क्या होता है तिलहरी नेकपीस? जिसे प्रजाक्ता कोली ने वेडिंग रिसेप्शन में किया वियर

Fashion Tips: प्रजाक्ता कोली ने हाल ही में पूरे नेपाल रीति-रिवाज से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी कर ली है. उनका ब्राइडल लुक तो खूब तारीफ में था ही. इसके साथ ही उनका नेपाली मंगलसूत्र भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा है.

Fashion Tips: प्रजाक्ता कोली ने हाल ही में पूरे नेपाल रीति-रिवाज से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी कर ली है. उनका ब्राइडल लुक तो खूब तारीफ में था ही. इसके साथ ही उनका नेपाली मंगलसूत्र भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
तिलहरी नेकपीस

तिलहरी नेकपीस Photograph: (social media)

Fashion Tips: यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. प्राजक्ता ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में एक नेपाली मंगलसूत्र तिलहरी पहना, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. आइए आपको बताते हैं इसकी खासियत.  प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी के बाद रिसेप्शन में रेड साड़ी के साथ एक ग्रीन कलर लॉन्ग नेकपीस पहना था. 

क्या होता है तिलहरी नेकपीस?

Advertisment

तिलहरी नेपाल का मंगलसूत्र होता है. भारत की तरह ही नेपाली संस्कृति में भी मंगलसूत्र को एक शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसे शादी के बाद पत्नी अपनी पहचान के रूप में पहनती है. प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी में पारंपरिक नेपाली डिजाइन का मंगलसूत्र पहना था. जिसने उनकी शादी को और भी खास बना दिया.

क्या है इसकी खासियत

नेपाली मंगलसूत्र भारतीय मंगलसूत्र से थोड़ा अलग होता है. इसमें मनकों के साथ सुनहरे मोती देखने को मिलता है, जो इसे एक अनोखा और क्लासिक लुक देता है. भारतीय मंगलसूत्र जहां छोटे और लाइटवेट होते हैं. वहीं नेपाली मंगलसूत्र यानी तिलहरी काफी लंबा और भारी होता है. आजकल कई दुल्हनें मॉडर्न स्टाइल के मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं, लेकिन नेपाली मंगलसूत्र में परंपरा और ट्रेंडी डिजाइन का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है, जिससे ये एक यूनिक चॉइस बन जाता है.

क्या है इसका महत्व

नेपाली संस्कृति में तिलहरी मंगलसूत्र को पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए पहना जाता है. ये न सिर्फ सौंदर्य बढ़ाता है, बल्कि सौभाग्य और शुभता का प्रतीक भी माना जाता है. प्राजक्ता कोली ने भी इसे शादी के बाद पहना, जो ये दिखाता है कि कैसे उन्होंने अपने पति वृशांक खनाल की संस्कृति को अपनाया और सम्मान दिया.

वेडिंग रिसेप्शन लुक

वेडिंग रिसेप्शन में प्राजक्ता कोली एक नेपाली ब्राइड की तरह लग रही थीं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहना था. जबकि वृषांक सफेद रंग के कुर्ता पायजामा सेट में खूबसूरत लग रहे थे, जिसे उन्होंने टोपी और भूरे रंग की नेहरू जैकेट के साथ पहना था. दोनों नेपाली न्यूलीवेड कपल के तौर पर अट्रैक्टिव और एलिगेंट लग रहे थे.

ये भी पढे़ं- सूट पर बनवाएं ये फैंसी और ट्रेंडी लटकन, यहां देखें डिजाइन

ये भी पढे़ं-  साड़ी या सूट नहीं बल्कि अपने चेहरे के हिसाब से चूज करें बिंदी

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women Prajakta Koli prajakta koli marriage latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies nepali mangalsutra tilhari
Advertisment