/newsnation/media/media_files/2025/03/16/MDZqsF8Uyt1Eelj7YHPX.jpg)
Ethnic Tunics For Women
Ethnic Tunics For Women: फैशनेबल स्टाइल के लिए आप अपनी वार्डरॉब में इन एथनिक ट्यूनिक्स को ऐड कर सकती हैं. इनके साथ जींस और किसी भी बॉटम के साथ मैच कर सकती हैं, जिससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा. इनका फैब्रिक काफी लाइट, सॉफ्ट और स्मूद है, जो गर्मियों के हिसाब से एकदम सही रहता है. इन ट्यूनिक में किया गया प्रिंटेड पैटर्न और डिज़ाइन आपको काफी पसंद आने वाला है.
ये ट्यूनिक अच्छे फैशन और स्टाइल के लिए बढ़िया माने जाते हैं, जिससे बायर्स ने भी इन्हें टॉप रेटिंग्स दी है. इन्हें पार्टी और कैजुअल वेयर के लिए भी सूटेबल माना जाता है. Tunics Tops For Women में साइज के अलग-अलग ऑप्शन मिल रहे हैं, जिससे आपको फिटेड रेगुलर फिटिंग मिल जाती है. ये ब्रीदेबल ट्यूनिक टॉप आप जींस के साथ भी मैच करके पहन सकती हैं.
महिलाओं के एथनिक ट्यूनिक्स का स्टाइलिश कलेक्शन
इन्हें पहनकर आपको काफी मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलता है. अच्छे समर लुक के लिए आप इस ट्यूनिक टॉप को वार्डरॉब मे शामिल कर सकती हैं, जिससे आपका एक्सपीरियंस काफी बढ़िया हो जायेगा. लेटेस्ट फैशन वाले इन टॉप को आप आसानी से पूरा दिन भी पहन सकती हैं.
Sangria ब्लैक एंड रेड ट्यूनिक
प्योर कॉटन फैब्रिक से बने इस ट्यूनिक का ब्लैक एंड रेड कलर आपकी पर्सनैलिटी को खिला-खिला बनाता है. इसे क्लीन करने के लिए मशीन वॉश की सलाह दी जाती है. ट्यूनिक टॉप को पहनने के बाद आपको कंफर्ट भी पूरा मिलेगा. इसकी शॉर्ट लेंथ की वजह से यह कैजुअल के साथ-साथ फॉर्मल लुक भी देगा, जिससे आप इसे ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं साथ ही कैजुअल लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट है. इसमें साइज के लिए काफी सारे विकल्प दिए गए हैं, जिससे आपको रेगुलर फिटिंग मिल जाएगी. इसमें लॉन्ग स्लीव्स दी गई है, जो आपके लुक को करती है. बायर्स ने भी Tunics For Women को काफी पसंद किया है.
Anouk फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी लिवा ए-लाइन ट्यूनिक
ए-लाइन शेप वाले ट्यूनिक पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी हुई है. इस टॉप को रेगुलर वेयर, ऑफिस वेयर या फिर कैजुअल वेयर के तौर पर आप चुन सकती हैं. इस ट्यूनिक टॉप की फिटिंग पहनने पर काफी बढ़िया आएगी, क्योंकि इसमें साइज के काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं. इस ट्यूनिक टॉप में थ्री-क्वार्टर स्लीव्स दी गई हैं. लिवा फैब्रिक से बना यह ट्यूनिक टॉप आसानी से मशीन वॉश किया जा सकता है. यह ट्यूनिक टॉप आप जींस के साथ वेयर कर परफेक्ट कैजुअल लुक पा सकती हैं. बेहतरीन Tunics For Women में शामिल यह ट्यूनिक किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह एक परफेक्ट ऑप्शन रहेगा
Max मंदारिन कॉलर प्रिंटेड ट्यूनिक
सिंपल लुक में आ रहा ऑफ व्हाइट कलर के ट्यूनिक टॉप में ब्लू कलर का प्रिंटेड वर्क किया गया है, जो आपको काफी पसंद आने वाला है. अगर आप परफेक्ट कैजुअल स्टाइल कैरी करना चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. इस टॉप में थ्री क्वार्टर स्लीव्स दी गई है साथ ही टॉप का प्योर रेयॉन फैब्रिक आ है, जो काफी ज्यादा सॉफ्ट और लाइटवेट है. इस ट्यूनिक टॉप को पहनने के बाद काफी अच्छी फिटिंग भी आसानी से मिल जाती है. इसका फैब्रिक आपकी स्किन पर एकदम जेंटल रहता है, जिससे आप इसे पूरा दिन पहन सकती हैं. इसे आप जेगिंग्स या जींस के साथ भी टीमअप करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं. Tunic Tops For Ladies को यूज़र्स ने भी काफी पसंद किया है.
Nayo मैरून प्रिंटेड ट्यूनिक
एथनिक प्रिंट वाले ट्यूनिक लेटेस्ट फैशन वाला है, जो आपके लुक में चार चांद लगा देता है. इस ट्यूनिक का राउंड नेक है और यह 3/4 स्लीव के साथ आ रहा है. इसमें आपको साइज के कई ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिससे आपको अपनी फिटिंग मिल जाती है. आपके स्टाइल को मेंटेन करने के लिए यह टॉप बेस्ट ऑप्शन है, जिसे आप समर सीजन में आसानी से पहन सकती हैं. इस ट्यूनिक टॉप को गिफ्ट करने के लिए भी लिया जा सकता है. इसके फैब्रिक को कॉटन मटेरियल से बनाकर तैयार किया गया है, जिससे Tunics Tops For Women पहनने में भी आरामदायक रहता है.
Nayam By Lakshita विस्कोस रेयॉन मंदारिन कॉलर ट्यूनिक
यह स्टाइलिश ट्यूनिक टॉप है, जिसमें थ्री-क्वार्टर स्लीव्स दी गई है. यह टॉप मंडारिन कॉलर के साथ आता है, जिससे टॉप दिखने में काफी स्टाइलिश लगता है. इस पर किया गया फ्लोरल प्रिंट आपको काफी पसंद आने वाला है. यूज़र्स ने भी Tunic Tops For Ladies को काफी पसंद किया है. इस शॉर्ट कुर्ती स्टाइल टॉप को बढ़िया कैजुअल वेयर के लिए ले सकती हैं. गर्मियों में पहनने के लिए टॉप अच्छा ऑप्शन है. इसमें कलर के दो और प्यारे ऑप्शन दिए गए हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।