होली में भांग नहीं आपके Holi Fashion 2025 लुक का छाएगा नशा, पहनें ये ट्रेंडी आउटफिट्स

Holi Fashion 2025: होली पर पहनने के लिए अगर आप कुछ स्टाइलिश डिजाइन की आउटफिट्स ढूंढ रही हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपके फैशन गेम को अपग्रेड कर सकते हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025: होली का त्योहार आ गया है, और जैसे-जैसे 14 मार्च 2025 नजदीक आ रही है, हर जगह उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है. रंग, संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट मिठाइयों से भरा यह पर्व पूरे देश में खुशियों और भाईचारे के साथ मनाया जाता है. फिर चाहे आप मथुरा की रंगभरी होली मनाने जा रही हों या फिर वृंदावन की मशहूर होली खेलने. आपके Fashion में कोई कमी न हो, इसके लिए यहां हम कुछ ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं. इन ट्रेंडी होली आउटफिट्स को आप अपने कलेक्शन में शामिल कर फैशनेबल दिख सकती हैं. 

Advertisment

International Women's Day 2025 कैजुअल-फॉर्मल और पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट हाई हील्स ऑप्शन, जो आपको देंगे ग्लैम लुक

Holi Fashion 2025: इन फैंसी एथनिक आउटफिट्स के साथ इस बार का जश्न रहेगा खास 

होली का त्यौहार हर साल लोगों के दिलों में नई उमंग और जोश भरता है. 2025 में भी यह त्योहार बेहद खास होने वाला है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन, हर उम्र के लोग रंगों की बौछार और मिठाइयों की मिठास में खो जाएंगे. इस होली अगर आप भी कुछ स्पेशल लोगों के साथ रंग खेलने वाली हैं, तो सिंपल आउटफिट्स से हटकर ट्रेंडी एथनिक Holi Outfit Ideas ट्राय कर सकती हैं. इन कपड़ों में आपको सबसे अलग लुक मिलेगा और सबका ध्यान केवल आप पर होगा. लिस्ट में हमने अनारकली कुर्ता, टाई एंड डाई कुर्ती, फ्लेयर स्कर्ट और क्रॉप टॉप जैसे आउटफिट्स को शामिल किया है. 

1. Sangria अनारकली कुर्ता

 Sangria अनारकली कुर्ता

होली का मजा तभी है जब आप सही कपड़े पहनें. त्योहार के लिए खास ड्रेसिंग स्टाइल होती है जो ट्रेडिशनल और कंफर्टेबल दोनों होनी चाहिए. इसलिए आपके परफेक्ट एथनिक फैशन लुक के लिए इस लिस्ट में हमने अनारकली कुर्ता को शामिल किया है. व्हाइट कलर का कुर्ता होली में सभी का फेवरेट होता है. इसे आप कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. कलरफुल दुपट्टे के साथ इसे पेयर करने से Holi Fashion Trends का लुक एन्हेंस होता है. कॉटन अनारकली कुर्ता को अगर आप चूड़ीदार के साथ पेयर करती हैं, तो इससे आपको ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक मिल सकता है. साथ ही इसमें कम्फर्ट भी मिलेगा.

2. Amrutam Fab टाई डाई कुर्ती

Amrutam Fab टाई डाई कुर्ती

होली के मौके पर टाई डाई कुर्ती की बात ही अलग होती है. यह आपको एक क्लासी और वाइब्रेंट लुक देती है. कलरफुल लुक के लिए आप इसे कैरी कर सकती हैं. पानी वाली होली खेलने के लिए हमेशा जॉर्जेट कपड़े की कुर्ती चुनें. ये आपको फ्लोई टच देने के साथ ईजी स्टाइलिंग ऑप्शन भी देंगी. जॉर्जेट की टाई डाई कुर्ती पहले से ही रंगों से भरी होती है, तो अगर आपको रंगों से बचना है, तो यह Holi Outfit Ideas परफेक्ट चॉइस है. जॉर्जेट फैब्रिक हल्का और जल्दी सूखने वाला होता है. इसलिए यह होली के लिए और भी उपयुक्त है. हमेशा गुलाबी, नारंगी, या पीले जैसे ब्राइट कलर्स के कपड़े चुनें जो होली की थीम से मैच करे. 

3. DAEVISH फ्लेयर स्कर्ट और क्रॉप टॉप 

DAEVISH फ्लेयर स्कर्ट और क्रॉप टॉप 

इस बार की होली अगर आप दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं, तो एथनिक आउटफिट्स से हटकर कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राय कर सकती हैं. ये आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देंगे. ईजी स्टाइलिंग के लिए भी ये बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. इस Holi Fashion Trends में खासतौर पर कॉटन या फिर जॉर्जेट फैब्रिक के कपड़े चुनें. इससे आपको होली खेलते समय परेशानी नहीं होगी. इंडो वेस्टर्न में आप फ्लेयर स्कर्ट और क्रॉप टॉप ट्राय कर सकती हैं. ये फ्लैट सैंडल्स और फुटवियर के साथ परपेक्टली मैच होती हैं और कूल लुक भी देती हैं. 

यह भी पढ़ें: बेहद क्लासिक और एलिगेंट डिजाइन वाले हैं स्टर्लिंग सिल्वर के ये Giva Jewellery Sets! मिलेगी 6 महीने की वारंटी

4. ONLY बेसिक जंपसूट

ONLY बेसिक जंपसूट

स्वीट एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो ऑनली ब्रांड का ब्राइट रोज कलर का यह जंपसूट ट्राय कर सकती हैं. इसमें आपको बेहद प्यारा लुक मिलेगा और आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकेंगी. क्योंकि यह स्लीवलेस जंपसूट है, इसलिए अपनी पूरी बॉडी पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. वरना आपको टैनिंग हो सकती है. यह रेगुलर फिटिंग स्टाइल का जंपसूट है. इसमें जिपर क्लोजर है, जिससे यह आसानी से बंद हो जाता है. Holi Fashion 2025 लुक के लिए इसे पॉलिएस्टर ब्लेंड मटेरियल से तैयार किया गया है. इसमें एक्स्ट्रा स्मॉल से एक्स्ट्रा लार्ज तक का साइज ऑप्शन है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Holi Fashion Trends Holi Outfit Ideas फैशन न्यूज fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Holi Fashion 2025
      
Advertisment