Fashion Tips: पुराने ब्लाउज को फेंकने से पहले जान लें ये सुपर हैक्स

Fashion Tips: अगर आपकी अलमारी में भी कई पुराने ब्लाउज पड़े हैं, तो इन नए तरीकों को अपनाकर आप पुराने ब्लाउज को नया और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Latest Backless Blouse Design: साल 2024 के लेटेस्ट बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन, देखते रहे जाएंगे लोग

Fashion Tips

Fashion Tips: अक्सर ऐसा होता है कि जैसे ही कोई नया फैशन आता है, अलमारी में रखे कपड़ों का चलन पीछे छूट जाता है. कई बार ऐसा हमारे शरीर में हो रहे बदलावों की वजह से होता है, या तो वो कपड़े टाइट हो जाते हैं या फिर ढीले. हम चाहकर भी उनका समय पर उपयोग नहीं कर पाते हैं. इसी तरह आपके अलमारी में भी कई पुराने ब्लाउज पड़े होंगे जिनका कुछ समय से इस्तेमाल नहीं हुआ होगा तो पुराने हो गए होंगे. ऐसे में अपने पुराने ब्लाउज को नए तरीके से आकर्षक और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस हैक्स को अपना सकती हैं...

Advertisment

पुराने ब्लाउज को ऐसे दें नया लुक

अगर आप भी पुराने ब्लाउज को नया लुक देना चाहती हैं, तो इसके लिए आप पुराने ब्लाउज में कई तरह के डिज़ाइन जुड़वा सकती हैं. आप ये डिज़ाइन ऑनलाइन भी बनवा सकती हैं, या फिर किसी अच्छे फैशन डिज़ाइनर से क्लासिक्स पर आधारित अपने ब्लाउज़ डिज़ाइन को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दिलवा सकती हैं. पुराने ब्लाउज में डिजाइन डलवाने के बाद आप इसे कंट्रास्ट साड़ी के साथ कैरी कर सकते हैं.

पुराने ब्लाउज पर लेस लगवाएं

आप अपने पुराने ब्लाउज को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने के लिए वर्क वाले लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं. ब्लाउज के स्लीव्स और पीछे की तरफ गोटा पट्टी लेस लगाकर पुराने ब्लाउज को दुबारा आकर्षक बना सकती हैं.

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट


ब्लाउज के लिए बनवाएं जैकेट

अगर आपके पास कोई पुराना स्लीवलेस ब्लाउज है और आप उसे सर्दियों के मौसम में पहनना सकती हैं तो आप उसके लिए कस्टमाइज्ड जैकेट ब्लाउज बनवा सकती हैं. इसके अलावा आप उसमें स्लीवलेस भी लगवा सकती हैं. आप इस ब्लाउज को शरारा, लहंगा और स्टाइल के साथ पहन सकती हैं.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

backless blouse design Fashion News latest Fashion News in hindi blouse blouse ki design Fashion News 2025 fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment