/newsnation/media/media_files/2025/04/12/aDjqrsbUR1yA80Km7iK5.jpg)
Baisakhi 2025 Punjabi Suit
Baisakhi 2025: बैसाखी का जश्न बस आने ही वाला है, और आप जानती हैं इसका मतलब क्या है? ढोल की धमक, टेस्टी खाना, रंग-बिरंगे कपड़े और सबसे जरूरी एकदम परफेक्ट पंजाबी आउटफिट जो त्योहार के मूड को और भी खास बना देते हैं. चाहे आप बैसाखी पार्टी में नाचने का प्लान बना रही हों या बस इस ट्रेडिशनल त्योहार की रौनक में डूब जाना चाहती हों, आपका फैशन गेम टॉप लेवल का होना चाहिए. इस खास फेस्टिवल में आप सबसे स्टाइलिश और आकर्षक दिखें, इसके लिए यहां हम कुछ Fashion ट्रेंडी आउटफिट की जानकारी दे रहे हैं. इन आउटफिट्स का डिजाइन और कलर शेड बिल्कुल यूनिक है, जो आपको हटके लुक देगा.
पंजाबी एक्ट्रेसेस से लें Baisakhi 2025 में स्टाइल इंस्पिरेशन, मिलेगा ट्रेंडी फेस्टिव लुक
Baisakhi 2025 पर इन ट्रेंडी सूट में दिखें अप्सरा जैसी खूबसूरत
बैसाखी पॉजिटिव वाइब्स, ट्रेडिशन और ढेर सारी मस्ती का त्योहार है. तो क्यों न आप भी वैसा ही लुक अपनाएं? यूनिक गेटअप के लिए अगर आप बेस्ट पंजाबी सूट्स, फुलकारी वाले सूट्स और ट्रेंडिंग बैसाखी आउटफिट्स तलाश रही हैं, तो बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम क्लासिक डिजाइन के पंजाबी सूट, फुलकारी सूट और मॉडर्न ट्विस्ट वाले Ethnic Wear For Baisakhi के बारे में बता रहे हैं. इन सूट में आपको ढरे सारे साइज ऑप्शन मिल जाएंगे, जिससे आप इन्हें अपने हिसाब से ले सकती हैं. बस इतना ध्यान रखें कि आपके कपड़े त्योहार की चमक और खुशियों को बयां करें. ताकी यह खुशियों का त्योहार और भी यादगार बन जाए.
1. एवरग्रीन और एलीगेंट क्लासिक पंजाबी सूट्स
जब बात बैसाखी की हो, तो क्लासिक पंजाबी सूट का जिक्र तो बनता है. पोल्का डॉट से भरा कमीज, पटियाला सलवार और उसी रंग का दुपट्टा. ये ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन न केवल कम्फर्टेबल होता है बल्कि दिखने में भी स्टाइलिश लगता है. फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए आप मस्टर्ड येलो, रॉयल ब्लू, डीप रेड या फिर ग्रीन जैसे ब्राइट कलर Festive Ethnic Wear ट्राय कर सकती हैं. ये रंग बैसाखी का प्रतीक माने जाते हैं. फैब्रिक की बात करें, तो डे टाइम के लिए कॉटन बढ़िया रहेगा, वहीं रात के सेलिब्रेशन के लिए सिल्क या जॉर्जेट लें. साथ में गोटा पट्टी, मिरर वर्क या थ्रेड एम्ब्रॉयडरी जैसे एलिमेंट्स एड करें. अपने सूट को कलरफुल पंजाबी जुत्तियों और चंकी सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर करें. इससे आपका बैसाखी लुक परफेक्ट लगेगा.
2. फुलकारी सूट्स
बैसाखी और फुलकारी ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. फुलकारी यानी "फूलों का काम", पंजाब की एक खास एम्ब्रॉयडरी है जो आपके आउटफिट में कलर और कल्चर दोनों का टच जोड़ती है. इसे स्टाइल करने के लिए एक सिंपल अनारकली सूट लें और उस पर फुलकारी वाला दुपट्टा डालें. इससे देखने वाले का सारा ध्यान Ethnic Wear For Baisakhi की खूबसूरत कढ़ाई पर रहेगा. आपको चटकीले रंग पसंद है, तो पूरा फुलकारी अनारकली सूट भी पहन सकती हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऑक्सिडाइज्ड झुमके और पोटली बैग कैरी करें. इसके साथ स्लीक ब्रेड बनाएं, जिससे आपको देसी पंजाबी कुड़ी लुक मिलेगा.
