/newsnation/media/media_files/2025/04/10/dJ2iF5Bi8LbEmSnLiYNs.jpg)
Bollywood Inspired Summer Saree Styles
Summer Saree Styles: गर्मी के मौसम में हम में से कोई भी साड़ी पहनना पसंद नहीं करता. इसे बांधना फिर पूरे दिन कैरी करना, बहुत ही मुश्किल भरा काम है. ऊपर से मल्टीपल ड्रेपिंग की वजह से इसमें कुछ ज्यादा ही गर्मी लगती है. लेकिन सोचिए, वही छह गज की साड़ी अगर आपको लाइटवेट फैब्रिक और रंग-बिरंगे कलर्स में मिलें, तो क्या आप उन्हें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह फ्लॉन्ट करना पसंद नहीं करेंगी? आपके इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए यहां हम 5 बॉलीवुड डीवाज से इंस्पायर्ड साड़ी लुक की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप जब चाहे रिक्रिएट कर सकती हैं. इन एथनिक Fashion लुक में आपको ईजी-ब्रिजी स्टाइलिंग मिलेगी. किसी भी अवसर पर इन साड़ियों को आप पहन सकेंगी.
पंजाबी एक्ट्रेसेस से लें Baisakhi 2025 में स्टाइल इंस्पिरेशन, मिलेगा ट्रेंडी फेस्टिव लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन Summer Saree Styles में लगेंगी एथनिक फैशन क्वीन
जॉर्जेट, शिफॉन की साड़ी हो या फिर कॉटन और सैटिन की. इस लिस्ट में शामिल की गईं सभी साड़ियां गर्मी के मौसम में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. इनमें आपको फ्लोरल डिजाइन, कलरब्लॉक्ड पैटर्न, जरी वर्क और एथनिक वर्क मिलेगा. गोल्डन और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ इन्हें आप पेयर कर सकती हैं. पॉलिश्ड लुक के लिए इन Lightweight Sarees For Summer के साथ फ्लैट सैंडल या फिर कोल्हापुरी चप्पल पेयर करें. इससे आपको परफेक्ट एथनिक साड़ी लुक मिलेगा. किसी पार्टी फंक्शन में जा रही हैं, तो लाइट मेकअप भी करें. इससे हर कोई आपके एलिगेंट लुक की तारीफ करेगा.
1. अनन्या पांडे का ब्लू विंटेज साड़ी लुक
Gen-Z की स्टाइल डीवा एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत नीली साड़ी में अपना फोटो शेयर किया था. एक्ट्रेस के इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह लुक उनकी आने वाली देशभक्ति फिल्म केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशन के लिए था. साड़ी पर भूरे रंग के फूलों के मोटिफ्स थे, जो इसे नेचुरल और रॉयल बना रहे थे. यह साड़ी फेमस फैशन लेबल तोराणी ब्रांड की थी, जो अपने क्लासिक एस्थेटिक के लिए जानी जाती है. कुल मिलाकर, इस लुक में एक पुरानी यादों वाली मिठास और सादगी थी. Bollywood Inspired Sarees लुक के लिए आप सेम डिजाइन में ऐसी ही साड़ी ले सकती हैं. ऑफिस पहनकर जाने के लिए या फिर रेगुलर कैरी करने के लिए प्योर शिफॉन की यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आप लाइटवेट और कंफर्टेबल फील करेंगी.
2. आलिया भट्ट का डबल शेडेड साड़ी लुक
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट कई साड़ी लुक में नजर आई थीं. उनके लुक्स को फैशनिस्टाज ने बेहद सराहा था. मॉडर्न लुक के लिए आप भी उन साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. लेकिन उनमें से बेस्ट साड़ी लुक की बात करें, तो डबल-शेडेड रेड एंड पिंक साड़ी को बेहद पसंद किया गया. एक्ट्रेस ने इस साड़ी लुक में खूब सुर्खियां भी बटोरीं. इस फ्लोई Lightweight Sarees For Summer को आलिया ने डीप नेकलाइन वाले रेड ब्लाउज के साथ टीमअप किया था, जिसकी बैकसाइड लोटस पिंक में थी. पॉली जॉर्जेट फैब्रिक में आप भी ऐसी साड़ी ले सकती हैं. मिंत्रा पर सेम डिजाइन की साड़ी फ्यूशिया और पिंक कलर में उपलब्ध है.
3. जान्हवी कपूर का ड्रीम गर्ल साड़ी लुक
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने फ्लोरल वाइट साड़ी में ऐसा लुक क्रिएट किया था, जैसे सीधे पुराने जमाने की किसी क्लासिक फिल्म से आई हों. सफेद साड़ी पर लाल फूलों के प्रिंट और उसके साथ ओपल इयररिंग्स, विंग्ड आईलाइनर और एक सिम्पल हेयरस्टाइल. जान्हवी ने अपने इस लुक से साबित कर दिया कि सादगी में भी सुपरग्लैम स्टाइल छुपा होता है. आप भी इस ड्रीम गर्ल लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं, तो इसी तरह की Bollywood Inspired Sarees प्योर कॉटन फैब्रिक में ले सकती हैं. यह तांत की साड़ी है, जिसपर गोल्डन कलर का जरी वर्क है. साड़ी के पल्लू पर भी एम्ब्रॉयडरी का काम देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तरह बिखरेना है जलवा तो इन Sequin Saree Designs को करें ट्राय
4. सारा अली खान का सनशाइन साड़ी लुक
देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस सारा अली खान ने जो यलो कलर की साड़ी पहनी थी, वो गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. इस साड़ी में ब्लू और वाइट कलर की प्लेट्स और ब्राइट यलो कलर का पल्लू था. खास बात यह है कि साड़ी पर डेजी फ्लॉवर एम्बेलिशमेंट्स लगे थे, जो इसे फ्रेश और फ्रेंच लुक दे रहे थे. इस Summer Saree Styles को रिक्रिएट करने के लिए मिंत्रा पर उपलब्ध यलो और ग्रीन कलर की यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. साड़ी में एथनिक मोटिफ्स और एम्बेलिश्ड बॉर्डर है. इसका फैब्रिक मटेरियल कॉटन ब्लेंड है. साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिल रहा है.
5. सान्या मल्होत्रा का बोल्ड नियॉन साड़ी लुक
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. और उनकी नियॉन लाइम साड़ी भी कुछ ऐसा ही स्टाइल बॉम्ब थी. फ्लूइड साटन फिनिश वाली यह साड़ी उनके फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थी. वहीं बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज उनके इस लुक को बोल्ड बना रहा था. लुक में एक्स्ट्रा पॉप ऐड करने के लिए एक्ट्रेस ने मजेंटा कलर की ज्वेलरी पहनी थी. ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा पर बिल्कुल इसी डिजाइन में Lightweight Sarees For Summer उबलब्ध है. साटन की इस साड़ी पर मिरर वर्क है और ईजी स्टाइलिंग के लिए इसे पार्टी वियर तरीके से डिजाइन किया गया है. ग्लैम लुक पाने के लिए आप भी ऐसी साड़ी ले सकती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।