Holi Fashion 2025: खूबसूरती में लाना चाहते हैं निखार, इन Matte Lipstick Shades से मिल सकता है फायदा

Holi Fashion 2025: होली के लिए लॉन्ग लास्टिंग, ट्रांसफर प्रूफ और वाइब्रेंट लिपस्टिक्स सबसे सही रहती हैं. स्मज प्रूफ और लॉन्ग वियरिंग के लिए अगर आप कोई अच्छी सी लिपस्टिक ढूंढ रही हैं, तो ये कलेक्शन आपके लिए है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025: होली आने वाली है और इस रंगों के त्योहार में अगर सिंपल और बोरिंग दिखें, तो त्योहार का सारा मजा किरकिरा हो सकता है. व्हाइट आउटफिट में अपने सिंपल लुक को अपलिफ्ट करने के लिए आप पॉप अप शेड्स की लिपस्टिक लगा सकती हैं. रेड, मरून और पिंक कलर की लिपस्टिक आपको इंस्टेंट ब्राइट और वाइब्रेंट लुक देंगी. मार्केट में ढेर सारे लिपस्टिक मौजूद हैं. ऐसे में अपने लिए सही लिपस्टिक चुनने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए यहां हम Fashion ट्रेंड में चल रहे लिपस्टिक शेड्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisment

ड्राई और फ्रिजी बालों से पाना है छुटकारा? ये Hair Mask For Frizzy Hair जड़ों में जाकर देंगे नरिशमेंट और पोषण

Holi Fashion 2025 में ये मैट लिपस्टिक शेड्स देंगे आपकी खूबसूरती को नया रंग

टॉप ब्रांड के ये लिपस्टिक शेड्स होली में लगाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. इन्हें लगाने से आपको तुरंत ग्लैम लुक मिलेगा. इनकी खास बात यह है कि ये लॉन्ग-लास्टिंग हैं और शानदार कलर पेऑफ देते हैं. मिंत्रा से आप इन्हें बजट फ्रेंडली दाम में ले सकती हैं. ग्लॉसी फिनिश से लेकर मैट फिनिश तक, यहां आपको हर तरह की लिपस्टिक मिल जाएंगी. होली पर आपके फेस्टिव लुक को खूबसूरत बनाने के लिए यहां हम कुछ बेहतरीन Matte Lipstick Shades के बारे में बता रहे हैं, जो केवल ₹149 की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं. तो चलिए, देखते हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन्स कौन-कौन से हैं.

1. Glam21 Jelly Pop फ्रूटी जेल लिपस्टिक

Glam21 Jelly Pop

आपको नेचुरल और हाइड्रेटिंग फिनिश पसंद है, तो यह फ्रूटी जेल लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसकी सॉफ्ट, ग्लॉसी लुक और हल्का सा कलर लिप्स को हेल्दी और फ्रेश रखता है. लाइटवेट फॉर्मूला होने की वजह से होंठों को अच्छी कवरेज मिलती है. इसका वॉटरमेलन-इंस्पायर्ड शेड आपके होठों को नेचुरल ग्लो देता है. एलगिंट लुक पाने के लिए इसे आप अपने Holi Fashion Trends के कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. इसे लगाने से आपको ग्लॉसी टिंटेड लिप्स मिलेगा. साथ ही इसकी मीठी खुशबू आपको हमेशा एक फ्रेश फील देगी. 

2. Blue Heaven पाउडर मैट लिपस्टिक

Blue Heaven

अगर आप बोल्ड और कॉन्फिडें लुक की फैन हैं, तो वॉयलेट कलर की यह लिपस्टिक ले सकती हैं. ब्लू हेवन के इस ड्रीमी वॉयलेट शेड लिपस्टिक में आपको स्मार्ट और स्टाइलिश लुक मिलेगा. पाउडर मैट टेक्सचर इस लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाता है और होठों को ड्राई नहीं होने देता. इस Matte Lipstick Shades में मौजूद जोजोबा ऑयल और विटामिन E आपके लिप्स को पोषण देते हैं, जिससे होली के बाद भी आपके होंठ सॉफ्ट बने रहेंगे. यह स्मज प्रूफ लिपस्टिक है. खाना खाते समय खराब नहीं होगा और न ही ट्रांसफर होगा. इसकी फिनिशिंग सॉफ्ट मैट है. 

