Golden Earrings Designs: ब्लैक साड़ी का क्रेज हमेशा से रहा है. चाहे पार्टी हो, फेस्टिवल हो, फैशन का कोई इवेंट या कोई खास मौका, ब्लैक साड़ी पहनते ही लुक क्लासी और ग्रेसफुल लगने लगता है. लेकिन अगर एक्सेसरीज सही न हों, तो लुक अधूरा सा लगता है. खासकर ईयररिंग्स. गलत ईयररिंग्स आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकते हैं, वहीं सही ईयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं. अगर आप भी ब्लैक साड़ी पहन रही हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन-से ईयररिंग्स पहने तो ये ऑप्शन आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट.
1. कुंदन पर्ल झुमकी
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/bc328c15-2361-4ca5-98f9-229cff34c713/outputs/output-605436.jpg)
आप अपने लुक में एक रॉयल टच चाहती हैं, तो कुंदन पर्ल झुमकी एकदम सही ऑप्शन है. ये झुमके आपको एलीगेंट और क्लासी लुक देंगे, खासतौर पर अगर आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं. इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए गजरा हेयरस्टाइल करें और ग्लॉसी मेकअप अप्लाई करें.बेस्ट रहेगा. साथ में कुंदन और पर्ल का नेकलेस को भी रख सकती हैं ये आपके लुक को कंप्लीट करेगा.
2. गोल्ड प्लेटेड झुमकी
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/b41fd32a-e097-48a1-8c3c-ad5c24c2fecf/outputs/output-606135.jpg)
ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही रॉयल और क्लासी माना जाता है. गोल्ड प्लेटेड झुमकियां ब्लैक साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं. ये ट्रेडिशनल भी दिखती हैं और ट्रेंडी भी. इसके साथ कर्ली ओपन हेयर स्टाइल करें और गले में गोल्डन चेन नेकपीस पहनें. इससे आपका लुक सोबर और ग्रेसफुल लगेगा.
3. चांद बाली कलरफुल बीड्स झुमके
/newsnation/media/post_attachments/cdn/shop/files/na-gold-plated-chandbali-kan-ka-jhumka-with-pearl-beads-for-original-imagpqmf6jyxq74v-422834.jpg?v=1688195962&width=1445)
आपको कुछ हटकर ट्राय करना है, तो चांद बाली झुमके परफेक्ट ऑप्शन हैं. इनमें कलरफुल बीड्स लगे होते हैं, जो आपकी साड़ी के वर्क से मैच कर सकते हैं. ये झुमके किसी भी पार्टी या फेस्टिवल लुक के लिए बेस्ट हैं. इन्हें पहनने के बाद आपको किसी और ज्वेलरी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होगी. इस लुक के साथ ओपन स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप बेस्ट रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में फिट नहीं आ रहे पुराने ब्लाउज, इन तरीकों से करें लूज