5 Makeup Essentials For Beginners: आईलैश कर्लर से लेकर ब्यूटी ब्लेंडर तक! ये मेकअप एसेंशियल जरूर होने चाहिए आपके बैग में

5 Makeup Essentials For Beginners: आपके लुक को एन्हांस करने के लिए मेकअप का बहुत बड़ा रोल होता है. इसलिए जरुरी है कि सही तरीके से मेकअप को अप्लाई किया जाए.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
5 Makeup Essentials For Beginners

5 Makeup Essentials For Beginners

5 Makeup Essentials For Beginners: मेकअप करने से ज्यादा जरुरी है मेकअप को सही तरीके से करना. भले ही आप अच्छी क्वालिटी या ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट को ले लेकिन आप उसे सही तरह से अप्लाई न करने पर या सही तरीके से ब्लेंड न करने पर आपको एक स्मूद फिनिश नहीं मिलता, बल्कि मेकअप अलग से स्किन पर रखा हुआ नजर आता है, जिससे चेहरा खराब लगता है और आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है.

Advertisment

इसलिए महिलाओं को मेकअप प्रोडक्ट लेने के साथ-साथ मेकअप एप्लीकेशन प्रोडक्ट पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. ताकि आपको परफेक्ट लुक मिल सके और आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएं. यहां बिगिनर्स के लिए मेकअप एसेंशियल के बारे में बताया जा रहा है, जिसमें मेकअप ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर, ब्यूटी स्पॉन्ज, आईलैश कर्लर और सेटिंग स्प्रे शामिल है. फैशन के लिए ये परफेक्ट हैं. 

Bohemian Fashion Styles: गर्मियों में मिलेगा कंफर्ट और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन! इस स्टाइल का हर कोई है फैन

5 Makeup Essentials For Beginners देंगे परफेक्ट मेकअप लुक

ये टॉप क्वालिटी के मेकअप एसेंशियल हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना बिगिनर्स के लिए बेहद आसान होता है, तो इन्हें आप अपने लाइफस्टाइल में फॉलो करके बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिख सकती हैं. 

मेकअप ब्रश

BS-MALL Set Of 18 Premium Synthetic Foundation Concealers

खूबसूरती को निखारने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने के सामानों में एक है मेकअप ब्रश. मेकअप ब्रश से मेकअप को अप्लाई किया जाता है. मेकअप ब्रश का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप मेकअप को परफेक्ट और प्रोफेशनल लुक दें सकती हैं. 

ब्यूटी ब्लेंडर 

RANORE Set Of 14 Beauty Sponge-Blender

ब्यूटी ब्लेंडर बेहद सॉफ्ट होता है, जिससे बेस मेकअप को बेहद आसानी से स्मूद किया जा सकता है. इसलिए अगर आप बिगिनर हैं, तो उन्हें ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से ही अपने मेकअप को ब्लेंड करें. ब्‍यूटी ब्‍लेंडर काफी कंफर्टेबल होता है साथ ही इससे मेकअप करना भी आसान होता है. 

ब्यूटी स्पॉन्ज

Praush Celestial Super Soft Makeup Sponge

मेकअप करने के लिए स्पॉन्ज काफी काम आता है जिसका इस्तेमाल क्रीम और लिक्विड मेकअप लगाने के लिए किया जाता है. आपको अच्छी क्वालिटी का ही स्पॉन्ज लेना चाहिए ताकि स्किन पर इरीटेशन या रैशेज से बचाव हो सके.

आईलैश कर्लर

VEGA Steel-Toned Eyelash Curler

आईलैश कर्लर एक ब्यूटी टूल है, जिसे आजकल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पलकों को कर्ल करने में मदद मिलती है. यह कैंची की तरह खुलता और बंद होता है. इसमें दो रबर पैड होते हैं जो पलकों पर प्रेशर डालते हैं और उन्हें पीछे की ओर मोड़ते हैं, जिससे आपके आँखें खूबसूरत लगती है. 

सेटिंग स्प्रे 

FACES CANADA Ultime Pro Makeup Fixer

सेटिंग स्प्रे आपकी स्किन को फिर से हाइड्रेट करने और आपके मेकअप को बिगाड़े बिना आपके लुक को फिर से रीयलिस्टिक करने के लिए एकदम सही है. सेटिंग स्प्रे को ड्राई से लेकर ऑयली व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यूज किया जा सकता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Fashion tips fashion trends fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स Makeup Essentials 5 Makeup Essentials For Beginners fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment