मॉडेस्ट Fashion Guide For Jamat Ul Vida, ट्रेडिशनल अंदाज में फ्लॉन्ट करें अपना ग्लैमरस लुक

Fashion Guide For Jamat Ul Vida: जमात-उल-विदा एक पाक और खूबसूरत दिन होता है, जहां आत्मा की शुद्धि के साथ हम अपने पहनावे से भी अपनी गरिमा को बनाए रखते हैं. सही कपड़े, हल्का मेकअप, मिनिमल ज्वेलरी और सादगी भरा लुक इस खास दिन को और भी यादगार बना सकता है.

author-image
Priya Singh
New Update
Fashion Guide For Jamat Ul Vida

Fashion Guide For Jamat Ul Vida

Fashion Guide For Jamat Ul Vida: रमज़ान के आखिरी जुमे को जमात-उल-विदा के रूप में मनाया जाता है. इबादत और दुआओं के साथ यह दिन मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास होता है. इस दिन मुस्लिम धर्म के लोग दान-पुण्य का काम करते हैं. साथ ही, अल्लाह से अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं. इन सभी कामों के लिए जरूरी है कि हम साफ-सुथरे कपड़ों में हो. ऐसे में ज्यादातर लोग नए कपड़े लेना पसंद करते हैं. इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे मॉडेस्ट Fashion के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं. और सबसे आकर्षक दिख सकती हैं. तो आइए कुछ बेहतरीन स्टाइल टिप्स के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

Best Mesh Heels For Women पर्सनालिटी को करेंगी रिच, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Fashion Guide For Jamat Ul Vida: एथनिक वियर से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

जमात-उल-विदा क्योंकि गर्मी के मौसम में होता है इसलिए ऐसे आउटफिट चुनें जो शालीनता और सादगी को दर्शाए. अनारकली सूट, ए-लाइन कुर्ता, शरारा सेट या अबाया कुर्ता इसका बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप Ethnic Women's Clothing में साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो जॉर्जेट, शिफॉन या सिल्क की साड़ी ले सकती हैं. इसे हल्के एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल करें. इससे आपको ग्लैमरस लुक भी मिलेगा. ईजी-ब्रिजी लुक के लिए आप पेस्टल शेड्स जैसे पाउडर ब्लू, बेबी पिंक, लैवेंडर और पीच कलर के कपड़े ले सकती हैं. ये आपको सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक देंगे. अगर आपको डार्क शेड पसंद है, तो एमराल्ड ग्रीन, मरून, नेवी ब्लू जैसे कलर्स ट्राय कर सकती हैं. 

1. हिजाब और दुपट्टे से पाएं रॉयल लुक

Lily Blossom Serene Namaz Dupatta

जमात-उल-विदा में पहनने के लिए आप एक अच्छा सा हिजाब ढूंढ रही हैं, तो लाइटवेट फैब्रिक का हिजाब ले सकती हैं. इसे अपने आउटफिट से मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट में रखें. शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क हिजाब आपको क्लासी लुक देंगे. हालांकि अगर आप दुपट्टा पहन रही हैं, तो इसे फ्लोई और ड्रेप्ड स्टाइल में कैरी कर सकती हैं. इससे आपका ओवरऑल लुक और भी एलिगेंट लगेगा. मॉडेस्ट फैशन का असली मतलब गरिमामयी और स्टाइलिश Women's Ethnic Wear होता है. इसलिए ध्यान रहे कि आपका आउटफिट न केवल खूबसूरत लगे, बल्कि कंफर्टेबल भी हो, ताकि आप नमाज और अन्य इबादतों में सहज महसूस कर सकें.  बहुत ज्यादा टाइट या रिवीलिंग कपड़े न पहनें. 

2. एक्सेसरीज का रखें ध्यान

Pearls Beaded Chandbalis Earrings

जमात-उल-विदा के मौके पर ज्वेलरी हल्की लेकिन ग्रेसफुल होनी चाहिए. आप पर्ल ईयररिंग्स, छोटे झुमके, स्टेटमेंट रिंग्स या मिनिमलिस्ट ब्रेसलेट पहन सकती हैं. अगर आप साड़ी या शरारा Ethnic Women's Clothing कैरी कर रही हैं, तो मांगटीका या छोटा नथ एक खूबसूरत ऐड-ऑन हो सकता है. ज्यादा एक्सेसरीज कैरी करने से बचें ताकि लुक सिंपल और सोफिस्टिकेटेड लगे. जमात-उल-विदा फेस्टिवल से मैच करने के लिए आप चांदबाली डिजाइन के झुमके भी ले सकती हैं. 

3. फुटवियर में कम्फर्ट और स्टाइल का बैलेंस रखें

Embroidered Mojaris

क्योंकि जमात-उल-विदा के दिन पूरे समय फेस्टिव वाला माहौल होता है. इसलिए इस दिन कंफर्टेबल फुटवियर चुनें, जिससे आप इन्हें आराम से पूरे दिन पहन सकें. जूती या कोल्हापुरी चप्पल इसके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. ये आपको ट्रेडिशनल और कम्फर्टेबल स्टाइलिंग देंगे. अगर आप थोड़ा एलिवेटेड Women's Ethnic Wear लुक कैरी करना चाहती हैं, तो क्लोज-टो हील्स कैरी कर सकती हैं. सिंपल और ग्रेसफुल वाइब देने के लिए एंबेलिश्ड सैंडल्स बेस्ट ऑप्शन होता है. 

यह भी पढ़ें: इन ट्रेंडी Forever 21 Dresses For Women को हॉट समर सीजन में करें ट्राय! मिलेगा मॉडर्न और बोल्ड लुक

4. मेकअप सटल और एलिगेंट हो 

Bridal Makeup Kit

इस खास मौके पर मेकअप बहुत ज्यादा ग्लैमरस नहीं होना चाहिए. इसे सटल और एलिगेंट रखें. स्किन को नैचुरल ग्लो देने के लिए हल्का बेस लगाएं. आई-मेकअप को सॉफ्ट रखें. स्मोकी या काजल-लाइनड आईज लोगों को ज्यादा आकर्षक लगती हैं. फ्रेश और मिनिमल लुक के लिए न्यूड या रोज़-पिंक लिपस्टिक लगा सकती हैं. Fashion Guide For Jamat Ul Vida में सादगी और एलीगेंस का ध्यान रखें. इससे आपको नेचुरल मेकअप और भी निखरकर आएगा.

5. परफ्यूम या अत्तर

Unisex Jannatul Firdaus Attar

जमात-उल-विदा के दिन परफ्यूम या अत्तर लगाने से दूसरों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा. इसलिए एक हल्की खुशबू वाला अत्तर या परफ्यूम जरूर लगाएं. इससे आप खुद में कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी. लाइट नोट के परफ्यूम इस मौके पर आपको अच्छी खूशबू देंगे. ये Ethnic Women's Clothing पर रेगुलर लगाने के लिए या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन होते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Ethnic Women's Clothing Fashion Guide For Jamat Ul Vida फैशन न्यूज fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Women's Ethnic Wear
      
Advertisment