Lipsticks Colour: लिपस्टिक लगाना सभी लड़कियों को पसंद होता है. किसी को डार्क तो किसी को लाइट कलर की लिपस्टिक पसंद होती है. इसे लगाने से आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है बल्कि लिप्स भी दिखने में सुंदर लगते हैं. यूं तो लिपस्टिक के पीच, पिंक, रेड, न्यूड, ब्राउन कई शेड्स होते हैं. हर किसी को अपने-अपने पसंद की लिपस्टिक लगाना पसंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है आप अपने गर्लफ्रेंड की लिपस्टिक का कलर देखकर उसकी पर्सनालिटी से जुड़ी तमाम बातें जान सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
पिंक कलर
जिन लड़कियों को पिंक लिपस्टिक लगाना पसंद होता है, ऐसा कहा जाता है कि उनपर आप विश्वास कर सकते हैं. ऐसी लड़कियों को हंसी-मजाक करना पसंद होता है. ये कभी मन में किसी के लिए ईर्ष्या नहीं रखती हैं. इनकी दोस्तों की लिस्ट लंबी होती है.
रेड कलर
जो लड़कियां अक्सर रेड कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं वह काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट नेचर की होती हैं. इन्हें सजना-संवरना खूब पसंद होता है. यही वजह है कि घर में रहना हो या बाहर कहीं भी जाना हो ये हमेशा अच्छे से तैयार होकर ही जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इन्हें दोस्ती करना बहुत पसंद होता है.
पीच कलर
जिन लड़कियों को पीच कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद होता है उनको अपने जीवन में दूसरों की दखलअंदाजी बिल्कुल भी नहीं पसंद होती. यह भी कहा जाता है कि ये लड़कियां अपने करियर को लेकर काफी सीरियस होती हैं. स्वभाव से काफी शांत भी होती हैं.
प्लम कलर
जो लड़कियां प्लम लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं उन्हे चैलेंज लेना पसंद होता है. ऐसा कहा जाता है कि ये एक बार जिस काम को पूरा करने के बारे में ठान लें फिर उसे पूरा करके ही मानती हैं. जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी परेशानी भी इनके मनोबल को हिला नहीं पाती. यह काफी ईमानदारी होती हैं.
न्यूड कलर
जिन लड़कियों को न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद हो तो समझ लें कि वह काफी एक्सपेरिमेंटल नेचर की होंगी. ये खुद पर आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. यह थोड़ी शर्मीली भी होती हैं, लेकिन जब खुद को कहीं प्रजेंट करने की बात आती है तो इनमें गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: आंखों की शेप के हिसाब से लगाएं आईलाइनर, टचअप देकर बदलें पूरा लुक