Holi Fashion Trends 2025: रंगों और खुशियों से भरे होली के त्योहार का इंतजार हम सभी को होता है. अब जब होली आने में कुछ ही दिन बाकी है, तो यह सही समय है कि हम अपने लिए एक अच्छा-सा आउटफिट चुन लें. कलरफुल वाइब देने के लिए मल्टीकलर की साड़ियां सबसे बेस्ट होती हैं. अगर आप भी ब्राइट और वाइब्रेंड लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ियां ले सकती हैं. ये आपको एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक देंगी. इन फैंसी साड़ियों से आप अपने Fashion गेम को अपग्रेड कर सकती हैं. और भीड़ में सबसे अलग नजर आ सकती हैं. तो आइए देखते हैं मल्टीकलर साड़ियों के कुछ बेस्ट कलेक्शन को.
Ramadan 2025 Fashion शाही और क्लासी लुक के लिए है “हाउस ऑफ पटौदी” का सूट कलेक्शन
इस Holi Fashion Trends 2025 में अपने लुक को बनाएं और भी खास
होली में जहां सुबह का समय रंग और पानी में मस्ती करते हुए बीतता है. वहीं, शाम में गुलाल खेलने का रिवाज है. होली मिलन समारोह में अगर आप पूरे दिन फेस्टिव वाइब को बरकरार रखना चाहती हैं, तो मल्टीकलर की साड़ियां ले सकती हैं. ये आपको ईजी स्टाइलिंग और ट्रेडिशनल गेटअप ऑप्शन देंगी. कंफर्टेबल स्टाइलिंग के लिए खासतौर पर कॉटन की साड़ी चुनें. ये लाइटवेट और ब्रिदेबल होती हैं, जिससे आपको होली खेलने में परेशानी नहीं होगी. एलिगेंट लुक पाने के लिए यहां हमने Holi Fashion 2025 में 5 खूबसूरत मल्टीकलर कॉटन साड़ियों की एक खास लिस्ट तैयार की है.
1. ऑरेंज और ब्लू स्ट्राइप्ड कॉटन साड़ी
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/mNRPerwhep5icacUgZUg.jpg)
इस लिस्ट की पहली साड़ी है ऑरेंज और ब्लू की यह खूबसूरत साड़ी, जो आपको एक कलरफुल वाइब और एलिगेंट लुक देती है. कॉटन की इस साड़ी में ब्लू और ऑरेंज की स्ट्राइप्स है. पल्लू पर ट्रेडिशनल एथनिक मोटिफ्स बना है. गोल्डन बॉर्डर इस साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं. आप लाइटवेट स्टाइलिंग पसंद करती हैं, तो यह Holi Outfit Ideas आपके लिए बेस्ट है. इस साड़ी को आप व्हाइट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं ताकि साड़ी का रंग और भी उभरकर आए.
2. पर्पल और ब्लू प्रिंटेड कॉटन साड़ी
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/1YnBFS0V7QvVxH7FgPqF.jpg)
अगर आप कुछ यूनिक लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो पर्पल और टरक्वॉइज ब्लू कलर की यह प्रिंटेड साड़ी ले सकती हैं. इस साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा है. साड़ी में ट्यरक्वॉइज ब्लू कलर का बेस है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट्स डिजाइन बना है. बॉर्डर डीप पर्पल कलर का है. इसमें मॉडर्न लुक पाने के लिए इस साड़ी को आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं. इससे आपका Holi Fashion 2025 लुक एन्हेंस होगा. कॉटन की इस साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करें.
3. मल्टीकलर लहरिया प्योर कोटा कॉटन साड़ी
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/ezalJNAAnIUhZWpJcnJX.jpg)
लहरिया साड़ी का ट्रेंड खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. इस डिजाइन का सूट, टॉप, टी शर्ट सब बिक रहा है. अगर आप ऐसी साड़ी लेना चाहती हैं, तो पिंक ऑरेंज व्हाइट कलर की यह साड़ी ले सकती हैं. हल्का और ब्रिदेबल फैब्रिक इस Holi Outfit Ideas के लिए एक कम्फर्टेबल चॉइस है.आप राजस्थानी टच चाहती हैं, तो यह लहरिया प्रिंट वाली प्योर कोटा कॉटन साड़ी ले सकती हैं. इसमें ऑरेंज, पिंक और रेड का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है. और इसके ऊपर व्हाइट लहरिया स्ट्राइप्स है, जो इस साड़ी को और भी खास बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: Holi Fashion 2025 खूबसूरती में लाना चाहते हैं निखार, इन Matte Lipstick Shades से मिल सकता है फायदा
4. ब्लू और पिंक बाघ प्रिंटेड मल्टीकलर कॉटन साड़ी
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/g7Q9u9KWerrwQZzaKJAU.jpg)
लाइटवेट डिजाइन की इस साड़ी की खास बात यह है कि इसे Holi Fashion Trends 2025 के अलावा डेली वियर में भी पहना जा सकता है. इस साड़ी का बेस डार्क ब्लू है, जिसमें पिंक और व्हाइट के खूबसूरत डिजाइन्स बने हैं. इसकी बॉर्डर भी पिंक और ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में है. इसे आप ब्लैक या व्हाइट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं ताकि बाघ प्रिंट और भी उभरकर नजर आए.
5. प्योर कॉटन मल्टीकलर बॉर्डर साड़ी
/newsnation/media/media_files/2025/03/11/yC96mpk0cbNnkJpRjUwP.jpg)
आप कुछ सिंपल लेकिन क्लासी पहनना चाहती हैं, तो प्योर कॉटन की यह साड़ी ले सकती हैं. वैसे भी, व्हाइट कलर होली में सभी का फेवरेट होता है. Holi Fashion 2025 में अगर आप ऐसा ही लुक क्रिएट करने की सोच रही हैं, तो मल्टीकलर बॉर्डर वाली यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इसका बेस व्हाइट है, जिसमें रंग-बिरंगे पोल्का डॉट्स दिए गए हैं. लेकिन इसका सबसे खास हिस्सा है मल्टीकलर बॉर्डर, जो इस साड़ी को और भी अट्रैक्टिव बनाता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।