Bollywood Themed Holi Party Look: इस होली बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लें आउटफिट आइडिया

Bollywood Themed Holi Party Look: बॉलीवुड के फेवरेट और बेस्ट होली सॉन्ग तो हर किसी को पसंद आते हैं, लेकिन जो एक्ट्रेस का आउटफिट लुक है, वो ट्रेंडी बन जाता है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Bollywood Themed Holi Party Look

Bollywood Themed Holi Party Look

Bollywood Themed Holi Party Look: “बलम पिचकारी” होली सॉन्ग हो या फिर “डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली” बॉलीवुड सॉन्ग जितने भी पुराने हो, आज के दौर में भी उन्हें सुपरहिट होली सॉन्ग माना जाता है जिसके बजते ही हर कोई थिरकना शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर आप कलरफुल फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज की तरह सजना चाहती हैं, तो इन आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं. ये आउटफिट्स स्टाइलिश होने के साथ ही कम्फर्टेबल भी है, जिससे आप पूरे दिन एन्जॉय कर सकती हैं.

Advertisment

अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो इन फैशन ड्रेस को देख सकती हैं, जिससे आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल टच के साथ ही क्लासी लुक मिलेगा और हर कोई आपके लुक की तारीफ़ करेगा. रंगों के इस फेस्टिवल में आप एकदम फ्रेश और फेस्टिव लुक में लगेंगी. 

Waterproof Makeup Looks For Holi: इन 5 वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाकर होली पार्टी करें एन्जॉय! लगेंगी अट्रैक्टिव

Bollywood Themed Holi Party Look: मिलेगा एकदम फ्रेश और फेस्टिव लुक

तो यहां से आप होली आउटफिट्स के आइडियाज लें सकती हैं. इन्हें आप अपने लाइफस्टाइल में भी कैरी कर सकती हैं तो आइए अब देर ना करते हुए आपको बताते हैं ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में. 

हेमा मालिनी जैसा मिलेगा खूबसूरत लुक 

HMP Fashion Saree

“होरी खेले रघुवीरा अवध में, होरी खेले रघुवीरा”-अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की बागवान फिल्म का यह गाना आपने सुना तो होगा. इसमें हेमा मालिनी का लुक काफी प्यारा लग रहा है. उन्होंने सफ़ेद रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती निखरकर आ रही है. ऐसे में अगर आप उनका लुक पसंद आया था तो इस सफ़ेद साड़ी को होली खेलते समय आप भी पहन सकती हैं, जिससे आपको भी हेमा जैसा परफेक्ट मेकअप लुक मिल सकता है.

दीपिका पादुकोण की तरह पूरी तरह होली के मूड में दिखेंगी आप 

Miss Chase Denim Shorts

ये जवानी है दीवानी फिल्म का “बलम पिचकारी” गाना आज के दौर का सुपरहिट होली सॉन्ग है जिसके बजते ही हर कोई थिरकना शुरू कर देता है. इस गाने में होली का पूरा मजा देखने को मिलता है और एक जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा वो था दीपिका का आउटफिट. उनकी शॉट्स महिलाओं को काफी पसंद आयी. ऐसे में इस होली के दौरान आपको भी उनके जैसा लुक चाहिए तो इस शॉट्स को ट्राई कर सकती हैं. 

जूही चावला की मिलेगा परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक 

FUBAR Anarkali Kurta Set

डर मूवी का पॉपुलर सॉन्ग “अंग से अंग लगाना, सजन हमे ऐसे रंग लगाना” आज भी होली पर घरों में बजता है. इस गाने से सबसे ज्यादा चर्चा जूही चावला के आउटफिट  की होती है, जिसमें वह सफ़ेद कलर का सूट पहनती हैं और बेहद ही प्यारी भी दिखती हैं. इस होली पर आपको भी उनके जैसा खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं, तो इस सूट को जरूर ट्राई करना चाहिए. 

Holi Fashion For Plus Size Women: प्‍लस साइज हैं? तो इस होली जरूर फॉलो करें इन फैशन ट्रेंड को

प्रियंका चोपड़ा की तरह लगेंगी झक्कास 

Anouk Kurta with Patiala & Dupatta

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म वक्त के होली सॉन्ग “डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली” में प्रियंका का पिंक सूट में लुक काफी अच्छा लग रहा था. ऐसे में अगर इस होली पर आप भी उनके जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो यह पिंक सूट आप पर खूब जचेगा.

प्रीति झंगियानी की तरह मिलेगा सिंपल और एलिगेंट लुक 

Bitterlime Kurta with Palazzos & With Dupatta

मोहब्बतें मूवी में “सोणी सोणी अखियों वाली दिल देजा या, देजा रे हमको तू गाली” प्रीति झंगियानी जैसा सिंपल लुक चाहती हैं, तो यह सूट सेट आपके लिए एकदम बेस्ट है, जिससे इसके साथ हल्का मेकअप करके आप भी खूबसूरत दिखेंगी.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Fashion tips fashion trends fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन न्यूज़ Bollywood Themed Holi Party Look फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment