Clothing care Tips: अक्सर नए कपड़े खरीदने के बाद कुछ ही महीनों में उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है और वे पुराने दिखने लगते हैं. सही देखभाल और रखरखाव न करने से कपड़ों की लाइफ कम हो जाती है. लेकिन अगर आप कुछ आसान टिप्स अपनाएं, तो अपने कपड़ों को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स.
सही तरीके से कपड़े धोएं
कपड़ों को धोते समय उनकी फैब्रिक और कलर का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. हल्के और डार्क कलर के कपड़ों को अलग-अलग धोना चाहिए ताकि रंग ना फैले. नाजुक कपड़ों के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और उन्हें हाथ से धोएं. बहुत ज्यादा डिटर्जेंट या गर्म पानी का इस्तेमाल करने से कपड़े जल्दी खराब हो सकते हैं. साथ ही, मशीन में धोते समय जिपर और बटन बंद कर लें ताकि कपड़े फटे नहीं.
सुखाने का सही तरीका
कपड़ों को सुखाने के लिए सीधी धूप में रखने से उनका कलर फीका पड़ सकता है. सफेद कपड़ों को हल्की धूप में सुखाना बेहतर होता है, जबकि रंगीन और नाज़ुक कपड़ों को छाया में सुखाना चाहिए. भारी और ऊनी कपड़ों को लटकाने के बजाय फ्लैट सर्फेस पर फैलाकर सुखाना बेहतर होता है.
प्रेस करते समय सावधानी बरतें
हर फैब्रिक के लिए सही तापमान पर प्रेस करना जरूरी होता है. सिल्क और नाजुक कपड़ों पर सीधे प्रेस करने की बजाय उनके ऊपर एक हल्का कपड़ा रखकर इस्त्री करें. ऊनी कपड़ों के लिए स्टीम आयरन का इस्तेमाल करना बेहतर होता है, इससे कपड़ों का टेक्सचर खराब नहीं होता.
अलमारी में सही तरीके से रखें
कपड़ों को सही तरीके से स्टोर करना भी उनकी लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है. कपड़ों को फोल्ड करके रखने से उनमें सिलवटें नहीं पड़तीं. जैकेट, सूट और नाजुक कपड़ों को हैंगर पर टांगना बेहतर होता है. अलमारी में नमी न आए इसके लिए उसमें नेफ्थलीन बॉल्स या सिलिका जेल के पैकेट रखें, इससे कपड़ों में दुर्गंध भी नहीं आएगी.
दाग-धब्बों से बचाएं
कई बार खाने-पीने की चीजों के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं, जिन्हें समय पर साफ न किया जाए तो वे स्थायी हो सकते हैं. हल्दी, चाय, कॉफी और तेल के दागों को तुरंत हटाने के लिए सिरका या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों के लिए नींबू का रस कारगर होता है.
मौसम के हिसाब से रखें ध्यान
गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम में कपड़ों की देखभाल अलग-अलग तरीके से करनी चाहिए. ऊनी कपड़ों को गर्मी में अच्छी तरह फोल्ड करके रखने से वे सुरक्षित रहते हैं. मानसून में कपड़ों को बीच-बीच में धूप दिखाना जरूरी है ताकि उन पर फफूंदी न लगे.कपड़ों को नया जैसा बनाए रखने के लिए उनकी सही देखभाल करना जरूरी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की लिपस्टिक का कलर देखकर पहचानें उसकी पर्सनालिटी, हर रंग में छिपा है राज