॉप

आपको क्रॉप टॉप पसंद हैं, तो ये ट्रिक आपके काम की है. अपने ढीले टॉप के निचले हिस्से को पकड़ें, थोड़ा ट्विस्ट करें और एक साइड में नॉट लगा लें. बस, आपका नया स्टाइलिश क्रॉप टॉप तैयार! इसे हाई-वेस्ट जींस या स्कर्ट के साथ पहनें और अपने नए लुक को एंजॉय करें. 

यह भी पढ़ें: Skincare For Holi 2025 इन स्किनकेयर टिप्स को करें फॉलो! स्किन, बाल, नेल्स और लिप्स नहीं होंगे डैमेज

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion trends फैशन टिप्स Styling tips fashion tips in hindi Trending Fashion Tips फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi
Advertisment