Fashion Tips: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है. इस मौके पर हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है. इस लिए शादी की तारीख तय होते ही लड़कियां अपने तैयारियों में लग जाती हैं. दुल्हों को अपने शादी के लुक की तैयारी में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन दुल्हनों को कई दिनों तक शापिंग करना पड़ता है. ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी को परफेक्ट बनाने के लिए बड़े चाव से लहंगा खरीदती है. ऐसे में अगर आप शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें...
लहंगे का कलर सही होना चाहिए
अपने शादी के लहंगे का रंग ट्रेंड के साथ-साथ अपने स्किन के टोन को ध्यान में रखते हुए खरीदें. अगर आपके लहंगे का रंग आपकी स्किन टोन के हिसाब से सही नहीं है, तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है. जैसे कि पेस्टल रंग हर स्किन टोन पर सूट नहीं करते, वैसे ही लाल रंग भी हर किसी पर सूट नहीं करता. ऐसे में लहंगे की खरीदारी करते समय इन चीजों का ख्याल रखें.
लहंगे के वर्क की गुणवत्ता देखें
अगर आपके लहंगे पर खराब क्वालिटी का वर्क होगा तो इससे बिल्कुल भी न खरीदें इससे आपके लहंगे का लुक बिगड़ सकता है. आपको बता दें अगर आपका लहंगा भारी है, तो चोली और दुपट्टे का वर्क थोड़ा हल्का रखें ताकि बैलेंस बना रहे. इससे आपका लहंगा हाइलाइट होगा.
लहंगा खरीदने से पहले ट्रायल जरूर कर लें
जब भी आप शादी या किसी खास मौके के लिए लहंगा देख रही हों, तो उसे फाइनल करने से पहले एक बार जरूर पहनकर चेक कर लें, क्योंकि कई बार देखने में तो लहंगा खूबसूरत लगता है, लेकिन पहनने पर बिल्कुल खराब लगता है. ऐसे में लहंगा खरीदने से पहले एक बार ट्रायल अवश्य लें.
गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन
Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट
शादी से 2 महीने पहले ही लहंगा फाइनल करें
शादी की तय तारीख से 2 महीने पहले ही लहंगा फाइनल करने के लिए बाजार में निकल जाएं. क्योंकि अगर आप आखिरी समय पर लहंगा खरीदेंगी तो न तो इसमें आपको कुछ बदलाव का समय मिलेगा और न ही आप कुछ सही करा पाएंगी.
Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे
Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.