Natural Holi Colors: होली पर नेचुरल रंग बनाने के लिए घर पर अपनाएं ये आसान तरीका, नहीं होगी स्किन डैमेज

Natural Holi Colors: होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इस बार होली के मौके पर आप घर पर नेचुरल रंग तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Natural Holi Colors: होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इस बार होली के मौके पर आप घर पर नेचुरल रंग तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोोो

Natural Holi Colors

Natural Holi Colors: रंगों का त्योहार होली देशभर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे के ऊपर रंग डालते हैं, गुलाल उड़ाते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाकर खाते हैं. होली का दिन खुशियों और सौहार्द का प्रतीक होता है. इस दिन बच्चों और युवाओं में रंगों से होली खेलने का एक अलग ही उत्साह देखा जाता है. होली पर ज्यादातर लोग केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल करते हैं. जो त्वचा और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए नेचुरल रंगों से ही होली खेलनी चाहिए. आइए इस लेख में जानते हैं कि घर पर होली के लिए नेचुरल रंग कैसे बनाएं...

Advertisment

चुकंदर से नेचुरल रंग बनाएं

होली पर नेचुरल रंग बनाने के लिए चुकंदर का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए चुकंदर को पानी से साफ करके उसे छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लें और कद्दूकस कर लें, फिर चुकंदर के रस को निकालें और उसे सूती कपड़े में लपेटकर धूप में सुखा लें. सही तरीके से सूख जाने के बाद इसे पीसकर बारीक पाउडर बना लें, जो होली पर खेलने के लिए एक नेचुरल लाल रंग के रूप में तैयार हो जाएगा.

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट

हल्दी से नेचुरल रंग बनाएं

हल्दी का रंग पीला ही होता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. ऐसे में होली के मौके पर आप पीले रंग के लिए हल्दी का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए हल्दी लें और इसे मिक्सी में अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें.

गुलाब के पंखुड़ियां से नेचुरल रंग बनाएं

होली पर नेचुरल रंग बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब के ताजे पंखुड़ियों को अच्छे से साफ पानी धोकर सुखाएं. फिर पंखुड़ियों को मिक्सी में बारीक पीसकर पाउडर बना लें. फिर इस गुलाबी पाउडर का इस्तेमाल आप होली खेलने के दौरान कर सकते हैं.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Fashion News fashion news in hindi holi holi skin care tips holi skin care Holi 2025 Post Holi Skin Care Tips Fashion News 2025
      
Advertisment