3. MARS Plush वेलवेट मैट लिपस्टिक

 MARS Plush

इंटेंस कलर और क्रीमी टेक्सचर पसंद करने वालों के लिए मार्स का यह प्लश वेलवेट मैट लिपस्टिक परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आपको हाई कवरेज के साथ स्मूद वेल्वेटी टेक्सचर मिलेगा. इसका हाई पिग्मेंटेड फॉर्मूला केवल एक स्वाइप में गहरा रंग देता है. यह लिपस्टिक स्मूदली अप्लाई होती है. नॉन-ड्राइंग होने की वजह से इसे आप अपने Holi Fashion Trends में शामिल कर सकते हैं, जिससे पूरे दिन आपका ग्लैम लुक निखरा रहे. होली के लिए रेड, पिंक या न्यूड शेड चुनें. इससे आप पूरे दिन ग्लैमरस दिखेंगी. 

यह भी पढ़ें: Myntra Birthday Blast ₹800 से कम में DressBerry की स्टाइलिश ज्वेलरी से पाएं परफेक्ट लुक

4. SUGAR POP मैट लिपस्टिक

SUGAR POP

आप होली पर भी सॉफिस्टिकेटेड और नेचुरल लुक चाहती हैं, तो शुगर पॉप का टॉप शेड लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इसमें विटामिन E मौजूद है, जो होठों को मॉइस्चराइज करता है. साटिन मैट फिनिश होने की वजह से यह होंठों पर बिल्कुल हल्का लगेगा. इस लिपस्टिक को लगाने से आपको लॉन्ग लास्टिंग स्टे और और स्मज प्रूफ इफेक्ट मिलता है. अगर आपको Holi Fashion 2025 में ब्राइट कलर्स से बचना है और क्लासिक न्यूड शेड लगाना है, तो यह लिपस्टिक परफेक्ट ऑप्शन है. इसे सभी स्किन टोन वाले लगा सकते हैं. इस लिपस्टिक को पैराबेन फ्री और क्रुएल्टी फ्री तरीके से तैयार किया गया है. 

5. Swiss Beauty Pure सॉल्टी पिंक लिपस्टिक

Swiss Beauty Pure

इस होली के मौके पर क्या आप हाई शाइन और ग्लॉसी लुक कैरी करने की सोच रही हैं? तो स्विस ब्यूटी की यह सॉल्टी पिंक लिपस्टिक लीजिए.ऑलिव ऑयल और विटामिन E से भरपूर यह लिपस्टिक लिप्स को हाइड्रेट करती है और होठों को सॉफ्ट बनाए रखती है. इसका लस्टर फिनिश आपको फेस्टिव रेडी बनाता है. चाहे आप होली पार्टी में जा रही हों या फिर दोस्तों के साथ कॉफी डेट पर. हर ऑकेजन के लिए इस Matte Lipstick Shades में आपको ब्राइट और वाइब्रेंट कलर मिलेगा. इसका मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग फॉर्मूला स्मूद एप्लिकेशन देता है. 

6. FACES CANADA Comfy मैट लिक्विड लिपस्टिक

FACES CANADA Comfy

आपको मैट लिक्विड लिपस्टिक पसंद है, तो फेसेस कनाडा का यह शेड आपको जरूर पसंद आएगा. यह शेड 10 घंटे तक टिकता है, नॉन-ट्रांसफर है और फेड भी नहीं होता. इसमें बादाम तेल और विटामिन E मौजूद हैं, जिससे लिप्स पूरे दिन हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बने रहते हैं. इसका ‘Roses For You 26’ शेड एक खूबसूरत डीप पिंक टोन देता है, जो हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है. स्मज प्रूफ और ट्रांसफर प्रूफ एप्लिकेशन के लिए आप इसे ले सकती हैं. यह लिपस्टिक पूरी तरह से पैराबेन और एल्कोहल फ्री है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Matte Lipstick Shades Holi Fashion Trends फैशन न्यूज fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Holi Fashion 2025
      
Advertisment