बिजनेस मीटिंग्स हों या डेली वियर Aldo Shoes For Men आपके हर कदम को देंगे इंप्रेसिव अंदाज

Aldo Shoes For Men: शाइनी टेक्सचर और प्रीमियम क्वालिटी. फॉर्मल लुक को इंप्रेसिव बनाने के लिए आप कोई अच्छा सा ब्रांडेड शूज ढूंढ रहे हैं, तो एल्डो के फॉर्मल शूज आपको जरूर पसंद आएंगे. आइए इनके के कुछ क्लासिक ऑप्शन देखते हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Aldo Shoes For Men

Aldo Shoes For Men Photograph: (Freepik)

Aldo Shoes For Men: कनाडियन मल्टीनेशनल फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी एल्डो एक मिड-रेंज फुटवियर ब्रांड है, जो अफॉर्डेबल दाम में स्टाइलिश जूते और एक्सेसरीज ऑफर करती है. इसके सभी प्रोडक्ट्स ट्रेंडी डिजाइन और अच्छी डिटेलिंग वाले होते हैं. लेदर के जूतों के लिए इसे खासतौर पर पसंद किया जाता है. तो आइए इस Fashion गाइड में बेस्ट एल्डो शूज के कुछ बेहतरीन कलेक्शन को देखते हैं. वेडिंग फंक्शन और फॉर्मल इवेंट्स को देखते हुए इस लिस्ट में हमने फॉर्मल और सेमी फॉर्मल जूतों को शामिल किया है. 

Advertisment

स्टाइल के मामले में सबसे आगे हैं ये JQR Shoes For Men, आउटिंग से लेकर आउटडोर एडवेंचर तक के लिए रहेंगे परफेक्ट

स्क्वेयर टो और क्लीन फिनिश Aldo Shoes For Men का हर पीस है यूनिक

ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा पर एल्डो के शू कलेक्शन 6000 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं. इस कलेक्शन में लेदर डर्बी, ऑक्सफोर्ड्स, लोफर्स और मोंक शूज जैसी क्लासिक और स्टाइलिश वैरायटी शामिल हैं. चाहे ऑफिस पार्टी हो या बेस्ट फ्रेंड की सगाई, ये शूज आपके हर लुक को कंप्लीमेंट करेंगे. प्रोफेशनल मीटिंग्स अटेंड करने के लिए भी आप इन Formal Shoes For Men को कैरी कर सकते हैं. इनका ग्रिप और शू लेस क्लोजर शूज में अच्छी फिटिंग देता है. लॉन्ग टाइम स्टाइलिंग के लिए ये शूज एक शानदार ऑप्शन हैं. शादी-विवाह में आप इन्हें किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. 

1. Navy Blue Textured Derbys शूज

Navy Blue Textured Derbys

एल्डो की ये नेवी ब्लू लेदर डर्बीज ब्लैक कलर के ट्रेडिशनल शूज के एक स्टाइलिश अल्टरनेटिव ऑप्शन हैं. इनका टेक्सचर्ड लेदर डिजाइन फॉर्मल लुक को एक इंटेंस्ड टच देता है. पॉइंटेड टो डिजाइन से लुक को मॉडर्न फिनिशिंग मिलती है. कुशन फुटबेड और मजबूत रबर सोल के साथ ये शूज उन मौकों के लिए परफेक्ट हैं , जो दिन से रात तक चलते हैं. अट्रैक्टिव स्टाइलिंग के लिए इन्हें चारकोल या लाइट ग्रे सूट के साथ पहनें ताकि कलर पॉप भी करे और ओवर न लगे.

2. Black Solid Leather Oxfords शूज

Black Solid Leather Oxfords

ब्लैक कलर के ये लेदर ऑक्सफोर्ड्स शूज फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. क्लासिक राउंड टो और मिनिमल स्टिचिंग इस शूज को क्लासी ऑप्शन बनाते हैं. इस Aldo Mens Footwear का डिजाइन भले ही सिंपल लगता हो, लेकिन इसका इम्पैक्ट बेहद शानदार है. शादी, इंटरव्यू या ब्लैक-टाई इवेंट जैसे मौकों पर ये शूज आपको एक पॉलिश्ड फिनिश देंगे, वो भी बिना कम्फर्ट के साथ समझौता किए. 

3. Textured Leather Oxfords शूज

Textured Leather Oxfords

ब्राउन लेदर शूज आपको पसंद आते हैं और इसमें आप क्लासिक ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो इस मॉडर्न डिटेलिंग वाले शूज को देखिए. टेक्सचर्ड लेदर से बने इस शूज में स्क्वेयर टो डिजाइन बना है, जो इसे बााकी शूज से खास बनाता है. अगर आप पुराने एलिगेंस के साथ थोड़ा स्टाइल एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो ये ऑक्सफोर्ड्स आपके लिए परफेक्ट आप्शन है. इन्हें अर्थी या म्यूटेड कलर के ट्राउजर्स और ब्लेजर के साथ पहनें. 

यह भी पढ़ें: प्रीमियम स्टाइल वाले इन Cole Haan Shoes For Men में मिलेगा भर-भर कर कंफर्ट

4. Figaro Leather Loafers शूज

Figaro Leather Loafers

बार-बार जूते पहनने में आपको परेशानी होती है और आप कुछ कंफर्टेबल कैरी करना चाहते हैं, तो एल्डो के ये फिगारो लोफर्स आपके लिए शानदार ऑप्शन हैं. टैन शेड के इस शूज में आपको राउंड टो और स्लिप ऑन स्टाइल मिलेगा. इस शूज में सिंपल और शार्प लुक मिलता है. इन्हें आप लिनन ट्राउजर्स, टेपरड चिनोज और यहां तक कि इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पहन सकते हैं. ब्रंच, समर वेडिंग या ऑफिस के कूल फ्राइडे के लिए यह Aldo Mens Footwear एकदम फिट ऑप्शन है. 

5. Leather Formal Derbys शूज

Leather Formal Derbys

ये ब्राउन लेदर डर्बीज स्क्वेयर टो के साथ क्लीन फिनिश में आते हैं, जो बिजनेस मीटिंग्स और डेली वियर दोनों के लिए परफेक्ट हैं. इनका कुशन्ड फुटबेड और ट्रैक्शन वाला रबर सोल इन्हें रोज पहनने लायक बनाता है. ब्राउन कलर नेवी, ऑलिव या बेज सूट्स के साथ बेहद एलिगेंट लगता है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Aldo Mens Footwear Aldo Shoes For Men Formal Shoes Formal Shoes For Men Shoes For Men फैशन fashion news in hindi
      
Advertisment