/newsnation/media/media_files/2025/02/23/3bQP3UONYMX4hMyp9TEG.jpg)
Fashion Tips
Fashion Tips: क्या आप हर मौके पर स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखना चाहते हैं? तो सिर्फ ट्रेंड्स को फॉलो करना काफी नहीं. एक परफेक्ट वॉर्डरोब में कुछ क्लासिक और एवरग्रीन आउटफिट्स होने चाहिए, जो कभी भी फैशन से बाहर न हों और हर समय परफेक्ट लगें. आज हम आपको 10 ऐसे वॉर्डरोब मस्ट-हैव्स Fashion के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपने कलेक्शन में शामिल करके आप हर दिन स्टाइलिश दिख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन जरूरी फैशन आइटम्स के बारे में, जो हर किसी की अलमारी में होने चाहिए.
लड़कियां High Heels पहनते समय अपनाएं ये टिप्स, दिखेंगी स्टाइलिश नहीं होगा पैरों में दर्द
Fashion Tips: हमेशा दिखें क्लासी और कॉन्फिडेंट
क्या आपके वॉर्डरोब में ढेर सारे कपड़े हैं? और फिर भी कहीं बाहर जाने से पहले आप कहते हैं "मेरे पास तो कपड़े ही नहीं हैं." ऐसा तब होता है जब आपको स्टाइलिंग का आइडिया न हो. अगर हमें स्टाइलिंग का सही आइडिया हो, तो हम लिमिटेड कपड़ों के साथ ही कई तरीके से खुद को तैयार कर सकते हैं. उदाहरण के लिए व्हाइट शर्ट. व्हाइट शर्ट एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें फॉर्मल, कैजुअल दोनों वियर में शामिल किया जा सकता हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही Wardrobe Must Haves के बारे में बता रहे हैं, जो आपको वर्सेटाइल स्टाइलिंग दे सकते हैं.
1. वेल-फिटेड व्हाइट शर्ट
व्हाइट शर्ट किसी भी लुक को क्लासी बना देती है. इसे ऑफिस, कैजुअल आउटिंग या पार्टी में स्टाइल करना बेहद आसान होता है. कैजुअल लुक के लिए इसे आप ब्लू जींस और स्नीकर्स के साथ पेयर कर सकते हैं. वहीं, अगर आपको फॉर्मल स्टाइल चाहिए, तो इस Wardrobe Essentials को ब्लेजर और ट्राउजर्स के साथ पेयर करें. लॉन्ग स्कर्ट या प्लाजो के साथ इसमें लड़कियों को ट्रेडिशनल ट्विस्ट मिलेगा.
2. क्लासिक ब्लू डेनिम जींस
ब्लू डेनिम एक ऐसा पीस है जो हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है और हर तरह के टॉप्स और शर्ट्स के साथ मैच हो जाता है. लड़कियां इसमें कैजुअल लुक पाने के लिए इसे टैंक टॉप और जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. फॉर्मल शर्ट और हील्स के साथ ये Wardrobe Must Haves आपको सेमी-फॉर्मल लुक देंगे. ट्रेडिशनल टच के लिए लड़कियां इसे कुर्ता और जूतियों के साथ पेयर करें.
3. ब्लैक ब्लेजर
ब्लैक ब्लेजर वॉर्डरोब में होना किसी जादू से कम नहीं है. यह सिंपल आउटफिट को भी एलिगेंट बना सकता है. लड़के इसे जींस और टी-शर्ट के साथ कैरी करेंगे, तो उन्हें स्मार्ट कैजुअल लुक मिलेगा. लड़कियां इसे ड्रेस के ऊपर पहनकर पार्टी लुक पा सकती हैं. ऑफिस मीटिंग के लिए इस Wardrobe Essentials को लड़के और लड़कियां दोनों ट्राउजर्स और फॉर्मल शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Date Night Outfit Inspiration सिज़लिंग डेट नाइट ड्रेस आपके पार्टनर को बनाएंगी दीवाना! मिलेगा ग्लैमरस अंदाज
4. बेसिक ब्लैक ड्रेस
Little Black Dress (LBD) को फैशन की दुनिया में "स्टाइल स्टेटमेंट" माना जाता है. यह आपको मिनिमल लेकिन ग्लैमरस लुक देता है. पार्टी लुक के लिए लड़कियां इस तरह के आउटफिट को रेड लिपस्टिक और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ब्लेजर और बूट्स के साथ इस आउटफिट में लड़के और लड़कियों दोनो को विंटर स्टाइल मिलेगा. स्नीकर्स और डेनिम जैकेट के साथ इसे पेयर कर आप कैजुअल वाइब पा सकते हैं.
