स्मूद और शाइनी बालों के लिए Best Hair Cream For Women, जानें कौन-सी है आपके लिए सही?

Best Hair Cream For Women: हेयर कलर की वजह से क्या आपके बाल झाड़ू की तरह ड्राय और हार्ड होने लगे हैं? और इससे बचने के लिए आप लाखों जुगाड़ कर रही हैं फिर भी कोई फायद नहीं हो रहा. घबराइए मत. यहां हम आपको 5 बेस्ट हेयर क्रीम के बारे में बता रहे हैं. 

Best Hair Cream For Women: हेयर कलर की वजह से क्या आपके बाल झाड़ू की तरह ड्राय और हार्ड होने लगे हैं? और इससे बचने के लिए आप लाखों जुगाड़ कर रही हैं फिर भी कोई फायद नहीं हो रहा. घबराइए मत. यहां हम आपको 5 बेस्ट हेयर क्रीम के बारे में बता रहे हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Hair Cream For Women

Best Hair Cream For Women

Best Hair Cream For Women: मेट्रोपॉलिटन सिटीज में बालों की सही देखभाल करना किसी टास्क से कम नहीं रह गया है. पॉल्यूशन, हीट स्टाइलिंग, और केमिकल ट्रीटमेंट्स की वजह से हमारे बाल लगातार ड्राय, फ्रिजी और बेजान होने लगे हैं. लेकिन टेंशन की बात नहीं है. सही हेयर क्रीम लगाकर हम अपने बालों का हेल्थ सही कर सकते हैं. एक अच्छी हेयर क्रीम आपके हेयर केयर रूटीन में गेम चेंजर साबित हो सकती है. ये आपके Fashion लुक को भी एन्हांस करते हैं. क्योंकि खूबसूरत दिखने में हमारे बालों की भी अहम भूमिका होती है. हेयर क्रीम न केवल आपके बालों को डीप मॉइश्चराइज करती है, बल्कि उन्हें स्मूद, शाइनी और हेल्दी भी बनाती है. लेकिन सवाल यह है कि कौन-सी हेयर क्रीम आपके लिए बेस्ट होगी?

Advertisment

इस बार Ugadi Festival 2025 पर पहनें ये 5 साउथ इंडियन साड़ियां! अपनी सादगी और शान के लिए हैं फेमस

Best Hair Cream For Women: हेयर क्रीम क्यों जरूरी है?

बाजार में इतने सारे ऑप्शंस उपलब्ध हैं कि सही प्रोडक्ट चुनना मुश्किल हो जाता है. चलिए, आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन हेयर क्रीम्स के बारे में बताते हैं, जो आपके बालों को खूबसूरत और हेल्दी बनाएंगी. इस लिस्ट में हमने उन हेयर क्रीम को शामिल किया है, जो बालों को गहराई से पोषण देती हैं. इन्हें लगातार लगाने से बालों की ड्राईनेस और फ्रिज़ीनेस कम होती है. Ladies Hair Cream हीट स्टाइलिंग करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह डैमेज हेयर को रिपेयर करती है. अगर आपके बाल हमेशा उलझे हुए रहते हैं, तो हेयर क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें. ये बालों को सुलझाने और स्टाइलिंग में मदद करती हैं. इन्हें लगाने से बालों को नेचुरल चमक और सॉफ्टनेस मिलता है. अब आपको पता चल गया होगा कि हेयर क्रीम कितनी जरूरी है, तो आइए जानते हैं कुछ बेस्ट हेयर क्रीम्स के बारे में. 

1. लोरियल पेरिस एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ऑयल नॉरिशिंग क्रीम

LOreal Paris Hair Cream

आपके बाल ड्राई और डैमेज रहते हैं, तो लोरियल पेरिस की यह हेयर क्रीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें छह नेचुरल ऑयल्स का मिक्स है, जो बालों को डीपली नॉरिश करता है और उन्हें स्मूद और शाइनी बनाता है. नॉन-स्टिकी टेक्सचर होने की वजह से आप इसे आराम से बालों में अप्लाई कर सकती हैं. ड्राई और डैमेज्ड बालों को इस Hair Cream For Ladies से बेहद फायदा मिलेगा. हर टाइप के बालों के लिए यह क्रीम सूटेबल है. 

