Aloe Vera For Hair Growth: सिर में जगह-जगह से उड़ रहे हैं बाल, तो एलोवेरा में इन चीजों को मिलाकर लगाएं, तुरंत दिखेगा फायदा

Aloe Vera For Hair Growth: क्या आप भी बालों की समस्याओं से परेशान हैं, तो आज से ही एलोवेरा को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें और घने, मजबूत और खूबसूरत बाल पाएं. 

Aloe Vera For Hair Growth: क्या आप भी बालों की समस्याओं से परेशान हैं, तो आज से ही एलोवेरा को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें और घने, मजबूत और खूबसूरत बाल पाएं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Aloe Vera For Hair Growth

Aloe Vera For Hair Growth: आजकल ज्यादातर लोग बालों की समस्याओं से परेशान हैं. जैसे बालों का झड़ना, रूखापन, डैंड्रफ और ग्रोथ रुक जाना. बाजार में उपलब्ध महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके भी हम देख लेते हैं, इसका कोई असर नहीं पड़ता. उल्टा केमिकल्स से भरपूर होने की वजह से हमारे बालों को नुकसान ही पहुंचता है. अगर आप भी ऐसी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स यूज करने से अच्छा है कि आप प्राकृतिक उपाय की मदद लें. एलोवेरा एक ऐसा चमत्कारी पौधा है, जो न केवल Fashion और ब्यूटी केयर के लिए इस्तेमाल होता है, बल्कि इससे बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है. इस लेख में हम जानेंगे कि एलोवेरा लगाने से बालों की ग्रोथ कैसे बढ़ती है, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए और इसके अन्य फायदे क्या हैं.

Advertisment

ट्रेंडी डिजाइन के Best Backpack For Women जिनमें एक्सपैंडेबल साइज के साथ मिलेगी USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा

Aloe Vera For Hair Growth: एलोवेरा में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं?

एलोवेरा जिसे हिंदी भाषा में घृतकुमारी कहते हैं, एक प्राकृतिक औषधीय पौधा है. इसका उपयोग प्राचीन काल से स्किन और हेयर केयर में किया जाता रहा है. इस पौधे में विटामिन A, C, E और B12 होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं. इसके अलावा, इसमें फॉलिक एसिड, अमीनो एसिड और एंजाइम्स होता है, जो डैमेज बालों को रिपेयर कर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों को अच्छी ग्रोथ देने के लिए आप यह Tips For Hair Growth अपना सकते हैं. इससे आपके बाल हाइड्रेट भी रहेंगे. साथ ही, हेल्दी स्कैल्प पाने में भी मदद मिलेगी. तो आइए जानते हैं कि एलोवेरा लगाने से बालों की ग्रोथ कैसे बढ़ती है?

एलोवेरा बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई तरह से काम करता है

एलोवेरा में 96% पानी होता है, जो बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. साथ ही, इसमें प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर नए बालों के ग्रोथ के लिए स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं. 

1. स्कैल्प को साफ करता है

एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प से डैंड्रफ, गंदगी और तेल को हटाकर बालों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाते हैं. 

2. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है

जब एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर मसाज किया जाता है, तो बल्ड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ों तक पोषण अच्छे से पहुंचता है और ग्रोथ तेज होती है. 

3. pH बैलेंस बनाए रखता है

एलोवेरा स्कैल्प का pH लेवल संतुलित रखता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और उनका झड़ना कम होता है. 

4. बालों को मॉइस्चराइज करता है

यह Hair Growth Tips बालों को प्राकृतिक रूप से नमी देता है, जिससे बाल मजबूत और घने बनते हैं. 

5. बालों की जड़ों को पोषण देता है

एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर टूटने से बचाते हैं और तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं. 

एलोवेरा लगाने के 5 सबसे बेहतरीन तरीके

1. शुद्ध एलोवेरा जेल लगाएं

Patanjali Aoe Vera

ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालें. इसे स्कैल्प और बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. 30-40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार आप ऐसा कर सकते हैं. 

2. एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क

Pure Aloe Vera Multipurpose Gel

ये हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसे बालों की जड़ों में लगाकर 1 घंटे तक छोड़ दें. फिर शैंपू से धो लें. यह Tips For Hair Growth बालों को गहराई से पोषण देता है और ड्रायनेस दूर करता है. 

यह भी पढ़ें: जिंदगी एक सफर है सुहाना, यात्रीगण Best Helmet For Men लगाना भूल न जाना

3. एलोवेरा और आंवला हेयर पैक

Pure & Natural Aloe Vera Gel

इस हेयर पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. आंवला बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है और सफेद बालों को रोकता है. 

4. एलोवेरा और मेथी हेयर मास्क

Saundarya Aloe Vera Gel

एलोवेरा और मेथी हेयर मास्क लगाने से आपके बालों को अच्छी ग्रोथ के साथ नई जैसी चमक भी मिलेगी. 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस Aloe Vera For Hair Growth मास्क को स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें. मेथी बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है और हेयर फॉल कम करती है. 

5. एलोवेरा और एलोवेरा शैंपू

Aloe Vera Gel

अगर आप एलोवेरा का पूरा फायदा लेना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल को अपने शैंपू में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हेयर फॉल कम होगा और बालों के ग्रोथ में भी मदद मिलेगी.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi Hair care tips in Hindi hair growth tips हेयर केयर टिप्स फैशन न्यूज Trending Hair Care Tips Aloe Vera For Hair Growth Tips For Hair Growth
      
Advertisment