Fashion Tips: शादी या किसी फंक्शन में ट्राई करें नायरा कट कुर्ती, इम्प्रेसिव दिखेगा आपका लुक

Fashion Tips: कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है जिसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस भी कैरी करती हैं. ऐसे में हम आपको इस लेख में कुछ लेटेस्ट कुर्तियों के बारे में बताएंगे. जिन्हें पहनकर आप किसी भी फंक्शन में खूबसूरत दिख सकती हैं.

Fashion Tips: कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है जिसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस भी कैरी करती हैं. ऐसे में हम आपको इस लेख में कुछ लेटेस्ट कुर्तियों के बारे में बताएंगे. जिन्हें पहनकर आप किसी भी फंक्शन में खूबसूरत दिख सकती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Fashion Tips

Fashion Tips: नायरा कट कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है जिसकी दीवानी न सिर्फ आम लड़कियां हैं बल्कि आलिया भट्ट और कियारा भी हैं. जब इन कुर्तियों ने बॉलिवुड दुनिया में सबको दीवाना बना रखा है तो फिर किस बात का आपको है इंतजार, हम आपको इस लेख में नायरा कट कुर्ती के लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में बताएंगे. जिन्हें पहनकर आप किसी भी फंक्शन में चार चांद लगा सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

सिद्धिदाता नायरा कट कुर्ती

Advertisment

ए-लाइन स्टाइल वाली सिद्धिदाता नायरा कट कुर्ती में बोट नेक स्टाइल है, जो इसके लुक को और भी यूनिक बनाता है. यह कुर्ती डिज़ाइन फ्लोरल प्रिंट के साथ आती है. जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार की गई इस कुर्ती को हर मौसम में कैरी किया जा सकता है. सिद्धिदत्त नायरा कट कुर्ती प्रिंटेड स्टाइल पैटर्न में अमेजन पर बहुत ही कम रेट पर उपलब्ध है. इसमें फुल स्लीव्स हैं और यह कई साइज़ में उपलब्ध है. यह फ्लोर लेंथ है आप इस कुर्ती को 500-1000 रुपए में खरीद सकते हैं. नायरा कट कुर्ती को पहनकर आप किसी भी फंक्शन में खूबसूरत लग सकती हैं.

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट

अमायरा नायरा कट कुर्ती पैंट दुपट्टा सेट के साथ

अमायरा नायरा कट कुर्ती एक सिंपल क्लासी लुक देती है जो दुपट्टे और पैंट सेट के साथ आती है. आपको सिर्फ एक कुर्ती के बजट में पूरा सूट मिल जाएगा. यह नायरा कट कुर्ती डिज़ाइन कढ़ाई डिज़ाइन के साथ पेश की गई है, जो काफी हल्की है.  इसमें रॉयन के फैब्रिक का इस्तेमाल किया है. गोल नेक स्टाइल वाली यह कुर्ती फ्लैट फुटवियर के साथ पहनने पर और भी खूबसूरत लगती है. अमायरा नायरा कट कुर्तियां को आप 800-100 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं. इस कुर्ती को पहनकर आप शादी या किसी फंक्शन में चार चांद लगा सकती हैं.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Kurti Designs Fashion News Naira cut kurti latest Fashion News in hindi Kurti Design Fashion News 2025 Kurti For Women fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Alia Cut Kurti Boat Neck Kurti
Advertisment