Breaking News: बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग
शरीर में किस विटामिन की कमी से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर, एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस

अपनी स्टाइलिंग को बनाना है फैशनेबल तो इन Multi Color Saree को करें ट्राय! गॉर्जियस लुक होगा और एन्हैंस

Multi Color Saree: आजकल मल्टी कलर साड़ी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इन्हें पहनकर आपको एलिगेंट लुक मिलता है. आपके गॉर्जियस लुक को और एन्हैंस करने के लिए इन्हें डिज़ाइन किया गया है.

Multi Color Saree: आजकल मल्टी कलर साड़ी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इन्हें पहनकर आपको एलिगेंट लुक मिलता है. आपके गॉर्जियस लुक को और एन्हैंस करने के लिए इन्हें डिज़ाइन किया गया है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Multi Color Saree

Multi Color Saree

Multi Color Saree: ट्रेंडी साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो यहां देखें मल्टी कलर साड़ी के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन, जिन्हें महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं. इनके साथ ब्लाउज पीस भी मिल रहा है, जिसे आप अपनी फिटिंग के अनुसार स्टिच करवा सकती हैं. गर्मियों में इन साड़ी को आराम से कैरी किया जा सकता है. कंफर्टेबल और ब्रीदेबल फैब्रिक साड़ी को आप मैचिंग की ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. 

Advertisment

लाइट जूलरी और हल्का मेकअप में ये साड़ी आपके लुक को और खिला-खिला बनाएगी, जिससे हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रहेगी. Multi Color Sarees की लेंथ काफी अच्छी है, जिससे आप इन्हें आसानी से पहन सकती हैं. ये साड़ी आपको एलिगेंट लुक देंगी और पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देंगी. इनके फैब्रिक की क्वालिटी भी काफी हाई है, जो आसानी से फेड नहीं होता है. ये साड़ी आपको सबसे अलग प्रेजेंट कर सकती हैं.

फिगर-हगिंग Best Gym Lower For Women टफ वर्कआउट को बनाएगी ईज़ी! बॉडी को मिलेगी अट्रैक्टिव शेप

यहां देखें ट्रेंडी मल्टी कलर साड़ी का कलेक्शन 

इनमें आपको एथनिक लुक भी मिलेगा और ट्रेडिशनल टच भी. ये काफी लाइटवेट में आ रही साड़ी हैं, जो रिच कलर शेड्स की वजह से काफी पसंद की जा रही हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये टॉप फैशन वाली साड़ी एकदम बेस्ट हैं. 

DIVASTRI एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड साटन फ्यूजन साड़ी

DIVASTRI Women Abstract Printed Satin Fusion Saree

बिना बॉर्डर वाली एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड साड़ी मल्टी कलर में आती है. साड़ी के साथ बिना सिला हुआ ब्लाउज़ पीस आता है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार स्टिच करा सकती हैं. बढ़िया क्‍वा‍लिटी वाली साड़ी के साथ आप मैचिंग चूड़ी और ज्वेलरी पेअर कर सकती हैं, जिससे आपकी खूबसूरती और ज्यादा निखर जाएगी. इसे पार्टी, वेडिंग, इवनिंग पार्टी या सेरेमनी में पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. मल्टीकलर की इस Saree For Women में को पहनकर आपको रिच लुक मिलेगा. ग्रेस और क्लासिक स्टाइल देने वाली इस साड़ी को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं. 

Kalista ओम्ब्रे मिरर वर्क साटन साड़ी

Kalista Ombre Mirror Work Satin Saree

साड़ी एक अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस के साथ आती है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार स्टिच करवा सकती हैं. इसमें मिरर वर्क डिटेल है, जो आपको पसंद आएगा. इस साड़ी को आप लाइट ज्वेलरी और मैचिंग की बैंगल्‍स के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती हैं. इसे रेगुलर वियर या किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में पहना जा सकता है. Multi Color Saree लेटेस्ट ट्रेंड वाली है, जिसकी लेंथ भी अच्छी है, जिससे आप इसे आसानी से पहन सकती हैं. साड़ी लाइटवेट और कंफर्टेबल होने के साथ अट्रैक्टिव कलर में आती है. 

समर सीजन में बढ़ी Best Indo Western Co Ord Sets की पॉपुलैरिटी! महिलाओं का मॉडर्न लुक आएगा उभरकर

Mitera टाई एंड डाई साड़ी

Mitera Tie And Dye Saree With Embellished Border

आकर्षक स्टाइल के साथ डिज़ाइन की गई यह साड़ी पहनने में काफी आरामदायक है. इसके साथ बिना सिला हुआ पॉली-जॉर्जेट ब्लाउज़ आ रहा है. एम्बेलिश्ड बॉर्डर के साथ मल्टी कलर टाई एंड डाई साड़ी दिखने में काफी प्यारी है. यह कलरफुल साड़ी इन दिनों खूब ट्रेंड कर रही है. यह आकर्षक Multi Color Sarees सभी उम्र की महिलाओं के ऊपर अच्छी दिखेगी और आपकी खूबसूरत पर्सनैलिटी को फ्लॉन्ट करेगी. इसे घर पर आप आराम से हैंडवॉश कर सकती हैं. इसे आप ऑफिस वियर या फिर डेली वेयर के तौर पर भी पहन सकती हैं. 5.5 मीटर लंबी साड़ी को आप आसानी से पहन सकती हैं. 

BAPS एथनिक मोटिफ्स गोट्टा पट्टी शिफॉन साड़ी

BAPS Ethnic Motifs Gotta Patti Pure Chiffon Saree

एथनिक मोटिफ्स कढ़ाई वाली साड़ी में बॉर्डर नहीं है और इस पर गोटा पट्टी डिटेल है. साड़ी बिना सिले ब्लाउज पीस के साथ आती है. जिसे आप अपनी फिटिंग और पसंद के मुताबिक तैयार करा सकती हैं. यह सॉफ्ट साड़ी पहनने पर एकदम सही तरीके से बैठ जाएगी. कलरफुल पैटर्न डिजाइन पहनने पर बहुत ही सुंदर और सबसे हटकर दिखेगी. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी आप Saree For Women को लें सकती हैं. इसे कैरी करना और पहनना काफी आसान रहता है. इस साड़ी का खास खयाल भी रखना होता है और केवल ड्राई क्लीन ही कराने की सलाह दी जाती है. 

Saree mall सीक्विन्ड सिल्क ब्लेंड साड़ी 

Saree mall Multicoloured Silk Blend Sarees

इस साड़ी को पहनकर आप अपनी सोबर और एलिगेंट पर्सनैलिटी बिल्ड-अप कर सकती हैं. इनमें दिया गया कलर कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट है. डिजाइनर साड़ी अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस के साथ आती है, जिसे आप अपनी फिटिंग के मुताबिक सिलवा सकती हैं. इस साड़ी को आप किसी भी सीजन में कैरी कर सकती हैं. Multi Color Saree को पहनकर आपको एलिगेंट लुक मिल सकता है. इसे बायर्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. गॉर्जियस लुक को और एन्हैंस करने के लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इसे ड्राई क्लीन कराकर लंबे समय तक मेंटेन किया जा सकता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Saree For Women fashion trends in hindi फैशन न्यूज Multi Color Saree Multi Color Sarees
      
Advertisment