Styling Tips To Look Young: बढ़ती उम्र का असर छुपाने के लिए अपनाएं ये 10 फैशन टिप्स

Styling Tips To Look Young: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे और लुक पर इसका असर दिखने लगता है. आप भी खुद को जवां दिखाना चाहती हैं, तो ये 10 आसान फैशन टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

Styling Tips To Look Young: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे और लुक पर इसका असर दिखने लगता है. आप भी खुद को जवां दिखाना चाहती हैं, तो ये 10 आसान फैशन टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Fashion tips

Styling Tips To Look Young: बढ़ती उम्र का असर छुपाने के लिए अपनाएं ये 10 फैशन टिप्स Photograph: (News Nation)

Advertisment

1. Bright Colors के कपड़े पहनें

आप डार्क और बोरिंग कलर पहनती हैं, तो अब पेस्टल, पिंक, येलो और रेड जैसे ब्राइट कलर्स ट्राय करें. ये स्किन टोन को फ्रेश और आपको एनर्जेटिक दिखाते हैं.

2. सही फिटिंग के कपड़े पहनें

बहुत ढीले या टाइट कपड़े पहनने से बचें. अपने बॉडी टाइप के हिसाब से सही फिटिंग वाले आउटफिट्स पहनें, जिससे आप स्लिम और यंग दिखें.

3.हेयरकट 

आपका हेयरस्टाइल आपके लुक को बदल सकता है. लेयर्ड कट, बैंग्स या बॉब कट ट्राय करें, जो चेहरे को यंग और फ्रेश दिखाए. बहुत लंबे और स्ट्रेट बाल आपको उम्रदराज दिखा सकते हैं.

4.मिनिमल मेकअप करें

हेवी मेकअप उम्र बढ़ी हुई दिखा सकता है. इसके बजाय नैचुरल और मिनिमल लुक अपनाएं. लाइट फाउंडेशन, रोजी ब्लश और न्यूड लिपस्टिक लगाएं, जिससे आप यंग और ग्लोइंग दिखें.

5. ट्रेंडी फुटवियर पहनें

पुराने डिजाइन के जूते आपकी पर्सनालिटी को दिखने में बड़ा बना सकते हैं. स्नीकर्स, स्टाइलिश सैंडल और क्लासिक हील्स पहनें, जो आपके लुक को यंग और फंकी बनाएं.

6.हल्की एक्सेसरीज़ पहनें

हैवी और ओल्ड-फैशन ज्वेलरी से बचें. डेलिकेट नेकलेस, छोटे ईयररिंग्स और ट्रेंडी घड़ियां आपके लुक को मॉर्डन और स्टाइलिश बनाएंगी.

7.स्किन केयर भी है जरूरी

ग्लोइंग स्किन आपको नेचुरली यंग दिखने में मदद करती है. रोजाना मॉइश्चराइज़र, सनस्क्रीन लगाएं और हाइड्रेटेड रहें.

8.सही बैग कैरी करें

बहुत बड़े बैग आपकी पर्सनालिटी को ओल्ड बना सकते हैं. स्मार्ट स्लिंग बैग या मिनी बैग्स कैरी करें, जिससे आप ट्रेंडी और यंग दिखें.

9.बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें

सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि आपका कॉन्फिडेंस और बॉडी लैंग्वेज भी आपको यंग और स्मार्ट दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

10.पॉजिटिव सोचें और खुश रहें

मुस्कान और पॉजिटिविटी आपके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव और एनर्जेटिक बना सकती है. इसलिए खुद को स्ट्रेस-फ्री रखें और हमेशा खुश रहें.अगर आप इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करेंगी, तो बिना किसी खास एफर्ट के यंग, स्मार्ट और फ्रेश दिख सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: आंखों को काजल या आईलाइनर से सजाने का आसान तरीका, जानिए पहले क्या लगाएं

Fashion News fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Styling Tips To Look Young
      
Advertisment