/newsnation/media/media_files/2025/04/02/fn4ODE4inQuljUafHBor.jpg)
2025’s Top Skincare Ingredients
2025’s Top Skincare Ingredients: लाइफस्टाइल में बदलाव और बदलता खानपान, इस वजह से न सिर्फ हमारी सेहत पर असर हो रहा है, बल्कि त्वचा पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. जिससे छोटी उम्र में ही चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण, डल स्किन, डार्क स्पॉट्स, टैनिंग और पिगमेंटेशन और कई समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में त्वचा की देखभाल करना अब काफी जरुरी हो गया है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां 5 स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स के बारे में बताया जा रहा है, जिनमें अश्वगंधा, पेप्टाइड्स, बाकूचियोल, एक्टोइन और नियासिनमाइड शामिल हैं. सभी लोगों की स्किन टाइप अलग-अलग होती है. ऐसे में सभी लोगों को अपने स्किन टाइप के अनुसार ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स होते हैं, लेकिन ये ऐसे इंग्रीडिएंट्स है, जिनका इस्तेमाल सभी स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं.
हॉट समर में मिलेगा इंप्रेसिव लुक, जब इन Bermuda Shorts For Men को करेंगे कैरी
2025 में टॉप स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स
ये स्किन को अंदर और बाहर दोनों तरह से पोषण देते हैं, इसलिए सही स्किन केयर रूटीन में इन सभी इंग्रीडिएंट्स का होना जरूरी है, जो स्किन को निखारने में मदद कर सकते हैं. Best Skincare Products स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं साथ ही स्किन सेल्स को टाइट करके स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स पावरफुल एंटी-एजिंग गुणों के साथ आते हैं और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने का काम करते हैं.
इनका रोज इस्तेमाल त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाता है और डार्क स्पॉट्स, डल स्किन की समस्या से राहत भी मिल जाती है. इनसे बने कई प्रोडक्ट्स जैसे क्लींजर, एंटी एजिंग क्रीम, मॉइस्चराइजिंग क्रीम, सनस्क्रीन, टोनर, सीरम घरों में काफी इस्तेमाल किये जाते हैं. इन इंग्रीडिएंट्स को किसी भी मौसम में अवॉइड नहीं किया जा सकता है.
अश्वगंधा
आयुर्वेद में अश्वगंधा का काफी महत्व है और इसका उपयोग भी सालों से किया जा रहा है. आपकी स्किन को डीपली पोषण देने के लिए इसमें सैपोनिन्स व एलकलॉइड्स जैसे तत्व मिलते हैं, जिससे स्किन में धीरे-धीरे सुधार और निखार आने लगता है. इसके इस्तेमाल से स्किन का ऑयल भी बैलेंस रहता है, इसलिए ब्यूटी इंडस्ट्री में अश्वगंधा को खास महत्व दिया गया है. इससे बने कई प्रोडक्ट्स जैसे क्लींजर, एंटी एजिंग क्रीम, मॉइस्चराइजिंग क्रीम, सनस्क्रीन, टोनर, सीरम घरों में काफी इस्तेमाल किये जाते हैं.
बता दें, अश्वगंधा में एंटीऑक्सीडेंट और आयरन भरपूर होता है और ये स्किन को यंग बनाए रखने में काफी असरदार है. इस Product For Glowing Skin में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो पावरफुल एंटी-एजिंग गुणों के साथ आते हैं और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने का काम करते हैं, जिससे स्किन पर लंबे समय तक उम्र के संकेत नहीं आते हैं. इन सब के अलावा स्किन से इंफेक्शन या मुंहासों को दूर करने के लिए अश्वगंधा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं.
पेप्टाइड्स
स्किन की केयर के लिए पेप्टाइड्स काफी जरुरी है. ये अमीनो एसिड चेन से बने होते हैं, जो स्किन में प्रोटीन के निर्माण ब्लॉक होते हैं, ये उनको रिपेयर करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन जवां और चमकदार बनती है. पेप्टाइड्स कोलेजन की प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देते हैं और सूजन की परेशानी को भी दूर करते हैं और इससे स्किन हेल्दी लगती है.
पेप्टाइड्स से रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है. Best Skincare Products में शामिल प्रोडक्ट स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं. अगर आपकी स्किन चमक और सॉफ्टनेस खोने लगी है, तो इस इंक्रिडिएंट से बने प्रोडक्ट आपके काफी काम आएंगे. ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. स्किन की प्लंपनेस और इलास्टिसिटी में सुधार करने के लिए पेप्टाइड्स बेहद ज़रूरी है.
कमाल के फायदों से भरा है Squalane Oil For Skin, चेहरे में लाता है इस्टेंट निखार
बाकूचियोल
बाकूचियोल स्किन के सेल्स को पोषण देने का एक इफेक्टिव तरीका है और यह सेल्स को हेल्दी रखता है. कोलेजन को बढ़ाने में भी Product For Glowing Skin काफी मददगार है. यह स्किन में काफी तेजी से काम करता है. यह हर टाइप की स्किन के लिए फायदेमंद होता है. बाकूचियोल स्किन की को अंदर से डैमेज होने से बचाता है. आप इसका इस्तेमाल सीरम, मॉश्चराइजर या लोशन के साथ कर सकती हैं और यंग स्किन पा सकती हैं.
एजिंग के साइन को कम करने के लिए यह काफी बेहतर है. यह बाबची पौधे की पत्तियों और बीज में पाया जाता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, इसलिए आयुर्वेदिक औधषियों को बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इससे स्किन को कोई भी साइडइफ़ेक्ट नहीं होता है और आपको अछेद रिजल्ट मिलते हैं.
एक्टोइन
स्किनकेयर में एक्टोइन एक पावरफुल मॉइस्चराइज़र है. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है, जिससे वह सॉफ्ट और जवां दिखती है. एक्टोइन में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो सूजन, लालिमा और जलन को कम करने में मदद करते हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है, जिससे एजिंग इफ़ेक्ट नहीं दिखते हैं. सेंसिटिव स्किन के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. एक्टोइन स्किन को धूप और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाता है साथ ही त्वचा के माइक्रोबायोम के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. एक्टोइन एक हाइड्रेटिंग और स्किन कंडीशनिंग एजेंट है, जो स्किन में सही वाटर बैलेंस बनाए रखता है.
नियासिनमाइड
नियासिनमाइड विटामिन B3 का एक रूप है जो स्किन को पोषण देने के लिए एक जरुरी तत्व है. नियासिनमाइड त्वचा को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. इसका इस्तेमाल आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. नियासिनमाइड स्किन सेल्स को बनाने में मदद करता है साथ ही हाइपरपिग्मेंटेशन को भी दूर करता है. यह एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और स्किन को सूरज से होने वाले नुकसान से स्किन को प्रोटेक्ट करके रखता है. नियासिनमाइड आपकी स्किन का मॉइश्चर लेवल बनाकर रखता है। Best Skincare Products में शामिल यह प्रोडक्ट उम्र बढ़ने के संकेतों को कम कर देता है, जिससे रिंकल की प्रॉब्लम जल्दी नहीं आती है. सीरम, टोनर या मॉइस्चराइजर के तौर पर नियासिनमाइड को स्किनकेयर रूटीन में ऐड किया जा सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।