Fashion Tips: गर्मियों के लिए चुनें ऐसे फुटवियर, स्टाइलिश दिखने के साथ रहेंगी कंफर्टेबल

Fashion Tips: ज्यादातर ऐसा होता है कि हम अपने पूरे लुक पर ध्यान देते हैं और अपने फुटवियर को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको किस ड्रेस के साथ किस तरह के फुटवियर पहनने चाहिए.

Fashion Tips: ज्यादातर ऐसा होता है कि हम अपने पूरे लुक पर ध्यान देते हैं और अपने फुटवियर को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको किस ड्रेस के साथ किस तरह के फुटवियर पहनने चाहिए.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
discount on best Footwear Deals Sandals

Fashion Tips: फुटवियर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होने के साथ-साथ हमारे लुक का भी हिस्सा होते हैं. आप चाहे कितने भी अच्छे कपड़े और मेकअप कर लें, अगर फुटवियर अच्छे नहीं हैं तो पूरा लुक बेकार है. अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने पूरे लुक पर ध्यान देते हैं और अपने फुटवियर को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है. इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किस ड्रेस के साथ किस तरह के फुटवियर पहनने चाहिए. आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में आपको कौन से फुटवियर को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए.

Advertisment

क्लॉग्स

क्लॉग्स गर्मी के मौसम के लिए बहुत ही आरामदायक फुटवियर है, जिसे पहनने पर पैरों में अन्दर पसीना भी नहीं आता साथ ही यह बहुत ही फंकी लुक भी देता है. इसे आप जींस, लूज टी-शर्ट के साथ पहन सकते हैं जो आपको बहुत ही कूल लुक देगा.

कोल्हापुरी चप्पलें

गर्मी के मौसम में कोल्हापुरी चप्पलें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं, इसे पैरों में पहनने से आपको किसी तरह की एलर्जी नहीं होती है. यह बहुत ही नर्म और मुलायम होते हैं, जिसे पहनने पर आपको काफी आरामदायक महसूस होती है. कोल्हापुरी चप्पल को आप कुर्ती या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं.

म्यूल्स

म्यूल्स गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये अब महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी पसंद बन रहे हैं. म्यूल्स को पहनकर चलना काफी आरामदायक होता है. आप इसे कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं.

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट

लेदर की चप्पलें

गर्मियों में चमड़े की चप्पलें बहुत आरामदायक और हवादार होती हैं, जिन्हें आप जींस, शॉर्ट्स और स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं. लेदर की सैंडिल्स आपके लुक में जान डाल देती हैं.  इसके अलावा आप इन्हें गर्मियों में ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Fashion tips Fashion News latest Fashion News in hindi Fashion News 2025 Best Footwear Deals fashion news in hindi comfort footwear Footwear For Every Women everyday fashion tips Footwear Fashion Footwear
Advertisment