Bohemian Fashion Styles: गर्मियों के टॉप ट्रेंड्स में से एक हैं बोहेमियन ड्रेस, जिन्हें हमेशा से ही महिलाएं पसंद करती आई हैं. कैजुअल पैटर्न वाली इन ड्रेस को पहनकर आप सुपर कूल लगेंगी. इन ड्रेस को पहनकर आप खूबसूरत बोहेमियन लुक कैरी कर सकती हैं. ऑक्सीडाइज फंकी ज्वेलरी आपके बोहो लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं, जिससे आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. बता दें कि आम लोग ही नहीं बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारे भी इस फैशन को काफी पसंद कर रहे हैं. बोहेमियन फैशन में ढीले और फ्लोई आउटफिट्स पर फोकस किया जाता है.
बोहेमियन स्टाइल का इतिहास
बोहेमियन स्टाइल हिप्पी फैशन से जुड़ा है. इसमें नेचुरल फैब्रिक, रेट्रो पैटर्न, न्यूट्रल और वार्म कलर्स आते हैं. इसके साथ ही कुछ स्टेटमेंट एसेसरीज का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे 70 के दशक की याद आती है. बोहेमियन स्टाइल कि शुरुआत 60 और 70 के अंतिम दशक में हुई थी, तो कहा जा सकता है कि इसका लम्बा इतिहास रहा है. इसे ‘बोहो चिक’ या ‘बोहो’ के नाम से भी जाना जाता है. बोहेमियन स्टाइल की शुरुआत बोहेमियन लोगों के द्वारा कि गई थी. इसकी शुरुआत फ्रांस में फ्रेंच क्रांति के बाद हुई. बोहेमियन स्टाइल की तुलना जिप्सी लुक यानी कि बंजारा लुक से की जा सकती है. बोहो फैशन एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट ऐड करता है.
Bohemian Fashion Styles से मिलेगा एकदम नया और फ्रेश लुक
बोहेमियन फैशन में नेचुरल फैब्रिक्स को ही यूज किया जाता है, जिससे ये स्किन पर सॉफ्ट रहते हैं. तो क्या आप बोहेमियन स्टाइल को पसंद करती हैं? या फिर इस नए स्टाइल को अपने लाइफस्टाइल में ट्राई करना चाहती हैं? तो नीचे देखें बेस्ट ऑप्शन्स और जल्दी से ट्राई करें ये बोहो लुक्स.
मैक्सी ड्रेस
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/EmLKQDbaEZb4hZFvxnTe.jpg)
बोहेमियन फैशन में ढीले और फ्लोई आउटफिट्स पर फोकस किया जाता है. जिनमें अक्सर बोल्ड और कलरफुल प्रिंट्स, लेस डिटेलिंग और रफल्ड एक्सेंट को शामिल किया जाता है. गर्मियों के हिसाब से इन्हें एकदम बेस्ट माना जाता है.
एंब्रायडरी
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/4eXDD5qQAAU9iqjkVrAd.jpg)
बोहेमियन स्टाइल में एंब्रायडरी को भी शामिल किया जाता है. जिससे आउटफिट्स को और ज्यादा क्रिएटिव लुक मिलता है. ड्रेस पर रंगीन पैटर्न वाली एंब्रायडरी किसी भी आउटफिट को ट्रेंडी लुक देती है.
बोहो हैट्स
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/9SVvrsSFX321ahIZzETR.jpg)
आइड-ब्रिम्ड हैट, फेडोरा और बीनी बोहेमियन एक्सेसरीज में काफी स्पेशल मानी जाती हैं, जो किसी भी आउटफिट को एलिगेंट लुक देने के लिए काफी हैं.
नेचुरल फैब्रिक्स
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/ll9h3whHKEGwxIsXyYk8.jpg)
बोहेमियन फैशन की सबसे ख़ास बात है कि इसमें नेचुरल फैब्रिक्स का ही इस्तेमाल होता है, जिससे कंफर्ट फील होने के साथ-साथ आपका लुक भी परफेक्ट बन जाता है.
स्टेटमेंट ज्वेलरी
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/JPyYRewJBslNxvx8ZQpQ.jpg)
स्टेटमेंट ज्वेलरी- जैसे लॉन्ग नेकलेस, स्टैक्ड ब्रेसलेट्स और ओवरसाइज़्ड इयररिंग्स, किसी भी बोहेमियन लुक में ऐड करने के लिए जरूरी एक्सेसरी हैं. ये एक्सेसरी किसी भी आउटफिट में पॉप टच देती है.
लेयरिंग
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/uCg0PxNzGUrESsB7zlZs.jpg)
बोहेमियन फैशन में लेयरिंग को भी ध्यान में रखना पड़ता है. लेयरिंग में ड्रेस के ऊपर वेस्ट, किमोनो या कार्डिगन पहने जाते हैं. वहीं, बॉटम वियर के लिए स्किनी जींस और एंकल बूट्स को पेयर किया जाता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।