Fashion Tips: ये 6 जरूरी एक्सेसरीज आपके सिंपल लुक को भी बना सकती हैं खास

Fashion Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए हर बार महंगे कपड़े खरीदना जरूरी नहीं, बल्कि सही एक्सेसरीज आपके लुक को अपग्रेड कर सकती हैं. अगर आप बिना ज्यादा मेहनत के फैशनेबल दिखना चाहते हैं, तो ये 5 एक्सेसरीज आपकी मदद करेंगी.

Fashion Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए हर बार महंगे कपड़े खरीदना जरूरी नहीं, बल्कि सही एक्सेसरीज आपके लुक को अपग्रेड कर सकती हैं. अगर आप बिना ज्यादा मेहनत के फैशनेबल दिखना चाहते हैं, तो ये 5 एक्सेसरीज आपकी मदद करेंगी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Fashion Tips must have accessories for stylish look

Fashion Tips: बिना ज्यादा मेहनत के स्टाइलिश दिखना है? ये 5 एक्सेसरीज करेंगी मदद Photograph: (News Nation)

Fashion Tips: फैशन सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सही एक्सेसरीज आपके पूरे लुक को निखारने में मदद करती हैं. एक अच्छी घड़ी, ट्रेंडी बैग, स्टाइलिश जूते या परफेक्ट सनग्लास. ये सभी चीजें आपके स्टाइल को कंप्लीट करने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आप भी अपने लुक को स्मार्ट और क्लासी बनाना चाहते हैं, तो आपकी अलमारी में ये जरूरी एक्सेसरीज जरूर होनी चाहिए.

Advertisment

1. स्टाइलिश घड़ी

घड़ी सिर्फ टाइम देखने के लिए नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को डिफाइन करने के लिए भी होती है. क्लासिक लेदर वॉच ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है, जबकि मेटल स्ट्रैप वाली घड़ी पार्टी लुक को ग्लैमरस बना देती है.

2. ट्रेंडी सनग्लास

सनग्लासेस न सिर्फ आपकी आंखों को धूप से बचाते हैं, बल्कि आपके लुक को भी अपग्रेड कर देते हैं. अपने फेस शेप के हिसाब से सही फ्रेम चुनें और अपने स्टाइल को नया टच दें.

3. परफेक्ट बैग

एक अच्छा बैग न सिर्फ आपके जरूरी सामान को संभालता है, बल्कि आपके ओवरऑल लुक को भी इंप्रेसिव बनाता है. लड़कियों के लिए स्लिंग बैग, टोट बैग और क्लच बैग बेस्ट ऑप्शन हैं, वहीं लड़कों के लिए बैकपैक या लैपटॉप बैग परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं.

4. स्टाइलिश बेल्ट 

अगर आपको अपने आउटफिट में थोड़ा डिफरेंट टच चाहिए, तो बेल्ट से बेहतर कुछ नहीं. ब्लैक या ब्राउन लेदर बेल्ट हर किसी के पास होनी चाहिए, क्योंकि ये फॉर्मल और कैज़ुअल दोनों लुक्स में परफेक्ट लगती हैं.

5. मिनिमल ज्वेलरी 

छोटी-छोटी ज्वेलरी आपके स्टाइल को और खूबसूरत बना सकती हैं. महिलाओं के लिए हल्की चेन, स्टड इयररिंग्स और ब्रेसलेट हमेशा ट्रेंडी रहते हैं. वहीं, पुरुष भी स्टाइलिश चेन या लेदर ब्रेसलेट से अपने लुक को कूल बना सकते हैं.

6. परफेक्ट फुटवियर 

आपका लुक तभी पूरा लगता है, जब आपके जूते परफेक्ट हों. स्नीकर्स, बूट्स, फॉर्मल शूज या ट्रेडिशनल मोजड़ी – हर मौके के हिसाब से सही फुटवियर पहने और अपने स्टाइल को लेवल अप करें.

फैशन में एक्सेसरीज का बहुत बड़ा रोल होता है. एक अच्छी घड़ी, ट्रेंडी बैग, स्टाइलिश जूते या परफेक्ट बेल्ट. ये सभी चीजें आपको और भी स्टाइलिश बना सकती हैं. बस अपने पर्सनल स्टाइल और जरूरत के हिसाब से सही एक्सेसरीज चुनें और अपने लुक को नया ट्रेंडी टच दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की लिपस्टिक का कलर देखकर पहचानें उसकी पर्सनालिटी, हर रंग में छिपा है

 

 

 

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment