Holi Makeup Look For Every Skin Tone: हर इंडियन स्किन टोन के लिए ये 5 मेकअप प्रोडक्ट्स रहते हैं सही

Holi Makeup Look For Every Skin Tone: यहां जिन मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जा रहा है, वो सभी इंडियन स्किन टोन के लिए बने हैं, जिसमें लिपस्टिक, लिक्वीड फाउंडेशन, इंक आईलाइन, कंसीलर और प्राइमर शामिल हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Holi Makeup Look For Every Skin Tone

Holi Makeup Look For Every Skin Tone

Holi Makeup Look For Every Skin Tone: क्या इस बार की होली पार्टी में अगर आप जा रही हैं, तो इस बात को तो जानती ही होंगी कि जबरदस्त दिखने के लिए खूबसूरत आउटफिट के साथ मेकअप की अच्छा करना जरुरी है, क्योंकि आजकल बिना मेकअप के लुक फीका नजर आता है. ऐसे में इस बार होली पार्टी में अगर भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो इन प्रोडक्ट्स से मेकअप जरूर करें. 

Advertisment

इसमें लिपस्टिक, लिक्वीड फाउंडेशन, इंक आईलाइन, कंसीलर और प्राइमर शामिल हैं, जो सभी टाइप की स्किन टोन के लिए बने हैं. इन्हें आप आसानी से अप्लाई कर सकती हैं. ये प्रोडक्ट्स लॉन्ग-लास्टिंग इफ़ेक्ट देते हैं, जिससे रंग या पानी पड़ने पर मेकअप फैलता नही है, जिससे आपको परफेक्ट फैशन लुक मिलता है. 

Waterproof Makeup Looks For Holi: इन 5 वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाकर होली पार्टी करें एन्जॉय! लगेंगी अट्रैक्टिव

Holi Makeup Look For Every Skin Tone जिससे लगेंगी आप खूबसूरत 

इन टिप्स को फॉलो करके आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी और होली पार्टी में भी लोग आपको देखते रह जाएंगे. इस खास मौके को यादों में संजोने के लिए हर कोई फोटोज लेता है, वीडियो बनाता है, जिससे आपके फोटोज भी अच्छी आती हैं और आपके लाइफस्टाइल में हमेशा रहती हैं. 

लिपस्टिक 

Maybelline Lipstick

मेबेलिन न्यू यॉर्क सुपरस्टे मैट इंक लिक्विड लिपस्टिक मैट फ़िनिश में आती है और 16 घंटे तक टिकती है. बोल्ड लिप्स के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह किस प्रूफ़ लिपस्टिक लिक्विड प्रिसिशन के साथ होठों पर आसानी से ग्लाइड होती है, जिससे इसे आसानी से अप्लाई किया जा सकता है. यह लॉन्ग-लास्टिंग लिक्विड लिपस्टिक है जो वाटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ है, जिससे होली खेलने के दौरान आपका लुक खूबसूरत दिखेगा. इसका टेक्चर काफी स्मूद है जो लिप्स पर लगाकर काफी अच्छी लगेगी.

लिक्वीड फाउंडेशन 

L’Oreal Paris Liquid Foundation

लोरियल पेरिस की ट्रू मैच का लिक्विड फाउंडेशन आपकी सभी टाइप की स्किन के साथ अच्छे से मिल जाता है, जिससे स्किन ग्लोइंग लगती है. बिना केकिंग के हाई कवरेज, पर्लाइज़र और अल्ट्रा-फाइन पिगमेंट के साथ आ रहा फाउंडेशन स्किन में नमी को बनाए रखने में मदद करता है. इसे आप उंगलियों या ब्रश से पूरे साफ चेहरे पर लगाएं, ब्यूटी स्पंज का इस्तेमाल करें और आप चाहें तो इसे पाउडर के साथ सेट कर सकती हैं. 

इंक आईलाइन

Bobbi Brown Ink Liner

इंक लाइनर आपके स्टाइल को ज्यादा इंप्रेसिव बना सकता है. अगर आप अभी अपनी आंखों को ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. वाटरप्रूफ, स्मजप्रूफ, स्वेटप्रूफ, ट्रांस्फरप्रूफ और डार्क कलर वाले आईलाइन से आप काफी बोल्ड लगती हैं. यह टिप पेन स्टाइल वाला आईलाइनर है, जिसे अप्लाई करना भी आसान है. इस आईलाइनर से आप अल्ट्रा फाइन और थिन स्टाइल भी बना सकती हैं. लाइटवेट फॉर्मूला से बनाया गया है. 

होली खेलने के बाद होती है खुजली या एलर्जी! तो पहनें इन Best Fabrics मटेरियल के कपड़े

कंसीलर 

SUGAR Waterproof Concealer

सुनहरे रंग के साथ आ रहा मीडियम बेज शेड को वाटरप्रूफ फॉर्मूला से बनाया गया है, जो 8 घंटे तक चलता है ही खूबसूरती से दाग-धब्बों को ढकता है. फ्लैट टिप एप्लीकेटर या उंगलियों की नोक का इस्तेमाल करके, अपनी आंख के नीचे लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें, जिससे आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. सभी तरह की स्किन टोन के लिए कंसीलर एकदम बेस्ट है.

प्राइमर 

Smashbox Smooth Blur Primer

अगर आप चाहती हैं, कि होली पर आपका मेकअप लंबे टाइम तक टिका रहे मेकअप से पहले स्मैशबॉक्स कॉस्मेटिक्स प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए बता दें कि प्राइमर फाउंडेशन और स्किन के बीच लेयर्स बना देता है. जिससे मेकअप के केमिकल प्रोडक्ट का असर स्किन पर नहीं पड़ता है और आपकी स्किन पूरी तरह से सेफ रहती है. प्राइमर मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने में भी मददगार होता है और हर टाइप की स्किन टोन के लियर परफेक्ट है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Holi Makeup Look For Every Skin Tone Fashion tips fashion trends fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment