Fashion Essentials: ऑफिस से फेस्टिवल तक, ये 6 दुपट्टे हर मौके पर आएंगे काम

दुपट्टा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हर एथनिक लुक को कंप्लीट करने का जरूरी हिस्सा है। आइए जानते हैं ऐसे 6 दुपट्टा डिजाइन के बारे में जो हर महिला के पास होने चाहिए.

दुपट्टा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हर एथनिक लुक को कंप्लीट करने का जरूरी हिस्सा है। आइए जानते हैं ऐसे 6 दुपट्टा डिजाइन के बारे में जो हर महिला के पास होने चाहिए.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
6 must have dupattas for every indian woman wardrobe essentials

Fashion Essentials: ऑफिस से फेस्टिवल तक, ये 6 दुपट्टे हर मौके पर आएंगे काम Photograph: (News Nation)

Fashion Essentials: दुपट्टा सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और स्टाइल का अहम हिस्सा है. एक सिंपल सूट को भी अगर सही दुपट्टे के साथ पहना जाए तो उसका लुक अच्छा लगता है. शादी हो, फेस्टिवल हो या कैजुअल आउटिंग के लिए.हर मौके के लिए एक परफेक्ट दुपट्टा होना जरूरी है. बनारसी, फुलकारी, चंदेरी, बांधनी, नेट और कॉटन ब्लॉक प्रिंट जैसे कुछ दुपट्टे हर लड़की की अलमारी में जरूर होने चाहिए.

Advertisment

1. बनारसी दुपट्टा 

अगर आपको रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो बनारसी दुपट्टा आपकी अलमारी में जरूर होना चाहिए. इसकी सिल्क की चमक और जरी की कढ़ाई इसे ग्रेसफुल बनाती है. इसे किसी भी सिंपल सूट या अनारकली के साथ पहन सकती हैं.

2. फुलकारी दुपट्टा 

पंजाब की शान, फुलकारी दुपट्टा हर लड़की को अपने कलेक्शन में जरूर रखना चाहिए. कलरफुल धागों से बनी यह कढ़ाई किसी भी प्लेन सूट को एथनिक टच देने के लिए परफेक्ट होती है. कॉलेज गर्ल्स के लिए भी यह एक बेस्ट ऑप्शन है.

3. चंदेरी/महेश्वरी दुपट्टा

आप मिनिमल लेकिन एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो चंदेरी या महेश्वरी दुपट्टा आपके लिए बेस्ट है. हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक वाले ये दुपट्टे ऑफिस से लेकर फेस्टिव मौकों तक हर जगह अच्छे लगते हैं.

4. बांधनी दुपट्टा 

राजस्थान और गुजरात की पहचान, बांधनी दुपट्टा हर एथनिक लुक को चार चांद लगा सकता है. इसके वाइब्रेंट कलर्स और खूबसूरत टाई एंड डाई डिजाइन समर वेयर के लिए भी बेस्ट होते हैं.

5. ऑर्गेंजा दुपट्टा 

आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच चाहिए तो नेट या ऑर्गेंजा दुपट्टा आपके लिए बेस्ट रहेगा. हल्की कढ़ाई या गोटा-पट्टी वर्क वाले ये दुपट्टे शादी या किसी पार्टी में आपको स्टाइलिश लुक देंगे.

6. कॉटन ब्लॉक प्रिंट दुपट्टा 

गर्मियों के लिए हल्के और कम्फर्टेबल दुपट्टे चाहिए तो कॉटन ब्लॉक प्रिंट वाला दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन है. अजरक या बगरू प्रिंट वाले ये दुपट्टे सिंपल सूट को भी स्टाइलिश बना देते हैं और कैजुअल वेयर में भी अच्छे लगते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: पुरानी लिपस्टिक से नए शेड्स कैसे बनाएं? यहां जानिए दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका

Fashion News fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion Essentials
      
Advertisment