Fashion Tips: कुर्ता सिर्फ एक ट्रेडिशनल आउटफिट नहीं, बल्कि स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी है. अगर आप भी कुर्ता पहनकर क्लासी और एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो बस स्टाइलिंग के कुछ छोटे-छोटे ट्रिक्स अपनाने होंगे. सही कलर, फिटिंग और एक्सेसरीज के साथ कुर्ता आपको ग्रेसफुल लुक दे सकता है. तो आइए जानते हैं कैसे कुर्ते में स्टाइलिश और क्लासी दिख सकते हैं.
1. सही फिटिंग और फैब्रिक चुनें
ढीला या बहुत टाइट कुर्ता पहनने से लुक बिगड़ सकता है. सही फिट वाला कुर्ता आपको रॉयल टच देगा. इसके अलावा, कॉटन, सिल्क, लिनेन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक क्लासी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
2. सही कलर सेलेक्ट करना है जरूरी
आप रॉयल और एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो बहुत ज्यादा चमकीले रंगों की बजाय पेस्टल शेड्स और न्यूट्रल कलर ट्राई करें. सफेद, लैवेंडर, बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, बेज और ग्रे कलर आपको एक सोफिस्टिकेटेड लुक देंगे.
3. कुर्ते के साथ सही बॉटम्स सेलेक्ट करें
कुर्ते को क्लासी बनाने के लिए इसे सही बॉटम्स के साथ पेयर करें. स्ट्रेट पैंट, पलाजो, शरारा या कढ़ाई वाले सलवार के साथ कुर्ता पहनें. जीन्स के साथ कुर्ता कैजुअल लगता है, लेकिन एलिगेंट लुक के लिए क्लासिक ऑप्शन बेस्ट हैं.
4. मिनिमल ज्वेलरी पहनें
क्लासी दिखने के लिए मिनिमल ज्वेलरी और एक्सेसरीज चुनें. छोटे स्टड्स, पर्ल ईयररिंग्स, सिल्वर झुमके या एक स्लीक चूड़ी आपके लुक को परफेक्ट बना सकते हैं. ज्यादा हैवी ज्वेलरी से बचें, क्योंकि क्लासी लुक सिंप्लिसिटी में होता है.
5. परफेक्ट फुटवियर का रखें ध्यान
आपका फुटवियर आपके लुक को बना या बिगाड़ सकता है. कुर्ते के साथ कोल्हापुरी चप्पल, ब्लॉक हील्स, जूती या मोझरी पहनें. बहुत ज्यादा ग्लीटरी या स्पोर्ट्स शूज पहनने से बचें, क्योंकि ये लुक को कम एलीगेंट बना सकते हैं.
6. हेयरस्टाइल और मेकअप रखें नैचुरल
हेयरस्टाइल परफेक्ट हो, तो लुक और भी खूबसूरत लगता है. स्लीक बन, सॉफ्ट कर्ल्स या ओपन स्ट्रेट हेयर कुर्ते के साथ अच्छे लगते हैं. मेकअप मिनिमल और ग्लोइंग रखें. हल्की लिपस्टिक, काजल और ब्लश आपके लुक को नैचुरल ब्यूटी वाला टच देंगे.
7. दुपट्टे से लुक को दें एक रॉयल फिनिश
आप दुपट्टा पहन रही हैं, तो इसे खूबसूरती से ड्रेप करें. बनारसी, ऑर्गेंजा या चिकनकारी दुपट्टे से सिंपल कुर्ते को भी ग्रैंड लुक दिया जा सकता है.
कुर्ता सिंपल होते हुए भी बेहद क्लासी और स्टाइलिश लुक दे सकता है, बस इसे सही तरीके से पहनना जरुरी है. फैब्रिक, फिट, कलर और एक्सेसरीज का ध्यान रखते हुए, आप हर मौके पर ग्रेसफुल और एलिगेंट दिख सकती हैं. तो अगली बार जब भी कुर्ता पहनें, इन टिप्स को जरूर आजमाएं और अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: पुरानी लिपस्टिक से नए शेड्स कैसे बनाएं? यहां जानिए दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका