Maha Shivratri Tattoo Designs: महाशिवरात्रि का त्योहार आने वाला है और इस त्योहार को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. कुछ लोग नए कपड़े खरीद रहे हैं तो कुछ अलग दिखने के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं. अगर आप भी इस महाशिवरात्रि पर कुछ नया और अलग ट्राई करना चाहते हैं तो महादेव से जुड़े टैटू डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन टैटू डिजाइन और फैशन टिप्स.
Advertisment
1. त्रिशूल और ओम वाला टैटू
Trishul and Om tattoo Photograph: (Social Media)
आप ज्यादा भड़कीला डिजाइन नहीं चाहते लेकिन कुछ ऐसा चाहते हैं जो देखने में जबरदस्त लगे, तो त्रिशूल और ओम का टैटू परफेक्ट रहेगा. त्रिशूल शक्ति का प्रतीक है और ओम से पॉजिटिव एनर्जी आती है. इसे हाथ के ऊपरी हिस्से पर बनवाएं, जिससे ये अच्छे से उभरकर दिखे. ये टैटू आपको हर वक्त महादेव की मौजूदगी का अहसास कराएगा.
2. महादेव का ध्यान मुद्रा टैटू
mahadev tattoo design with shivling Photograph: (Social Media)
आप आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और शांति से जुड़े रहना पसंद करते हैं, तो महादेव के ध्यान मुद्रा वाला टैटू बेस्ट रहेगा. इसमें शिव जी के शांत स्वरूप को दिखाया जाता है, साथ में उनके माथे का तिलक भी होता है. इसे बनवाने के बाद आपको मानसिक सुकून भी मिलेगा और लोग आपके टैटू की तारीफ भी करेंगे.
3. शिवलिंग और महादेव का टैटू
shivling and mahadev tattoo Photograph: (Social Media)
कुछ अनोखा डिजाइन चाहते हैं, तो शिवलिंग के साथ महादेव का टैटू बनवा सकते हैं. इसमें शिव जी के माथे पर त्रिशूल का निशान और नीचे शिवलिंग बना होता है, जो बहुत ही पावरफुल और भक्तिमय लगता है. इसे बनवाने के बाद आपका लुक न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि ये आपकी आस्था को भी दर्शाएगा.
टैटू बनवाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
किसी अच्छे और अनुभवी टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं. हाइजीन का खास ध्यान रखें, वरना स्किन इंफेक्शन हो सकता है. टैटू बनवाने के बाद उसकी सही देखभाल करें और सही प्रोडक्ट्स लगाएं.
अगर आप इस महाशिवरात्रि कुछ खास ट्राई करना चाहते हैं, तो महादेव से जुड़े टैटू डिजाइन बेस्ट रहेंगे.