/newsnation/media/media_files/2025/05/01/2o2nvVS0Gj4XXHLOyDYl.jpg)
Best Birkenstock dupes India Photograph: (Freepik)
Best Birkenstock dupes India: जब बार्बी मूवी में मार्गोट रॉबी को हाई हील्स और एक सिंपल सी बिर्केनस्टॉक सैंडल के बीच चुनने का मौका दिया जाता है, तो वो पहले फैशन को ध्यान में रखते हुए हील सैंडल्स चुनती हैं. लेकिन जैसे ही थोड़ा वक्त बीतता है, वो बिर्केनस्टॉक सैंडल्स की ओर हाथ बढ़ा देती हैं. उन्हें समझ आ जाता है कि अगर कंफर्ट के साथ स्टाइल को चुनना है, तो बिर्केनस्टॉक को ही चुनें. फिर क्या? तभी से बिर्केनस्टॉक या उस जैसी दिखने वाली सैंडल्स का क्रेज इतना बढ़ गया कि ये Fashion का एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गईं. आप भी अपने डेली लाइफस्टाइल में सुपर कंफर्टेबल और वर्सेटाइल फुटवियर शामिल करना चाहती हैं, तो बिर्केनस्टॉक सैंडल्स को चुन सकती हैं.
Best Birkenstock dupes India: स्टाइलिश डिजाइन के बजट फ्रेंडली ऑप्शन
बिर्केनस्टॉक सैंडल्स सिंपल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश होती हैं. इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है. ये जितनी अच्छी जींस-पैंट और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ लगती हैं. एथनिक आउटफिट्स को भी उतने ही शानदार तरीके से कॉम्पलिमेंट करती हैं. लेकिन सच्चाई यह भी है कि बिर्केनस्टॉक सैंडल्स महंगे दाम में आती हैं. इन्हें हर कोई अफॉर्ड हनीं कर सकता है. इसलिए यहां हमने बिर्केनस्टॉक जैसी दिखने वाली ही Top 5 Sandals Brands In India के बारे में बताया है. ये सैंडल्स वही लुक और आराम देते हैं. वो भी कम कीमत में.
1. H&M
H&M अपने मिनिमल लुक और अफॉर्डेबल फैशन के लिए जाना जाता है. इनके बिर्केनस्टॉक-स्टाइल सैंडल्स में आपको कुशन वाले फुटबेड, फॉक्स लेदर या सुएड की चौड़ी स्ट्रैप्स और ट्रेंडी डिजाइन्स मिलेंगे. गर्मियों में लिनन पैंट्स या फ्लोई ड्रेसेज के साथ इन सैंडल्स में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. इस Stylish Sandals For Women में कलर ऑप्शन्स ढेर सारे है. सीजन के हिसाब से आप अलग-अलग डिजाइन की सैंडल ले सकती हैं.
2. Killer
/newsnation/media/media_files/2025/05/01/vaCIK3Ayl8OOJTYu52l7.jpg)
आपको थोड़ा सा बोल्ड और यूथफुल स्टाइल चाहिए, तो किलर की ये सैंडल्स आपके लिए परफेक्ट हैं. बिर्केनस्टॉक के ड्यूल-स्ट्रैप डिजाइन को इन्होंने अपने रफ-टफ अंदाज में ढाल दिया है. मजबूत सोल, मैस्क्युलिन लुक और अर्थी शेड्स के साथ यह सैंडल दिखने में जितना आकर्षक लगती है, पहनने में भी उतनी ही कंफर्टेबल है. जींस या शॉर्ट्स के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं.
3. HF Journey
ये एक ऐसा ब्रांड है जिसके बारे में आपने ज्यादा सुना चतो नहीं होगा, लेकिन इसके फुटवियर पहनने के बाद आप इसे पसंद जरूर करेंगे. HF Journey की सैंडल्स खासतौर पर कम्फर्ट के लिए जानी जाती हैं. कर्व्ड सोल और स्ट्रॉन्ग ग्रिप वाले स्ट्रैप्स इसकी खासियत हैं. ट्रैवल हो या लॉन्ग वॉक या फिर घर पर रिलैक्स करना हो, ये सैंडल्स हर सिचुएशन के लिए परफेक्ट हैं.
यह भी पढ़ें: High Heel Vs Flat Heel Sandals: स्टाइल से लेकर कम्फर्ट तक, कौन है सबसे आगे? यहां देखें ट्रेंडी ऑप्शन
4. Underoute
कम कीमत में अगर एलिगेंट डिजाइन और मजबूत दोनों क्वालिटी वाली सैंडल चाहिए, तो Underoute का यह बिर्केनस्टॉक सैंडल्स लीजिए. इनकी सैंडल्स में आपको वही क्लासिक डबल-स्ट्रैप डिजाइन मिलेगा जो बिर्केनस्टॉक को खास बनाता है. बेज, टैन, ब्लैक जैसे न्यूट्रल कलर में मिलने वाले ये Best Birkenstock dupes India लगभग हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं.
5. El Paso
आप ऐसे ब्रांड की तलाश में हैं जो कम दाम में क्वालिटी दे, तो El Paso ट्राय करें. इनकी सैंडल्स में आपको मिलेगा सॉफ्ट सोल, फॉक्स लेदर स्ट्रैप्स और ऐसा लुक जो एकदम रिलैक्स्ड और ट्रेंडी लगता है. खास बात ये है कि इनके फुटबेड्स काफी सॉफ्ट और आरामदायक होते हैं, जो इस कीमत में एक सरप्राइज जैसा लगता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।