प्लस साइज लड़कियां शॉपिंग करते टाइम रखें इन बातों का ध्यान, निखर कर आएगा लुक

Fashion Tips: हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. लेकिन खूबसूरत के लिए सिर्फ मेकअप और एक्सेसरीज ही जरूरी नहीं होती है. उसके लिए कपड़े भी काफी जरूरी होते है. कपड़ों के लिए सबसे ज्यादा टेंशन प्लस साइज महिलाओं को होती है.

Fashion Tips: हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. लेकिन खूबसूरत के लिए सिर्फ मेकअप और एक्सेसरीज ही जरूरी नहीं होती है. उसके लिए कपड़े भी काफी जरूरी होते है. कपड़ों के लिए सबसे ज्यादा टेंशन प्लस साइज महिलाओं को होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्लस साइज लड़कियां

प्लस साइज लड़कियां Photograph: (social media)

Fashion Tips: महिलाएं हर आउटफिट में सुंदर लगती हैं, लेकिन कपड़े खरीदते समय वो काफी ज्यादा सोच में पड़ जाती है, लेकिन जो प्लस साइज महिलाएं होती हैं, वो खरीदने के टाइम काफी सोच-विचार करती है. क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके साइज की वजह से कपड़े उनपर अच्छे नहीं लगते है. आज हम प्लज साइज महिलाओं के लिए कुछ फैशन टिप्स देने जा रहे हैं. जिन्हें आपको शॉपिंग करते टाइम ध्यान देने की जरूरत है. 

Advertisment

डार्क कलर पहनें

प्लस साइज वाली महिलाओं को हमेशा डार्क कलर ही पहनने चाहिए. ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन और बरगंडी स्लिम लुक देते हैं. ऐसे में यदि आप इन रंगों के कपड़े पहनेंगी तो आपका लुक अच्छा और स्लिम दिखेगा. 

फिटिंग होनी चाहिए सही

प्लस साइज वाली महिलाओं को बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. हमेशा अच्छी फिटिंग वाले कपड़े आपकी बॉडी को शेप देते हैं और आपको स्टाइलिश दिखाते हैं. स्ट्रेचेबल फैब्रिक वाले आउटफिट्स ज्यादा आरामदायक होते हैं. ज्यादा ओवरसाइज कपड़े भी न पहनें, उससे आपका लुक अजीब दिखता है.

सही फैब्रिक का चुनाव करें

हमेशा अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए. इसके लिए हमेशा कॉटन, जॉर्जेट, क्रेप और रेयॉन जैसे हल्के फैब्रिक चुनें, जो आरामदायक होते हैं. बहुत ज्यादा मोटे और हार्ड फैब्रिक से बचें, क्योंकि ये बॉडी को और भारी दिखा सकते हैं.  

सही पैटर्न का चयन करें

प्लस साइज वाली महिलाओं को हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप वाले आउटफिट कैरी करने चाहिए. वर्टिकल स्ट्राइप्स शरीर को लंबा और पतला दिखाने में मदद करती हैं. कपड़े खरीदते समय ध्यान रखें कि इनपर बहुत बड़े या भारी प्रिंट्स न हों, ये लुक को अजीब बना सकते हैं. 

सही नेकलाइन और स्लीव्स चुनें

प्लस साइज वाली महिलाओं को ज्यादातर V-नेक, स्कूप नेक और ऑफ-शोल्डर टॉप्स ही कैरी करनी चाहिए. ये नेकलाइन आपके लुक को एलिगेंट बनाते हैं. इसके साथ-साथ 3/4th या फुल स्लीव्स हाथों को स्लिम दिखाती हैं. आपको बहुत ज्यादा भारी या पफी स्लीव्स से बचें.  

हाई-वेस्ट बॉटम्स चुनें

हाई-वेस्ट जींस, प्लाजो या स्कर्ट पहनने से कमर पतली और लंबी दिखती है. इसके साथ-साथ स्ट्रेट-कट पैंट्स या बूट-कट जींस आपके लुक को बैलेंस्ड बनाते हैं. ऐसे में इस तरह के कपड़ों को अपने कलेक्शन में अवश्य शामिल करें. 

ये भी पढ़ें- सिंपल जंपसूट से हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये प्रिंटेड डिजाइन

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women shopping latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Plus Size Women
      
Advertisment