3. अनारकली सूट्स
अगर आपको फ्लोई और एलिगेंट आउटफिट पसंद हैं, तो अनारकली सूट्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. इनकी रॉयल फील और फेमिनिन स्टाइल बैसाखी पार्टी के लिए बेस्ट लुक देता है. फेस्टिव लुक पाने के लिए ऑरेंज, पिंक या गोल्डन कलर में फ्लोर लेंथ या मिड लेंथ अनारकली ड्रेस चुनें. इसमें भी आप शिफॉन या फिर जॉर्जेट Festive Ethnic Wear लेंगी, तो एकदम एथेरियल फील आएगा. स्टाइलिंग के लिए इस आउटफिट के साथ झुमके, बोल्ड आईलाइनर और मोजड़ी के साथ लुक को फिनिश करें.
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2025 सोनम बाजवा के ट्रेंडी सूट लुक्स करें ट्राय, पंजाबी कुड़ी जैसी दिखेंगी खूबसूरत
4. शरारा और घरारा सूट्स
आप कुछ हटकर और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो शरारा या घरारा सूट्स ट्राय करें. इनकी फ्लेयर्ड और वाइड-बॉटम स्टाइल आपको मॉडर्न लुक देती है. साथ ही, ट्रेडिशनल टच मिलता है. स्टाइलिश लुक के लिए छोटा कुर्ती और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले शरारा या घरारा लें. आपको शाही लुक पसंद है, तो सिल्क या ब्रोकेड फैब्रिक का सूट चुनें. इससे आपको ज्यादा रॉयल लुक मिलेगा. एक्सेसरीज में स्टाइलिश क्लच, लहराते बाल और एक नथ लगाएं. इससे आपको Baisakhi 2025 में देसी दीवा वाला फील आएगा.
5. मॉडर्न पंजाबी लुक्स
आप फ्यूजन लुक की शौकीन हैं, तो धोती पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप स्टाइल कर सकती हैं. इससे आपको परफेक्ट इंडो वेस्टर्न लुक मिलेगा. शो स्टॉपर लुक के लिए आप फ्लोई और डिजाइनर स्लीव्स वाला केप सूट स्टाइल कर सकती हैं. ट्रेडिशनल में ही कुछ मॉडर्न ट्विस्ट चाहिए, तो प्रिंटेड पंजाबी सूट्स लें. इसमें भी हैंड-ब्लॉक या फ्लोरल प्रिंट्स जैसे सिंपल डिजाइन को चुनें.
6. केप-स्टाइल सूट्स
अगर आपको आउटफिट में ड्रामा पसंद है, तो केप स्टाइल सूट्स जरूर ट्राय करें. इसमें दुपट्टे की जगह एक खूबसूरत फ्लोई केप होती है, जो लुक को मॉडर्न और रॉयल बनाती है. फैब्रिक की बात करें, तो नेट, जॉर्जेट या सिल्क के केप स्टाइल सूट ज्यादा अच्छे होते हैं. इनमें एकदम एलिगेंट टच मिलता है. इस Ethnic Wear For Baisakhi को आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स, स्ट्रेट हेयर और हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इस आउटफिट के साथ आप बैसाखी की सबसे स्टाइलिश लेडी दिखेंगी.
7. प्रिंटेड पंजाबी सूट्स
आप कुछ हल्का-फुल्का लेकिन फेस्टिव लुक चाहती हैं, तो प्रिंटेड पंजाबी सूट बेस्ट ऑप्शन हैं. इनमें आपको हैंड-ब्लॉक, फ्लोरल और डिजिटल प्रिंट्स की अच्छी रेंज मिलती है. सॉफ्ट लुक के लिए इसमें पेस्टल कलर्स चुनें, और पार्टी के लिए ब्राइट येलो, रेड या पिंक कलर के सूट देखें. पंजाबी स्टाइल सूट के साथ आप जूतियां और मोती वाली हल्की ज्वलेरी पहन सकती हैं. इसमें आपको सिंपल, एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।