/newsnation/media/media_files/2025/04/04/QJrpw53KuUKIFJkrconx.jpg)
Bodycon Dresses For Women
Bodycon Dresses For Women: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को लैक्मे फैशन वीक 2025 में रैंप वॉक करते हुए देखा गया था. राहुल मिश्रा के शो में बतौर सेलिब्रिटी शोस्टॉपर के रूप में उन्होंने वॉक किया था. उनकी बांधनी ब्लैक गाउन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उन्होंने ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स पहनी और अपने बालों को ओपन रखा था साथ ही अपने मेकअप को भी मिनिमल रखा था. स्टाइल स्टेटमेंट क्वीन के लुक को देखकर लोगों की नजरे ठहर गई थी. जैसा कि एक्ट्रेस अपने स्टाइल और फैशन सेंस के चलते खूब चर्चा में रहती हैं. ऐसे में यहां Janhvi Kapoor इंस्पायर्ड बॉडीकॉन ड्रेसेस के बारे में बताया जा रहा है.
जाह्नवी कपूर इंस्पायर्ड बॉडीकॉन ड्रेसेस का कलेक्शन
क्या आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लाइमलाइट बटोरना चाहती हैं और अपनी बॉडी को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो इन ड्रेसेस को आप ट्राय कर सकती हैं. इनमें आपको अपनी साइज के ऑप्शन भी आसानी से मिल जायेंगे. मौजूदा फैशन के मुताबिक इन ड्रेसेस को बनाया गया है, जो महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं.
1. CLAFOUTIS महिलाओं के लिए ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस
इस ब्लैक कलर की सॉलिड पैटर्न वाली बॉडीकॉन ड्रेस का ऑफ-शोल्डर नेक डिज़ाइन है. यह ड्रेस की मैक्सी लेंथ है. हॉट और अट्रैक्टिव लुक देने वाली ड्रेस में आपकी खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी. अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तरह लाइमलाइट बटोरनी है, तो इस ड्रेस को ट्राय कर सकती हैं. अगर आप अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस बॉडी हगिंग ड्रेस पहन सकती हैं. इस गाउन ड्रेस में बैक डिटेलिंग भी काफी बढ़िया है, जिससे आपको अट्रैक्टिव बैक मिलेगी.साइड स्लिट ड्रेस आपकी पर्सनैलिटी को भी एकदम अट्रैक्टिव बना देगी. क्लब या नाइटआउट के दौरान इस ड्रेस को पहना जा सकता है.
2. TRAQUILA चेरी रेड बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस
इस बॉडीकॉन ड्रेस का प्लंज नेक स्टाइल है, जो आपको काफी बोल्ड लुक देगा. इसके साथ आप हाई हील्स पहनकर अपनी खूबसूरती को को बेहतर बना सकती हैं. आप ड्रेस से मैचिंग का आईशैडो, ब्लश और बालों को हसीना ने खुला छोड़ सकती हैं, जिससे आपके लुक में चार चाँद लग जायेंगे. साइड पर ड्रेस का थाई-हाई स्लिट काफी आकर्षक है. इसमें साइज के कई ऑप्शन मिल रहे हैं, जिससे आपको अपनी फिटिंग आसानी से मिल जाएगी. इस Bodycon Dresses For Women के साथ आप मैचिंग की ऐक्ससरीज को भी ऐड कर सकती हैं. इस ग्लमैरस अटायर को बनाने में पॉलिस्टर मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन पर सुपर सॉफ्ट रहेगा.
3. KPOP महिलाओं के लिए धारीदार वी-नेक बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस
गोल्ड टोन वाली बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस बेल्ट के साथ आती है. टाइट फिटिंग के साथ आ रही ड्रेस से आप अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं. ग्लिटरी बॉडीकॉन ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है. ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट करने वाली ड्रेस में अलग-अलग साइज ऑप्शन दिए गए हैं. मॉडर्न लुक देने वाली इस ड्रेस को क्लीन करने के लिए मशीन वॉश किया जा सकता है. बेहद सिजलिंग और हॉट ड्रेस आपके ओवर ऑल लुक को बेहतर बना देगी. इसके साथ आप मिनिमल मेकअप कैरी कर सकती हैं. डीप नेकलाइन वाली Long Bodycon Dress पहनने के बाद आप बेहद खूबसूरत लगती हैं.
Ram Navami 2025: फेस्टिवल में दिखेंगी सबसे फैशनेबल, जब पहनेंगी कॉटन फैब्रिक वाले ये 5 एथनिक आउटफिट्स
4. Roadster एम्बेलिश्ड स्लीवलेस फ्रंट स्लिट पार्टी वियर ड्रेस
इस खूबसूरत ड्रेस को पहनकर आप किसी भी हाई क्लास पार्टी या फंक्शन में जा सकती हैं. यह ड्रेस आपके स्टाइल को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती है. वेस्टर्न ड्रेस मॉडर्न लेडीज के बीच ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है. इस ड्रेस में जिप क्लोजर दिया गया है, जिससे आप आसानी से इसे पहन और उतार सकती हैं. वेस्टर्न ड्रेस होने के बावजूद यह रिवीलिंग नहीं लगती है, जिससे आप आरामदायक फील करती हैं. इसमें आपको साइज के भी कई विकल्प मिल जाएंगे. इस Long Bodycon Dress को आप अपनी वार्डरोब में ऐड कर सकती हैं.
5. MANGO वन शोल्डर शाइनी टेक्सचर्ड बॉडीकॉन मिनी ड्रेस
पिंक रंग की सॉलिड बॉडीकॉन ड्रेस में पफ स्लीव दी गई है, जो ड्रेस को काफी अट्रैक्टिव बनाती है. क्लासिक स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है. इसे पहनकर महिलाओं का ग्रेसफुल लुक लोगों को अट्रैक्ट करता है और हर किसी की नजर बस आप पर ही टिकी रहती है. ग्लैम लुक पाने शाइनी टेक्सचर्ड वाली बॉडीकॉन मिनी ड्रेस एकदम परफेक्ट है. मौजूदा फैशन के मुताबिक इस ड्रेस को बनाया गया है, जो आपको Janhvi Kapoor जैसा ट्रेंडी लुक देती है. इसे काफी आसानी से पूरा दिन भी पहना जा सकता है. इसमें साइज के काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे आपको अपने हिसाब से फिटिंग मिल जाएगी.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।