Best Mesh Heels For Women पर्सनालिटी को करेंगी रिच, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Best Mesh Heels For Women: आपको ज्यादा ऊंची हील्स पहनने की आदत नहीं है, तो आप ब्लॉक या किटन हील मेश सैंडल्स ले सकती हैं. ये आपके पैरों को आराम देने के साथ कंफर्टेबल वॉक देती हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Mesh Heels For Women

Best Mesh Heels For Women

Best Mesh Heels For Women: आप अपने फुटवियर कलेक्शन में कुछ नया और ट्रेंडी शामिल करना चाहती हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम आपको फैशन वर्ल्ड में फेमस हो रहे मेश हील्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे इस वक्त लड़कियां सबसे ज्यादा कैरी कर रही हैं. मेश हील्स वर्सेटाइल स्टाइलिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं. ये हील्स न केवल स्टाइलिश लुक देती हैं, बल्कि आपकी कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. Fashion लुक के लिए आप इन्हें ड्रेसेस और जींस व जॉगर्स के साथ कैरी कर सकती हैं. हल्के, ब्रीदेबल और एलिगेंट डिजाइन वाली ये हील्स हर मौके पर आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाएंगी. 

Advertisment

स्मूद और शाइनी बालों के लिए Best Hair Cream For Women, जानें कौन-सी है आपके लिए सही?

Best Mesh Heels For Women: देसी फ्लेवर के साथ मिलेगा स्टाइलिश ऑप्शन

आजकल सेलिब्रिटीज और फैशन इंफ्लुएंसर्स मेश हील्स को खूब पसंद कर रही हैं. अगर आप भी ट्रेंड के साथ चलना चाहती हैं, तो इस स्टाइलिश फुटवियर के बारे में जान सकती हैं और इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेश Sandals For Women क्या होती हैं? इन्हें स्टाइल कैसे किया जाता है और कौन-से ब्रांड्स में आपको बेस्ट मेश हील सैंडल मिलेगा. 

मेश हील्स क्या हैं?

Mesh Block Heeled Mules

मेश हील्स खासतौर पर एक हल्के, जालीदार मटेरियल से बनी होती हैं, जो इन्हें न केवल स्टाइलिश बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी बनाता है. इनका डिजाइन ऐसा होता है कि आपके पैर इन्हें पहनकर आसानी से सांस ले सकते हैं, जिससे लंबे समय तक पहनने के बाद भी किसी तरह की जलन या परेशानी नहीं होती है. मेश हील्स अलग-अलग डिजाइन में आती हैं. इसमें आपको पॉइंटेड-टो मेश हील्स, ब्लॉक हील मेश सैंडल्स, स्टिलेटोज मेश हील्स. ये सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. पॉइंटेड-टो मेश Ladies Heels क्लासी और फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट होती हैं. ब्लॉक हील मेश सैंडल्स आप कैजुअल और डेली वियर में पहन सकती हैं. पार्टी और ग्लैमरस लुक के लिए स्टिलेटोज मेश हील्स सबसे बढ़िया ऑप्शन है. 

मेश हील्स क्यों चुनें?

Open Toe Mesh Platform Heels

मेश हील्स को इसलिए पसंद किया जा रहा है क्योंकि इनका डिजाइन यूनिक होता है और ये आपको एक फैशनेबल लुक देती हैं. जालीदार मटेरियल से बने होने की वजह से इन्हें पहनने से पैरों को आराम भी मिलता है और ये ब्लिस्टर नहीं बनने देते. चाहे ऑफिस जाना हो, पार्टी-फंक्शन हो, वेडिंग नाइट हो या फिर कैजुअल आउटिंग, हर जगह मेश Sandals For Women सूट करती हैं. ब्रीदेबल मटेरियल से बने होने की वजह से ये गर्मियों के लिए खासतौर पर बेस्ट हैं. क्योंकि ये पसीने को रोकती हैं और पैरों को ठंडा रखती हैं. इसमें आपको कई अलग-अलग डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगी. 

मेश हील्स को कैसे स्टाइल करें?

मेश हील्स इतनी वर्सटाइल होती हैं कि आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. आइए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जानते हैं. 

Embellished Ethnic Comfort Mules

1. कैजुअल लुक के लिए

कैजुअल लुक के लिए ब्लॉक हील मेश सैंडल्स को डेनिम जींस और क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है. मिनी ड्रेस या शॉर्ट्स के साथ वाइट या न्यूड कलर की मेश हील्स ट्राय कर सकती हैं. ये आपको बोल्ड एंड कॉन्फिडेंट लुक देंगी. इस डिजाइन में आपको Charles & Keith की सैंडल्स मिल जाएंगी. यह ब्रांड एलिगेंट और ट्रेंडी डिजाइन्स के लिए जाना जाता है. 

2. ऑफिस लुक के लिए

Square Toe Block Mules

ऑफिस लुक के लिए ब्लैक पॉइंटेड-टो मेश Ladies Heels को पेंसिल स्कर्ट और ब्लेजर के साथ पेयर करें. इससे आपको स्टाइलिश फॉर्मल लुक मिलेगा. स्लिंग-बैक मेश हील्स के साथ फॉर्मल ट्राउजर्स और शर्ट को भी पेयर किया जा सकता है. हाई-फैशन और प्रीमियम क्वालिटी के लिए Steve Madden ब्रांड की सैंडल्स चुनें. 

3. पार्टी या वेडिंग लुक के लिए

पार्टी या वेडिंग लुक के लिए स्टिलेटोज मेश हील्स को गाउन या साड़ी के साथ स्टाइल करें. इससे आपको अच्छी हाइट भी मिलेगी. एथनिक ड्रेस के साथ आप गोल्डन या सिल्वर कलर की मेश हील सैंडल ट्राय कर सकती हैं. यह आपको एलिगेंट गेटअप देगा. क्लासिक और स्टाइलिश हील्स के लिए Aldo ब्रांड बेस्ट ऑप्शन है. इसे Best Mesh Heels For Women ब्रांड में भी लिस्ट किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: इन ट्रेंडी Forever 21 Dresses For Women को हॉट समर सीजन में करें ट्राय! मिलेगा मॉडर्न और बोल्ड लुक

4. समर लुक के लिए

Mesh Block Heeled Mules

फ्लोई ड्रेस के साथ कैरी करने के एक अच्छा सा सैंडल ढूंढ रही हैं, तो ब्लॉक हील मेश सैंडल्स लें. समर सीजन में लाइट कलर के मेश हील सैंडल्स स्टाइलिश होने के साथ ही कंफर्टेबल रहेंगी. H&M और Zara में इसमें आपको अफॉर्डेबल और ट्रेंडी ऑप्शंस मिल जाएंगे. देसी फ्लेवर के साथ स्टाइलिश ऑप्शंस के लिए Metro और Mochi ब्रांड की हील सैंडल चुनें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

फैशन न्यूज Sandals For Women fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन टिप्स Trending Fashion Tips fashion tips in hindi Ladies Heels Best Mesh Heels For Women
      
Advertisment