5 Makeup Essentials For Beginners: मेकअप करने से ज्यादा जरुरी है मेकअप को सही तरीके से करना. भले ही आप अच्छी क्वालिटी या ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट को ले लेकिन आप उसे सही तरह से अप्लाई न करने पर या सही तरीके से ब्लेंड न करने पर आपको एक स्मूद फिनिश नहीं मिलता, बल्कि मेकअप अलग से स्किन पर रखा हुआ नजर आता है, जिससे चेहरा खराब लगता है और आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है.
इसलिए महिलाओं को मेकअप प्रोडक्ट लेने के साथ-साथ मेकअप एप्लीकेशन प्रोडक्ट पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. ताकि आपको परफेक्ट लुक मिल सके और आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएं. यहां बिगिनर्स के लिए मेकअप एसेंशियल के बारे में बताया जा रहा है, जिसमें मेकअप ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर, ब्यूटी स्पॉन्ज, आईलैश कर्लर और सेटिंग स्प्रे शामिल है. फैशन के लिए ये परफेक्ट हैं.
Bohemian Fashion Styles: गर्मियों में मिलेगा कंफर्ट और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन! इस स्टाइल का हर कोई है फैन
5 Makeup Essentials For Beginners देंगे परफेक्ट मेकअप लुक
ये टॉप क्वालिटी के मेकअप एसेंशियल हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना बिगिनर्स के लिए बेहद आसान होता है, तो इन्हें आप अपने लाइफस्टाइल में फॉलो करके बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिख सकती हैं.
मेकअप ब्रश
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/wmvaCyeVUVmUYgc6RpZR.jpg)
खूबसूरती को निखारने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने के सामानों में एक है मेकअप ब्रश. मेकअप ब्रश से मेकअप को अप्लाई किया जाता है. मेकअप ब्रश का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप मेकअप को परफेक्ट और प्रोफेशनल लुक दें सकती हैं.
ब्यूटी ब्लेंडर
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/5qGHKuJEUjW73yQHhicc.jpg)
ब्यूटी ब्लेंडर बेहद सॉफ्ट होता है, जिससे बेस मेकअप को बेहद आसानी से स्मूद किया जा सकता है. इसलिए अगर आप बिगिनर हैं, तो उन्हें ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से ही अपने मेकअप को ब्लेंड करें. ब्यूटी ब्लेंडर काफी कंफर्टेबल होता है साथ ही इससे मेकअप करना भी आसान होता है.
ब्यूटी स्पॉन्ज
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/OxbtDMyOUmQGRRNPAIgl.jpg)
मेकअप करने के लिए स्पॉन्ज काफी काम आता है जिसका इस्तेमाल क्रीम और लिक्विड मेकअप लगाने के लिए किया जाता है. आपको अच्छी क्वालिटी का ही स्पॉन्ज लेना चाहिए ताकि स्किन पर इरीटेशन या रैशेज से बचाव हो सके.
आईलैश कर्लर
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/msInAxRiC6y2F0Fxas6D.jpg)
आईलैश कर्लर एक ब्यूटी टूल है, जिसे आजकल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पलकों को कर्ल करने में मदद मिलती है. यह कैंची की तरह खुलता और बंद होता है. इसमें दो रबर पैड होते हैं जो पलकों पर प्रेशर डालते हैं और उन्हें पीछे की ओर मोड़ते हैं, जिससे आपके आँखें खूबसूरत लगती है.
सेटिंग स्प्रे
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/WHVnQ2eafXp3xGZnPlsN.jpg)
सेटिंग स्प्रे आपकी स्किन को फिर से हाइड्रेट करने और आपके मेकअप को बिगाड़े बिना आपके लुक को फिर से रीयलिस्टिक करने के लिए एकदम सही है. सेटिंग स्प्रे को ड्राई से लेकर ऑयली व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यूज किया जा सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।