Holi Skincare Ubtan: अपनी त्वचा को रखें ग्लोइंग और सुरक्षित, घर पर बनाएं उबटन!

Holi Skincare Ubtan: होली मस्ती और खुशियों का त्योहार है, लेकिन अपनी त्वचा की देखभाल करना भी जरूरी है. इसलिए यहां हम आपको खास स्किनकेयर रूटीन में उबटन लगाने और बनाने की विधि बता रहे हैं.  

Holi Skincare Ubtan: होली मस्ती और खुशियों का त्योहार है, लेकिन अपनी त्वचा की देखभाल करना भी जरूरी है. इसलिए यहां हम आपको खास स्किनकेयर रूटीन में उबटन लगाने और बनाने की विधि बता रहे हैं.  

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Holi Skincare Ubtan

Holi Skincare Ubtan (Freepik)

Holi Skincare Ubtan: रंगों और मस्ती से भरा होली का त्योहार आने वाला है. हर घर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. नए कपड़े खरीदना, मिठाईयों की लिस्ट तैयार करना, डेकोरेटिव आइटम्स लाना आदी. लेकिन जिस चीज पर सभी का ध्यान सबसे ज्यादा जा रहा है, वो है अपनी त्वचा की सुरक्षा. होली के कैमिकल वाले रंग हमारी त्वचा को रूखा और बेजान बना देते हैं. इससे हमारा Fashion और ब्यूटी दोनों कम हो जाता है. ऐसे में घरेलू उबटन आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देने और होली के रंगों से बचाने में मदद कर सकता है. इस लेख में, हम आपको बताएंगे होली के लिए स्पेशल उबटन बनाने और लगाने का तरीका, जिससे आपकी त्वचा होली से पहले और बाद में भी हेल्दी और चमकदार बनी रहे.

Advertisment

Fashion Trends 2025: ओवरसाइज्ड आउटफिट्स से लेकर शीयर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक और Y2K फैशन का रहेगा इस साल जलवा

Holi Skincare Ubtan: होली से पहले उबटन लगाना क्यों जरूरी है? 

होली खेलने से पहले उबटन लगाने से आपकी त्वचा पर एक नैचुरल प्रोटेक्टिव लेयर बनती है, जिससे कैमिकल वाले रंग स्किन में अंदर तक नहीं जाते. साथ ही, यह त्वचा को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट भी रखता है.   

Ubtan For Holi 2025 से पहले उबटन बनाने की विधि

सामग्री:
- 2 बड़े चम्मच बेसन  
- 1 बड़ा चम्मच हल्दी  
- 1 बड़ा चम्मच दही  
- 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल  
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल  

कैसे लगाएं?

1. इन सभी सामग्रियों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. 
2. इसे पूरे चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएं. 
3. 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें.  

Ubtan Powder लगाने के फायदे 

उबटन स्किन पर नैचुरल प्रोटेक्शन लेयर बनाता है, जिससे होली के रंगों का साइड इफेक्ट्स हमारे चेहरे पर नहीं होता. इससे हमारी स्किन हानिकारक कैमिकल्स से बची रहती है. यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है, जिससे चेहरे पर रंग जल्दी नहीं चिपकते. उबटन में शामिल दही और नारियल तेल त्वचा को सॉफ्ट बनाते हैं. 

होली के बाद उबटन लगाना क्यों जरूरी है?  
होली के रंगों को हटाने के लिए साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी हो जाती है. ऐसे में उबटन स्किन से जेंटली रंग हटाने और ग्लो बनाए रखने में मदद करता है. 

होली के बाद उबटन बनाने की विधि  

सामग्री:  
- 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर  
- 1 बड़ा चम्मच दूध  
- 1 बड़ा चम्मच शहद  
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस  

Ubtan For Holi 2025 कैसे लगाएं?  
1. सभी सामग्रियों को मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.  
2. इसे चेहरे और बॉडी पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें.  
3. हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें.  

यह भी पढ़ें: Fashion Tips महाशिवरात्रि पर पहनें ये हरी-पीली चूड़ियां, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

होली के बाद उबटन लगाने के फायदे

होली के बाद उबटन लगाने से त्वचा में जलन नहीं होती है. ये आसानी से रंगों को चेहरे से निकालते हैं. उबटन स्किन को डीप क्लीन करता है और सॉफ्टनेस बनाए रखता है. उबटन में शामिल चंदन और दूध स्किन को ठंडक देते हैं, जिससे त्वचा की जलन तुरंत कम होने लगती है. इसमें शामिल शहद और नींबू स्किन को ब्राइट बनाते हैं और रंगों को जेंटली हटाते हैं.

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion trends फैशन टिप्स fashion tips in hindi फैशन न्यूज़ Holi Skincare Ubtan Ubtan For Holi 2025 Ubtan Powder Ubtan For Holi
Advertisment