logo-image

Beauty Tips: बस तीन हफ़्तों में होंगे सभी कील-मुहांसे दूर, अपनाए तुलसी के पत्तों का ये लाजवाब उपाय

Beauty Tips: तुलसी ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स (anti oxidant) गुणों से भरपूर होती है और इसके यही गुण आपकी त्वचा को अनेक प्रकार से लाभ पहुंचाने में सक्षम है.

Updated on: 21 Jul 2021, 01:30 PM

highlights

  • ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है तुलसी
  • कील-मुहांसे के साथ स्किन मार्क्स को भी करती है साफ़
  • स्किन सेल्स को बनाए रखती है हेल्दी

नई दिल्ली:

Beauty Tips: अक्सर लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाते हैं. तुलसी के पौधे को बेहद शुभ मानकर उसकी पूजा करते हैं. यहां तक की कई लोगों को तो तुलसी की चाय पीना भी काफी पसंद होता है, लेकिन बता दें कि, तुलसी सिर्फ शुभ ही नहीं बल्कि आपके लिए बेहद फायदेमंद भी है. तुलसी ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स (anti oxidant) गुणों से भरपूर होती है और इसके यही गुण आपकी त्वचा को अनेक प्रकार से लाभ पहुंचाने में सक्षम है. तुलसी में मौजूद औषधीय गुण त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. तुलसी आपकी त्वचा से कील-मुहांसे हटाने में बहुत प्रभावी होती है. अगर आप रोजाना तुलसी का इस्तेमाल करते हैं तो इसका असर आपकी त्वचा पर चंद दिनों में ही दिखने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी की हीलिंग पॉवर बहुत तेज़ होती है. तुलसी के और भी कई जबरदस्त फायदे हैं लेकिन उन्हें जानने से पहले आपको कील मुहांसों के होने के कारण और साथ ही तुलसी का पेस्ट बनाने का तरीका दोनों बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: GREEN TEA है कई बड़ी बीमारियों का इलाज, कोरोना से बचाव में भी है कारगर

क्यों होते हैं पिम्प्लेस
- हार्मोनल इंबेलेंस
- ओपन पोर्स
- स्किन की ठीक से सफाई न करना
- लंबे समय तक तनाव में रहना
- खान-पान ठीक ना होना इत्यादि

                                               

तुलसी का पेस्ट
- 20 से 25 तुलसी की पत्तियां, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें.
- साथ ही, 1 चम्मच चंदन पाउडर (chandan powder) और गुलाबजल (gulabjal) लें.
- सबसे पहले तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाएं. उसमें गुलाबजल की कुछ बूंदें डालें.
- फिर 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच चंदन पाउडर लेकर उस पेस्ट में मिला लें.  
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें आधा चम्मच शहद (honey) भी मिला लें.
- सभ चीज़ों को अच्छे से मिलाकर थोड़ी देर रख दें. आपका पेस्ट तैयार हो जाएगा.

                                                   

अगर आप रोजाना बिना किसी गैप के इस पेस्ट को लगाते हैं तो मात्र 3 हफ़्तों के अंदर अंदर आप न सिर्फ अपनी त्वचा पर मौजूद पिंपल और ऐक्ने (pimple and acnes) के गहरे निशानों से छुटकारा पा सकेंगे बल्कि तुलसी का ये लेप आपकी त्वचा को moisture करने का भी काम करेगा.

यह भी पढ़ें: वजन बढ़ाना है तो अपनाए ये पांच घरेलू उपाय, फिर देखें रिजल्ट

बता दें कि, तुलसी में एंटी ओक्सिदंट्स के साथ साथ ऐंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं. जब आपके त्वचा छिद्रों (skin pores) में डर्ट, डेड स्किन सेल्स (dead skin cells) और ऑइल व पसीना मिलकर जमा होने लगता है तो उससे आपकी स्किन में जर्म्स पनपने लगते हैं. ये जर्म्स आपकी त्वचा में कील-मुहांसे पैदा करते हैं. ऐसे में अगर आप तुलसी के पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इसके यही ऐंटी-बैक्टीरियल गुण आपकी स्किन साफ़ कर हेल्दी बनाने का काम करते हैं.