/newsnation/media/media_files/2025/03/12/AbvkVK7pvSXlS5sIAEyz.png)
Budget vs Premium Smartwatch Photograph: (myntra.com)
Budget vs Premium Smartwatch: अब हम अपने डेली रूटीन के कामों में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग करते हैं. इसमें हमारे लिए सबसे खास स्मार्टफोन बन गया हैं. स्मार्टफोन का उपयोग हम लोगों से जुड़ने के साथ बैंक और अन्य काम के लिए कर रहे हैं. स्मार्टफोन के बाद लोग अब अपने Fashion को अपग्रेट करने और सेहत से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए स्मार्टवॉच का भी उपयोग कर रहे है.
एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच आपके हेल्थ एक्टिविटी को मॉनिटर करने के साथ आपके स्टाइल को भी इम्प्रूव करती हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए टॉप ब्रांड की प्रीमियम स्मार्टवॉच और बजट स्मार्टवॉच खोज रहे हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. इस समय आपको बजार में कम कीमत से लेकर महंगी स्मार्टवॉच मिल जाती हैं. इस आर्टिकल की मदद से आप बजट स्मार्टवॉच और प्रीमियम स्मार्टवॉच के बीच के अंतर को समझ सकते हैं.
Budget vs Premium Smartwatch में क्या है अंतर?
बजट स्मार्टवॉच की कीमत कम होती हैं, और वो आम यूजर के लिए पॉकेट फ्रेंडली होती हैं. इसमें आपको शानदार डिजाइन के साथ तगड़ी बैटरी बैकअप भी मिल जाती हैं. इन स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, स्पोर्ट मोड, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर जैसे फीचर देखने को मिलता है. इनकी बिल्ड क्वालिटी भी ठीक- ठाक होती. हेल्थ के मामले में बजट स्मार्टवॉच पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है. वहीं प्रीमियम स्मार्टवॉच में आपको ज्यादा फीचर के साथ मजबूत बिल्ड क्वालिटी मिल जाती हैं. जैसा की नाम से पता चल रहा है ये स्मार्टवॉच काफी प्रीमियम और कीमत में ज्यादा होती हैं. प्रीमियम स्मार्टवॉच में मिलने वाले हेल्थ फीचर की एक्यूरेसी अगर 90 % तक होती हैं. इसमें हमने एप्पल और सैमसंग जैसे टॉप ब्रांड की स्मार्टवॉच को रखा हैं.
1. बोल्ट ट्रेल प्रो स्मार्ट वॉच
बोल्ट ब्रांड की यह बजट स्मार्टवॉच 2.01 इंच 3D कर्व्ड ग्लास + AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रही हैं. इस Smart Watches For Men में आपको 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाता हैं. ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस वॉच में आपको स्पीकर और माइक मिल जाता हैं. इसमें आपको SpO2 मॉनिटर, 24*7 हृदय गति मॉनिटर और महिला मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग का फीचर मिल जाता हैं.
इस वॉच में आपको 250+ क्लाउड-आधारित वॉच फेस और 120+ स्पोर्ट्स मोड मिल रहे हैं. IP68 रेटिंग के साथ आने वाली इस वॉच पर आपको 1 साल की वॉरंटी मिल जाती हैं. वॉच का स्ट्रैप स्टेनलेस स्टील से बना हैं. Boult Trail Pro 2.01" 3D Curved Display, Working Crown, 600 Nits, IP68 Smart Watch Price: Rs 1999
2. नॉइज़ कलरफिट आइकॉन 4 स्मार्टवॉच
नॉइज़ की यह बजट स्मार्टवॉच 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रही हैं. इस Best Smartwatch India में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन मिल जाता हैं. यह वॉच 7 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आती हैं. इसमें आपको AI फीचर्स के साथ स्वास्थ्य मॉनिटर के कई फीचर मिल जाते हैं.
इस वॉच में आपको सिलिकॉन स्ट्रैप मिल जाता हैं. कंपनी इस वॉच पर आपको 1 साल की वॉरंटी दे रही हैं. यह वॉच आपकी हेल्थ के साथ- साथ फिटनेस को भी मॉनिटर करेगी. पूरे दिन इस वॉच को पहनने के बाद भी इसका स्ट्रैप आपकी रिस्ट पर कंफर्टेबल रहेगा. इसको आप दो कलर ऑप्शन में अपना बना सकते हैं. NOISE ColorFit Icon 4 Smartwatch Price: Rs 1999
3. गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक LTE
सैमसंग ब्रांड की यह एक प्रीमियम स्मार्टवॉच हैं. इसको आप केवल Android के साथ यूज कर सकते हैं. सिल्वर टोन्ड कलर की यह Smart Watches For Men BP और ECG सुविधाओं से लैस हैं. इस वॉच में आपको टैप एंड पे कि सुविधा मिल रही हैं. इस वॉच से आप कॉल, मैसेज, म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और बहुत कुछ कर सकते हैं.
इस वॉच में आपको बेहतर नींद ट्रैकिंग तकनीक के साथ वार्म-अप, फैट बर्न, कार्डियो आदि के लिए फीचर मिल जाते हैं. यह वॉच 16 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ आ रही हैं. इस वॉच में आपको 425mAh की बैटरी क्षमता मिल जाती हैं. Samsung Galaxy Watch 6 Classic LTE (47mm, Compatible with Android only) Price: Rs 43999
यह भी पढ़ें: इन Men Bracelet Analogue Watch को करें अपने आउटफिट से मैच, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
4. सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा यूनिसेक्स आयताकार स्मार्ट वॉच
यह प्रीमियम स्मार्टवॉच हैं. इसमें आपको ऑरेंज और ग्रे कलर मिल रहा हैं. यह Budget vs Premium Smartwatch एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती हैं. IP68 रेटिंग के साथ आने वाली यह वॉच 3nm प्रोसेसर से लैस हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको सेलुलर, वाई-फाई और एनएफसी का ऑप्शन मिल रहा हैं.
यह वॉच गैलेक्सी AI द्वारा संचालित स्वास्थ्य और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर से लैस हैं. इस वॉच में आप ECG को सटीक रूप से माप सकते है और रक्तचाप की निगरानी भी कर सकते हैं. इस वॉच में आपको क्विक बटन का फीचक मिल जाता हैं. Samsung Unisex Rectangular Smart Watches SM-L705FDAAINS-Titanium Gray Price: Rs 54999
5. एप्पल वॉच सीरीज़ 9
यह प्रीमियम स्मार्टवॉच 45 मिमी एल्युमीनियम केस स्पोर्ट बैंड के साथ आ रही हैं. सिल्वर स्टेनलेस स्टील केस वाली इस Best Smartwatch India में आपको स्टॉर्म ब्लू स्पोर्ट बैंड मिल जाता हैं. इसमें आपको फिटनेस ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन और ECG ऐप्स का सपोर्ट मिल रहा हैं. यह वॉच ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ आ रही हैं.
वाटर रेसिस्टेंट वाली इस वॉच में आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं. यह वॉच ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 4 और ब्लूटूथ 5.3 मिल रही हैं. इसमें डबल टैप की सुविधा मिल जाती हैं. यह वॉच आपको पूरे दिन की बैटरी लाइफ देती हैं. कंपनी इस वॉच पर आपको 1 साल की वॉरंटी दे रही हैं. Apple Watch Series 9 GPS 45 mm Aluminium Case with Sport Band Price: Rs 41999
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।