/newsnation/media/media_files/2025/03/22/nRwoIbKF4XiFHJ2A2PCl.jpg)
Eid Fashion Trends 2025
Eid Fashion Trends 2025: रमजान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद ही खास माना जाता है. यह महीना इबादत और अच्छे कर्मों के लिए होता है. रमजान के महीने के अंत में ईद मनाई जाती है और ईद के अवसर पर महिलाएं सुंदर-सुंदर सूट पहनना पसंद करती हैं, जो उन्हें खूबसूरत और शाही लुक दें. ऐसे में क्या आप बेहतरीन फैशन सेंस और खूबसूरत फैशन स्टाइल के लिए ट्रेंडी ईद आउटफिट को ढूंढ रही हैं? अगर हां तो ग्रीन सूट का यह खूबसूरत कलेक्शन आपको काफी पसंद आने वाला है.
बता दें कि इस्लाम में हरे रंग का विशेष महत्व है. यह प्रकृति, विकास और स्वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और इसे पैगंबर मुहम्मद का पसंदीदा रंग भी कहा जाता है. ऐसे में गर्मी के सीजन और ईद के मौके पर पहनने के लिए ये Dress For Eid काफी कंफर्टेबल रहेंगी. आप इन्हें आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. ये एथनिक और ट्रेडिशल आउटफिट आपकी पर्सनैलिटी को रॉयल टच देंगे.
ईद फैशन ट्रेंड्स 2025: महिलाओं के लिए ग्रीन सूट का कलेक्शन
चटक रंग से लेकर बारीक कढ़ाई तक के डिज़ाइन वाले ये सूट ईद के त्योहार पर पहनने के लिए एकदम बेस्ट रहेंगे. सूट एलिगेंट और बोल्ड ईद लुक के लिए एकदम सही हैं साथ ही किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये फैशन और स्टाइल वाले सूट सेट एकदम बेस्ट रहेंगे.
V&M कुर्ती शरारा और दुपट्टे के साथ
शरारा और दुपट्टे के साथ हरे रंग की एम्बेलिश्ड कुर्ती ए-लाइन शेप में आती है. इसके साथ हरा सॉलिड दुपट्टा टैपिंग बॉर्डर के साथ आता है. पॉली जॉर्जेट फैब्रिक से बना कुर्ती सेट गर्मियों में पहनने पर भी पूरा आराम देता है. इसे ईद के मौके पर पहनने पर आपको स्पेशल लुक मिलेगा. यह रेडीमेड सूट है, जिसमें अलग- अलग साइज विकल्प दिए गए हैं. मेकअप के साथ ये सूट आप पर बेहद खूबसूरत दिखेगा. ईद के अलावा Green Suit For Ladies को आप किसी भी पार्टी फंक्शन में पहनकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं. यह सूट फुल स्लीव्स में आता है.
Moda Rapido सिल्क कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ
यह सूट फुली स्टिच्ड है और पहनने के बाद इसकी फिटिंग भी काफी बढ़िया आती है. एलिगेंट लुक वाला यह सूट आप हैवी ईयररिंग और मेकअप के साथ वेयर कर सबसे डिफरेंट लुक पा सकती हैं. गर्मियों में पहनने पर यह सूट स्किन पर कंफर्टेबल भी रहेगा. सिल्क कुर्ता मैचिंग ट्राउजर और दुपट्टे के साथ आता है. ईद पर आप इसे पूरा दिन भी आसानी से पहन सकती हैं. इसे पहनकर आपको बेहद खूबसूरत लुक मिलने वाला है. यह Dress For Eid आप गिफ्ट देने के लिए भी ले सकती हैं. हरे रंग की कढ़ाई वाला कुर्ता ट्रेंडी लुक पाने के लिए यह सूट बेस्ट चॉइस हो सकता है.
HERE&NOW कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ
बेहतरीन क्वालिटी का कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ आता है. इसे पहनकर परफेक्ट एथनिक लुक मिलता है. इसमें काफी सारे साइज के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिससे आपको कंफर्टेबल फिटिंग मिल जाती है. सूट काफी कंफर्टेबल फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो वेंटिलेशन बनाएं रखता है. इसे पहनकर आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाएंगे. इसे मेंटेन करना भी आसान है और मशीन वॉश से Green Suit For Women को साफ रखा जा सकता है. इस कुर्ते में आपका एक्स्ट्राऑर्डिनरी लुक निखरकर सामने आता है. इसमें 1 पॉकेट भी दी गई है, जिसमें आप मोबाइल रख सकती हैं.
Libas कुर्ता, ट्राउजर और दुपट्टे के साथ
लिबास के इस कुर्ता सेट को पहनकर आप उमस भरी चिपचिपी गर्मी में भी कूल और कंफर्टेबल रहेंगी क्योंकि इसमें प्रॉपर वेंटिलेशन बना रहता है. बायर्स ने भी Green Suit For Ladies को टॉप रेटिंग्स दी है. कुर्ता को पहनने के बाद आपको एलीगेंट एथनिक लुक भी मिलेगा और सबकी निगाहें आपकी तरफ होंगी. टॉप फैब्रिक और डिज़ाइन वाले कुर्ता सेट को हैंड वॉश किया जा सकता है. इसमें आपको साइज के कई ऑप्शन मिल जायेंगे जिसे आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ले सकती हैं. इस कुर्ता की लेंथ लॉन्ग है, जिससे इसे पहनने के बाद आपको अच्छा लुक मिलता है.
Jompers महिलाओं के लिए हरे रंग का कढ़ाई वाला कुर्ता शरारा के साथ
कुर्ता शरारा के साथ आता है और यह आपको मनपसंद फिटिंग और साइज में मिल जाएगा. डिजाइन को देखते हुए Green Suit For Women को आपके वार्डरोब में रहना चाहिए. कुर्ता सेट में आप भरी-भरी नजर आती हैं, जिससे देखने वाले भी आपकी पर्सनैलिटी से अट्रैक्ट होते हैं. आप इसे पार्टी या फंक्शन में भी पहन सकती हैं. इसे आप बेली के साथ लाइट मेकअप में कैरी करके अपने ग्लैमरस लुक को एन्हैंस कर सकती हैं. इसमें थर्ड-क्वार्टर रेगुलर स्लीव्स दी गई है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।