2. बी ब्लंट इंटेंस मॉइश्चर हेयर क्रीम

BBLUNT 7 In 1 Repair & Revive Night Hair Cream

यह हेयर क्रीम खासतौर पर ड्राई और फैले हुए बालों के लिए बनाई गई है. इसमें एवोकाडो, जोजोबा और विटामिन ई जैसे असरदार मिश्रण हैं, जो बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं. ड्राईनेस और फ्रिज़ीनेस को कम करने के लिए आप इसे ले सकती हैं. यह Ladies Hair Cream आपके बालों को हेल्दी और स्मूद बनाएगी. इसे रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है. 

3. स्ट्रीक्स प्रोफेशनल वाइटामिन सी हेयर स्मूदनिंग क्रीम

Streax Professional Hair Cream

अगर आपके बाल जल्दी उलझ जाते हैं और आपको उन्हें स्टाइल करने में परेशानी होती है, तो स्ट्रीक्स प्रोफेशनल का यह हेयर क्रीम लीजिए. इसमें विटामिन सी और केराटिन है, जो बालों को स्मूद बनाता है. हेयर स्मूदनिंग के लिए यह क्रीम परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इसे लगाने से आपके बाल हेल्दी और चमकदार बनेंगे. इस Hair Cream For Ladies में हल्की खुशबू और नॉन-स्टिकी टेक्सचर है. 

यह भी पढ़ें: नाइट पार्टी में चाहती हैं स्टाइलिश दिखना? तो Best Loungewear For Women करें कैरी, लगेंगी रातरानी

4. हिमालया प्रोटीन हेयर क्रीम

Himalaya Protein Hair Cream

खराब खानपान- या खारे पानी की वजह से आपके बाल रुखे-सूखे और बेजान लगने लगे हैं, तो हिमालया का यह प्रोटीन हेयर क्रीम लीजिए. इसमें चिक पी ऑयल और आंवला के गुण हैं, जो बालों को साफ और हेल्दी बनाते हैं. नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से भरपूर होने की वजह से इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है. यह हेयर क्रीम स्कैल्प को हेल्दी रखती है. इसे लगाने से आपके बाल बाउंसी और शाइनी बनेंगे. 

5. पैराशूट एडवांस्ड हेयर क्रीम

Parachute Advansed Men Pack of 3 Classic Hair Cream

यह एक हर्बल हेयर क्रीम है, जिसमें कोकोलिपिड फॉर्मूला, एक्वा मॉइस्चराइजर और रिफ्रेशिंग फ्रेगरेंस मिलती है. यह हेयर क्रीम बालों को चिपचिपा नहीं होने देती. कोकोनट, ब्राह्मी, आंवला और भृंगराज जैसे नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होने की वजह से इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. यह बालों को गहराई से पोषण देती है और उन्हें मजबूत बनाती है. बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए आप यह Best Hair Cream For Women ले सकती हैं. बिना किसी केमिकल के यह हेयर क्रीम नेचुरल हेयर हेल्थ को बढ़ाती है.

हेयर क्रीम लगाने का सही तरीका

  • बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों पर क्रीम लगाएं.
  • थोड़ी मात्रा में क्रीम लें और बालों के मिड-लेंथ से एंड तक लगाएं.
  • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो स्कैल्प पर भी हल्की मात्रा में लगा सकती हैं.
  • हेयर स्टाइलिंग करने से पहले भी आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि हीट डैमेज से बाल सुरक्षित रहें.
  • ध्यान रहे बालों को ज्यादा ऑयली बनाने के लिए क्रीम की मात्रा ज्यादा न लें. इससे आपके बाल चिपचिपे दिख सकते हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi Hair care tips in Hindi हेयर केयर टिप्स फैशन न्यूज Best Hair Cream For Women Ladies Hair Cream Hair Cream For Ladies Trending Hair Care Tips Hair Care Trends In Hindi
      
Advertisment