Pre-Party Grooming Guide: पार्टी में जाने से पहले अपनाएं ये 7 ग्रूमिंग टिप्स, मिलेगी तारीफ

Pre-Party Grooming Guide: पार्टी में दिखना चाहते हैंं सबसे स्टाइलिश ? लेकिन आपके मन में यह सवाल उठता है कि कैसे दिखें और क्या करें? तो पार्टी में जाने से पहले इन बेहतरीन ग्रूमिंग टिप्स को अपनाएँ.

Pre-Party Grooming Guide: पार्टी में दिखना चाहते हैंं सबसे स्टाइलिश ? लेकिन आपके मन में यह सवाल उठता है कि कैसे दिखें और क्या करें? तो पार्टी में जाने से पहले इन बेहतरीन ग्रूमिंग टिप्स को अपनाएँ.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Pre-Party Grooming Guide

Photograph: (Social Media)

Pre-Party Grooming Guide : पार्टी का माहौल हो और आप सबसे अलग नजर न आएं तो खुद अच्छा महसूस नहीं होता.अगर आप चाहते हैं कि पार्टी में आपकी स्टाइल और ग्रूमिंग की चर्चा हो आप सबसे अलग दिखें तो सिर्फ अच्छे कपड़े पहनना ही काफी नहीं है. परफेक्ट लुक के लिए सही ग्रूमिंग बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं वो 7 आसान ग्रूमिंग और फैशन टिप्स, जिनसे आपका लुक और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ जाएंगे.

Advertisment

1. चेहरे की सही केयर है सबसे जरूरी

ग्लोइंग और फ्रेश स्किन पाने के लिए पार्टी से पहले अपना फेस अच्छे से क्लीन करें. फेसवॉश से चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर लगाएं और चाहें तो हल्का-सा सीरम भी अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपका फेस नैचुरली फ्रेश और हेल्दी दिखेगा.

2. हेयर स्टाइल पर दें खास ध्यान

अगर बाल बिखरे हुए होंगे तो पूरी लुक ही खराब हो सकती है. इसलिए पार्टी से पहले बालों को अच्छे से सेट करें. हेयरकट का सही समय नहीं मिला तो  हेयर जेल या वैक्स का इस्तेमाल करके बालों को स्टाइलिश लुक दें.

3. परफ्यूम चुनते वक्त न करें गलती

अच्छी खुशबू आपके लुक को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना सकती है. हल्का लेकिन लॉन्ग-लास्टिंग परफ्यूम या डियोड्रेंट चुनें, ताकि पूरी पार्टी में आप फ्रेश और कॉन्फिडेंट महसूस करें.

4. शेविंग और दाढ़ी की सही ग्रूमिंग करें

अगर आप क्लीन शेव लुक पसंद करते हैं, तो पार्टी से पहले शेव कर लें. और अगर दाढ़ी रखते हैं, तो उसे सही तरीके से ट्रिम करें और शेविंग के बाद आफ्टरशेव लगाना न भूलें.

5. हाथ और पैरों की सफाई भी है जरूरी

सिर्फ चेहरा और बाल ही नहीं, बल्कि हाथ और पैरों की सफाई भी जरूरी है. अपने नाखून काटकर उन्हें सही शेप दें और हैंड क्रीम या लोशन लगाएं, ताकि हाथ खूबसूरत और सॉफ्ट दिखें.

6. आउटफिट हो परफेक्ट और कम्फर्टेबल

पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान आपके आउटफिट पर जाता है. इसलिए ऐसा ड्रेस पहनें जो ट्रेंडी हो और आपको सूट करे. ध्यान रखें कि बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े न पहनें, क्योंकि इससे आपकी स्टाइल खराब हो सकती है.

7. कॉन्फिडेंस और स्माइल से बढ़ाएं अपनी पर्सनालिटी

कोई भी स्टाइल तभी अच्छा लगता है जब आप कॉन्फिडेंट फील करें. इसलिए खुद को ग्रूम करने के बाद, अपनी बॉडी लैंग्वेज और स्माइल का खास ध्यान रखें. क्योंकि एक प्यारी सी मुस्कान ही आपको सबसे अलग बना सकती है. ये छोटे-छोटे लेकिन असरदार टिप्स अपनाइए और पार्टी में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले सीख लें ये ट्रेंडी आई मेकअप हैक्स, आंखें दिखेंगी बड़ी और खूबसूरत

 

Fashion News Fashion tips fashion tips for men fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Pre-Party Grooming Guide
      
Advertisment