सिंपल जंपसूट से हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये प्रिंटेड डिजाइन

Fashion Tips: हर लड़की की चाहत होती हैं कि वो सबसे सुंदर दिखें. जिसके लिए वो सबसे हटकर दिखना चाहती हैं. वहीं अगर आप भी सिंपल जंपसूट पहनकर बोर हो गए है, तो आप भी ये ट्राई प्रिंटेड जंपसूट ट्राई कर सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रिंटेड डिजाइन जंपसूट

प्रिंटेड डिजाइन जंपसूट Photograph: (social media)

Fashion Tips: अगर आप ऑफिस या कॉलेज में खूबसूरत बनकर जाना चाहती हैं और इसके लिए आप ट्रेंडिंग आउटफिट खोज रही हैं, तो आप ये ट्रेंडिंग जंपसूट पहनकर जा सकती है. वहीं फैशन के दौर में जहां कोई चीज सिंपल दिखती हैं, तो उसके बाद उसके फ्लोरल प्रिंटेड चीज आती है. वहीं,अगर आप भी सिंपल  जंपसूट पहनकर बोर हो गए है, तो आप भी ये ट्राई प्रिंटेड जंपसूट ट्राई कर सकती हैं. आइए आपको कुछ नए डिजाइन दिखाते है. 

Advertisment

राउंड नेक स्लीव लेस जंपसूट

आप ये प्रिंटेड बेसिक राउंड नेक स्लीव लेस जंपसूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप इस जंपसूट के साथ हैंड बैग और बैली शामिल कर सकती हैं. इस सूट को जब आप ऑफिस पहनकर जाएंगी, तो हर एक की नजर आप पर हो सकती हैं. यही नहीं आप चाहें तो इसके साथ सिंपल ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं. यह जंपसूट आपको ऑनलाइन 900 से 1000 तक मिल जाएगा.

फ्लोरल प्रिंटेड बेसिक जंपसूट

इसके अलावा आप प्रिंटेड शोल्डर स्ट्रैप्स बेसिक जंपसूट भी ट्राई कर सकती हैं. इसे आप अपने कॉलेज या फिर दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर पहन सकती हैं. यह आपको यूनिक लुक देने में मदद करेगा साथ ही इस जंपसूट में आपको देख कर हर कोई खुश हो जाएगा. आपको ये जंपसूट ऑनलाइन 1000 रुपए तक मिल जाएगा. यही नहीं अगर आप ऐसे ही सेम जंपसूट को बनवा भी सकती हैं या ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं. आप इस सूट के साथ हील्स शामिल कर सकती हैं.

रेड प्रिंटेड जंपसूट

यूनिक लुक क्रिएट करने के लिए आप लाल रंग का लहेरिया प्रिंटेड बेसिक जंपसूट ट्राई कर सकती हैं. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. आप इस जंपसूट को ऑनलाइन केवल 900 रुपए तक खरीद सकती हैं. इस जंपसूट के साथ आप चाहें तो व्हाइट कलर के शूज भी शामिल कर सकती हैं. यह शूज आपके लुक को एलिगेंट बनाने में मदद करेंगे.

स्ट्रैपलेस प्रिंटेड क्यूलोट जंपसूट

स्ट्रैपलेस प्रिंटेड क्यूलोटजंपसूट भी आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आप इसे पहनकर भीड़ से अलग नजर आ सकती हैं. इसमें स्टाइलिश दिखने के साथ साथ आप कम्फर्टेबल भी महसूस कर सकती हैं. यह जंपसूट बहुत लाइट वेट है, आप इसे ऑनलाइन केवल 600 तक खरीद सकती हैं. यही नहीं आप चाहें तो इसे बनवा भी सकती हैं. इस जंपसूट के साथ आप सैंडल पहन सकती हैं.

 

fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Fashion tips latest Fashion News in hindi printed jumpsuit designs fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips in hindi
      
Advertisment