Fashion Tips: अगर आप भी कुर्ती पहनकर स्टाइलिश और स्लिम दिखना चाहती हैं, तो आपको अपने आउटफिट के कुछ छोटे-छोटे फैशन सीक्रेट्स जानने की जरूरत है. कुर्ती हर लड़की और महिला की वॉर्डरोब में जरूर होती है, लेकिन सही स्टाइल और फिटिंग न हो तो यह लुक को भरा-भरा भी दिखा सकती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी कुर्ती आपको स्लिम और ग्रेसफुल लुक दे, तो इन 7 फैशन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
1. फिटिंग पर दें खास ध्यान
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/7478bc72-0f56-4916-a1bb-bede920f7e7d/outputs/output-859816.jpg)
बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीली कुर्ती आपके लुक को बिगाड़ सकती है. सही फिटिंग वाली कुर्ती आपको ज्यादा स्लिम और ग्रेसफुल दिखाएगी. हमेशा अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ऐसी कुर्ती चुनें जो न ज्यादा चिपकी हो और न ही बहुत ढीली हो.
2. वर्टिकल प्रिंट्स
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/fcff9115-dbf2-4bd2-8d58-3a11e1763118/outputs/output-304063.jpg)
आपको स्लिम दिखना है, तो वर्टिकल स्ट्राइप्स या प्रिंट वाली कुर्ती पहनें. यह आपके शरीर को लंबा दिखाने में मदद करती है और आपको स्लिम लुक देती है. बड़ी फ्लोरल प्रिंट्स और हॉरिजॉन्टल लाइन्स वाली कुर्तियों से बचें क्योंकि ये बॉडी को चौड़ा दिखा सकती हैं.
3. डार्क कलर बेस्ट ऑप्शन
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/8713d4f9-d309-4438-80dc-545682fc7e5e/outputs/output-465763.jpg)
गहरे रंग जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, ब्राउन, मरून और डार्क ग्रीन हमेशा स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं. हल्के और पेस्टल कलर भले ही खूबसूरत लगते हैं, लेकिन ये आपको थोड़ा मोटा दिखा सकते हैं. इसलिए अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं, तो डार्क कलर की कुर्ती चुनें.
4. लंबाई का रखें ध्यान
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/28026a33-6e1f-40bd-88bb-9b07976d9e8b/outputs/output-808353.jpg)
आप लंबी और स्लिम दिखना चाहती हैं, तो घुटनों के नीचे तक लंबी कुर्ती पहनें. ए-लाइन या स्ट्रेट-कट कुर्ती आपके लुक को और भी ज्यादा क्लासी और स्लिमिंग इफेक्ट दे सकती है. शॉर्ट कुर्ती आपकी हाइट को छोटा और बॉडी को चौड़ा दिखा सकती है.
5. फैब्रिक भी करता है असर
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/0cc3aca0-2f4d-415b-9958-7a7ef4f749d3/outputs/output-659585.jpg)
फैब्रिक सही चुनने से आपका पूरा लुक बदल सकता है. अगर आप पतली दिखना चाहती हैं, तो भारी फैब्रिक जैसे सिल्क और वेलवेट से बचें. जॉर्जेट, रेयॉन, क्रेप और हल्के कॉटन फैब्रिक वाली कुर्तियां आपकी बॉडी पर अच्छी तरह से सेट होंगी और आपको स्लिम दिखाने में मदद करेंगी.
6. सही बॉटम्स पहनें
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/dc4fb155-0cd9-4010-b735-f0ee045a8149/outputs/output-217612.jpg)
कुर्ती के साथ बॉटम्स को भी सही से चुनना भी बहुत जरूरी है. स्ट्रेट पैंट, पलाजो या फिटेड लेगिंग्स के साथ कुर्ती पहनें, इससे आपकी बॉडी लंबी और स्लिम नजर आएगी. बहुत ज्यादा घेर वाली सलवार या बहुत चौड़े पलाजो पहनने से बचें, क्योंकि ये आपको चौड़ा दिखा सकते हैं.
7. नेकलाइन और स्लीव्स भी हैं जरूरी
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/d1b7d0ad-4f35-4a70-ad7c-29046bf7fa9f/outputs/output-581388.jpg)
आप स्लिम दिखना चाहती हैं, तो वी-नेक, कॉलर नेक या स्क्वायर नेक वाली कुर्ती चुनें. ये आपके चेहरे और बॉडी को ज्यादा स्लिम दिखाने में मदद करेंगी. साथ ही, 3/4 स्लीव्स या फुल स्लीव्स हाथों को पतला और शेप में दिखाती हैं, जबकि स्लीवलेस कुर्तियां आर्म्स को थोड़ा भारी दिखा सकती हैं.
कुर्ती पहनकर आप स्लिम और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन छोटे-छोटे फैशन टिप्स को अपनाएं. सही फिटिंग, प्रिंट, रंग और स्टाइल चुन करके आप अपने लुक को और भी निखार सकती हैं. अगली बार जब भी कुर्ती खरीदें, तो इन फैशन सीक्रेट्स को ध्यान में रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की लिपस्टिक का कलर देखकर पहचानें उसकी पर्सनालिटी, हर रंग में छिपा है राज