/newsnation/media/media_files/2024/12/19/L1wqGI3EoYZdCy36voBW.jpg)
Choosing the Perfect Colors and Fabrics for Your Wedding Day Based on Skin Tone hindi Photograph: (Social Media)
Wedding Outfits Tips: शादी का दिन हर किसी के जीवन में एक खास दिन होता है. इस खास मौके पर दुल्हन ही नहीं, दूल्हा भी इस दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहता है. ऐसे में अगर आप अपने लहंगे या शेरवानी का रंग अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगे, तो आप न सिर्फ ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे, बल्कि शादी के दिन एक-दूसरे को कंप्लीमेंट भी करेंगे. चलिए जानते हैं, किस स्किन टोन के लिए कौन से रंग सबसे अच्छे लगते हैं.
फेयर स्किन टोन (गोरा रंग)
अगर आपकी स्किन टोन गोरी है, तो ब्राइट और चमकीले रंग के लहंगे या शेरवानी आप पर बहुत अच्छे लगेंगे.
दूल्हे के लिए: ब्राइट ग्रीन, नेवी ब्लू, वाइन और पर्पल जैसे रंग शेरवानी के लिए परफेक्ट लगेंगे.
दुल्हन के लिए: रूबी रेड, टोमैटो रेड, मैरून, डार्क पिंक, सिल्वर, गोल्डन और लैवेंडर जैसे रंग के लहंगे में शानदार दिखेंगे. ये रंग आपकी स्किन को और निखार देंगे.
डस्की स्किन टोन (सांवला रंग)
डस्की स्किन टोन पर वॉर्म और सॉफ्ट रंग बहुत अच्छे लगते हैं.
दूल्हे के लिए: बर्न्ट ऑरेंज, रेड, येलो, मैजेंटा और पीच जैसे रंग शेरवानी के लिए चुनें.
दुल्हन के लिए: रॉयल ब्लू और डस्की पिंक जैसे रंग लहंगे में बेहद खूबसूरत लगते हैं. ये रंग आपकी नेचुरल खूबसूरती को और निखारते हैं.
(Dark Skin Tone ) गहरा रंग)
डार्क स्किन टोन पर सटल और डार्क कलर सबसे ज्यादा सूट करते हैं.
दूल्हे के लिए: शेरवानी में सटल ग्रे और ब्लैक जैसे रंग चुनें. बहुत ज्यादा चमकीले रंगों से बचें.
दुल्हन के लिए: डीप रेड, मर्जेंटा, नेवी ब्लू और डार्क पर्पल जैसे रंग लहंगे में शानदार लगेंगे. ये रंग आपकी स्किन को खिला हुआ दिखाएंगे.
फैब्रिक और एक्सेसरीज
फैब्रिक: सिल्क और वेलवेट जैसे रिच फैब्रिक हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं.
एक्सेसरीज
गोरी स्किन पर सिल्वर एक्सेसरीज खूबसूरत लगती हैं.
सांवली और डार्क स्किन पर गोल्डन या रोज गोल्ड एक्सेसरीज ज्यादा जचती हैं.
अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही रंग और फैब्रिक चुनकर आप शादी के दिन और भी खूबसूरत और स्टाइलिश लग सकते हैं. सही कपड़े न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारेंगे, बल्कि आपको कॉन्फिडेंट भी बनाएंगे.
यह भी पढ़ें:2025 के लिए Healthy Diet, नए साल के रिजोल्यूशन में जरूर करें शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us