Baisakhi 2025 सोनम बाजवा के ट्रेंडी सूट लुक्स करें ट्राय, पंजाबी कुड़ी जैसी दिखेंगी खूबसूरत

Baisakhi 2025: बैसाखी का त्यौहार नजदीक ही है. ऐसे में आप सोनम बाजवा से इंस्पायर होकर इन सूट को ट्राय कर सकती हैं और ट्रेडिशनल पंजाबी लुक पा सकती हैं.

Baisakhi 2025: बैसाखी का त्यौहार नजदीक ही है. ऐसे में आप सोनम बाजवा से इंस्पायर होकर इन सूट को ट्राय कर सकती हैं और ट्रेडिशनल पंजाबी लुक पा सकती हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Latest Suit Design

Baisakhi 2025: भला पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को कौन नहीं जानता. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उनकी खूबसूरती के  चर्चे भी होते हैं, लेकिन उससे ज्यादा चर्चे उनके फैशन को लेकर होते हैं. सोनम बाजवा वैसे हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं लेकिन सूट में उनके ऐसे लुक्स हैं, जो उन्हें कमाल का बनाते हैं. ऐसे में आप भी उनसे इंस्पायर होकर सूट में काफी अट्रैक्टिव लग सकती हैं. बैसाखी के त्यौहार को मस्ती, डांस और खूबसूरत आउटफिट्स की वजह से जाना जाता है. ऐसे में आपके पास अच्छा मौका है अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को फॉलो करने का.

Advertisment

Futuristic Fashion Ideas: टेक्नोलॉजी वाला टच और डिजिटल फैशन का जलवा, फ्यूचर फैशन में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव

बैसाखी क्यों मनाई जाती है? 

बैसाखी को वैसाखी के नाम से भी जाना जाता है. इस त्यौहार को पंजाब और दुनिया भर में सिख समुदाय धूम-धाम से मनाते हैं. इस त्यौहार को सिख नव वर्ष भी माना जाता है और 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ के गठन की याद दिलाता है. बता दें कि बैसाखी आने तक रबी की फसल पक जाती है. ऐसे में किसान अपनी फसल पकने की खुशी में बैसाखी को मनाते हैं. 

अनारकली सूट को पहनकर लगेंगी परी 

अनारकली सूट को पहनकर लगेंगी परी

इस लाइट पिंक कलर के अनारकली सूट में सोनम किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रही हैं. बता दें कि उनके इस पूरे सूट में छोटी-छोटी गोल्डन थ्रेड से बूटी बनाई गई हैं, जो सूट को खूबसूरती से पेश कर रहा है साथ ही सूट में फुल स्लीव दी गई है. इसके बॉर्डर पर भी काफी प्यारा वर्क किया गया है. जो आपको काफी पसंद आने वाला है. सूट के साथ चूड़ीदार और दुपट्टे को स्टाइल किया गया है, जो उनके लुक को पूरा करता है. आप भी इस तरह के सूट को Baisakhi 2025 पर पहन सकती हैं. इसके साथ आप हल्का सा मेक भी कर सकती हैं और एक्सेसरीज़ को भी कैरी कर सकती हैं. त्यौहार के अलावा इस तरह के सूट को पार्टी-फंक्शन में भी पहना जा सकता है. पिंक के अलावा आप दूसरे कलर ऑप्शन को भी देख सकती हैं. 

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले सूट को पहनकर मिलेगा हटकर लुक 

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले सूट को पहनकर मिलेगा हटकर लुक

इस बेज कलर के सूट में एक्ट्रेस का लुक एकदम एलिगेंट और सोबर लग रहा है. सूट को खूबसूरती के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो आपको भी पसंद आएगा. कुर्ती की हेमलाइ, नेकलाइन और स्लीव्स पर अट्रैक्टिव कलर की फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी दी गई है, जो सूट की सुंदरता में चार चाँद लगाने का काम कर रही है. सूट सेट के साथ बरगंडी रंग का दुपट्टा उन्होंने पहना है, जो काफी ज्यादा जच रहा है. New Design Suit लूज फिटिंग में आ रहा है, जिसे आप बैसाखी पर स्टाइल कर सकती हैं. सूट का फैब्रिक दिखने में भी काफी सॉफ्ट और आरामदायक लग रहा है, जिससे आपको पूरा कम्फर्ट फील होगा और आप स्टाइलिश भी लगेंगी. 

मिरर वर्क वाले अनारकली सूट को पहनकर मिलेगा रॉयल लुक 

मिरर वर्क वाले अनारकली सूट को पहनकर मिलेगा रॉयल लुक

इस बार की बैसाखी पर यह सूट आपको कुछ ग्लैमरस लुक देने वाला है. इस अनारकली सूट पर किया गया मिरर वर्क इसे खूबसूरत बनाता है. इसे आप बड़े झुमके और बन हेयरस्टाइल के साथ पहनकर अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकती हैं. आप इसे किसी भी फंक्शन में पहनकर समर सीजन स्टाइलिंग को प्रेजेंट कर सकती हैं. सूट के फैब्रिक की क्वालिटी भी काफी अच्छी लग रही है, जिससे आपको Latest Suit Design को ट्राय करना चाहिए. इसके साथ आप हील्स को पहन सकती हैं साथ ही हल्का मेकअप भी कर सकती हैं. यह सूट गर्मियों में ब्रीदेबल और वेंटिलेटेड रखकर आपको कूल फील कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

फुलकारी वर्क वाले स्ट्रेट कट सूट को पहनकर लगेंगी पटोला 

फुलकारी वर्क वाले स्ट्रेट कट सूट को पहनकर लगेंगी पटोला

इस Sonam Bajwa Suit Look को पहनकर आपको प्योर पंजाबी ट्रेडिशनल लुक मिलने वाला है. इस स्ट्रेट कट डिज़ाइन वाले पर फुलकारी वर्क किया गया है और इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा आ रहा है, जो बैसाखी के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाता है. इसे सूट को सिल्वर ज्वेलरी और पंजाबी जूतियों के साथ आप पहन सकती हैं. हल्का सा मेकअप करने पर आपकी खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी और लोग आपके इस लुक की तारीफ़ करते नहीं थकेंगे. आप उनके इस लुक को किसी फंक्शन में भी ट्राय कर सकती हैं. 

फ्लोरल प्रिंट वाले पटियाला सूट में मिलेगा परफेक्ट पंजाबी लुक

फ्लोरल प्रिंट वाले पटियाला सूट में मिलेगा परफेक्ट पंजाबी लुक

आपने कई बार देखा होगा कि सोनम को फ्लोरल प्रिंट्स वाले सूट को कैरी करना पसंद हैं, जिसके बाद वो काफी ग्रेसफुल लगती है और उनके फैन भी इस लुक को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह परफेक्ट पंजाबी लुक पाना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट वाले पटियाला New Design Suit को ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप दुपट्टा और पंजाबी जूती भी स्टाइल कर सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

Sonam Bajwa fashion news in hindi Suit design फैशन टिप्स punjabi suit design fashion tips in hindi फैशन न्यूज Latest Suit Design baisakhi 2025 Sonam Bajwa Suit Look New Design Suit
      
Advertisment