5. एथनिक कुर्ता
एक सिंपल लेकिन ग्रेसफुल कुर्ता हर लड़की और लड़के की वॉर्डरोब में होना चाहिए. इसे आप ऑफिस, कॉलेज, या किसी छोटे फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकते हैं. जींस या लेगिंग्स के साथ यह Fashion Tips कैजुअल स्टाइल क्रिएट करता है. पलाजो और जूतियों के साथ इसमें आपको एथनिक लुक मिलेगा. फ्यूजन फैशन के लिए आप कुर्ता को जैकेट और बूट्स के साथ पेयर कर सकते हैं.
6. वेल-फिटेड ट्राउजर्स या पलाजो
कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस चाहिए? तो अपनी वॉर्डरोब में एक अच्छी क्वालिटी के ट्राउजर्स या पलाजो जरूर रखें. व्हाइट शर्ट और बेल्ट के साथ इसे पेयर कर आप ऑफिस लुक पा सकते हैं. वहीं, लड़कियों को इसमें क्रॉप टॉप और श्रग के साथ पार्टी वाइब मिलता है. लॉन्ग कुर्ती के साथ वेल-फिटेड ट्राउजर्स या पलाजो को पेयर कर आप ट्रेडिशनल स्टाइल पा सकती हैं.
7. स्टेटमेंट ज्वेलरी
अगर आपको अपने सिंपल आउटफिट को एक्स्ट्रा ग्लैम देना है, तो स्टेटमेंट ज्वेलरी का होना जरूरी है. जैसे प्लेन कुर्ता या साड़ी के साथ झुमके बहुत अच्छे लगते हैं. ब्लैक ड्रेस के साथ बोल्ड नेकलेस कैरी किया जा सकता है. टी-शर्ट और जैकेट के साथ चंकी रिंग्स स्टाइल कर सकती हैं.
8. वर्सेटाइल फुटवियर
फुटवियर किसी भी लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच देते हैं. इसलिए आपके पास तीन तरह के फुटवियर जरूर होने चाहिए: व्हाइट स्नीकर्स, ब्लॉक हील्स और एथनिक जूती. व्हाइट स्नीकर्स कैजुअल और ट्रेंडी लुक क्रिएट करते हैं. ब्लॉक हील्स पार्टी और फॉर्मल लुक के लिए सही होता है. ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ एथनिक जूती अच्छी लगती हैं.
9. स्ट्रक्चर्ड हैंडबैग
एक अच्छा हैंडबैग न केवल आपके लुक को एलीगेंट बनाता है बल्कि आपकी जरूरत की चीजों को कैरी करने में भी मदद करता है. ब्लैक या न्यूट्रल कलर का बैग हर आउटफिट के साथ जाता है. मिनी बैग्स ट्रेंडी और फंकी लुक के लिए परफेक्ट हैं. बड़े टोट बैग्स वर्किंग प्रोफेशनल्स कैरी कर सकती हैं.
10. विंटर एसेंशियल: क्लासिक ट्रेंच कोट या स्वेटर
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए एक अच्छा ट्रेंच कोट, कार्डिगन या स्वेटर सबके पास होना चाहिए. आप इन्हें जींस और बूट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इससे आपको क्लासी विंटर लुक मिलेगा. लॉन्ग स्कर्ट और स्वेटर के साथ इन्हें स्टाइल करने से कूल लुक मिलता है. इंडियन टच के लिए आप इन्हें ट्रेडिशनल शॉल या स्टोल के साथ पेयर कर सकती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।