Ripped Jeans पहनते समय न करें ये गलती, बिगड़ जाएगा पूरा लुक

Ripped Jeans: रिप्ड जींस को पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आप इसके साथ एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर तक, क्या पहन रहे हैं, यह भी बहुत मायने रखता है.

Ripped Jeans: रिप्ड जींस को पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आप इसके साथ एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर तक, क्या पहन रहे हैं, यह भी बहुत मायने रखता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Ripped Jeans

Ripped Jeans Photograph: (social media)

Ripped Jeans: यूथ हमेशा फैशन और स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. लड़का हो या लड़की दोनों को ही रिप्ड जींस (Ripped Jeans) पहनना काफी पसंद होता है. ये दिखने में काफी कूल और स्टाइलिश लगती हैं. ज्यादातर यूथ इसे कॉलेज या आउटिंग के समय पहनना पसंद करते हैं, लेकिन अगर इसे सही फिटिंग या तरीके से न पहना जाए तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है. इतना ही नहीं आप मजाक का कारण भी बन सकते हैं, इसलिए इस जींस को पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आप इसके साथ एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर तक, क्या पहन रहे हैं, यह भी मायने रखता है. 

Advertisment

रिप्ड जींस के साथ बहुत लूज टॉप 

रिप्ड जींस के साथ कभी भी बहुत लूज टॉप न पहनें. अगर आप अधिक लूज या ओवरसाइज्ड टी-शर्ट को पेयर करेंगे तो इससे आपका लुक अजीब दिख सकता है, इसलिए रिप्ड जींस कैरी करते समय लुक को बैलेंस रखें. इस जींस के साथ स्ट्रक्चर्ड टॉप अच्छा लगेगा. 

गलत फिटिंग की रिप्ड जींस

स्टाइलिश दिखने के लिए कई बार यूथ गलत फिटिंग की रिप्ड जींस खरीद लेते हैं. लेकिन आपको परफेक्ट लुक के लिए जींस की फिटिंग का ख्याल रखना चाहिए. अगर आप बैगी स्टाइल रिप्ड जींस खरीद रहे हैं तो ये दिखने में काफी ढीली व अजीब नजर आ सकती है. वहीं, ज्यादा टाइट जींस में आपको अनकंफर्टेबल फील हो सकता है. इससे बचने के लिए रिप्ड जींस फिटिंग के हिसाब से चुनें. आप स्लिम, स्ट्रेट या थोड़ा रिलैक्स्ड फिट की रिप्ड जींस को खरीदें.  

रिप्ड जींस के साथ ये फुटवियर न पहनें 

रिप्ड जींस के साथ फुटवियर पहनने को लेकर भी खास ध्यान देना चाहिए. जींस के साथ आप स्नीकर्स और बूट्स स्टाइल करें. रिप्ड जींस के साथ बहुत ज्यादा चमकीले फुटवियर पहनने से बचें. अगर आप चाहें तो हील्स या स्लीक लोफर्स को भी स्टाइल कर सकते हैं.

रिप्ड जींस के साथ ज्यादा एक्सेसरीज पहनने से बचें 

हमेशा कोशिश करें कि रिप्ड जींस के साथ ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें, क्योंकि ज्यादा एक्सेसरीज पहनने से आपका लुक बिगड़ सकता है. इस जींस के साथ अधिक एक्सेसरीज आपके लुक को काफी अजीब दिखा सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शादी होने वाली है तो खरीदें ये Honeymoon Dresses, रोमांटिक पलों की फोटोज आएगी लाजवाब

Fashion Fashion tips fashion tips in hindi latest fashion and trends Ripped jeans Ripped jeans type latest fashion tips Latest Fashion Trends latest Fashion News in hindi latest fashion trends in india
      
Advertisment