हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं ये सिल्वर ज्वैलरी, देगी ट्रेंडी लुक

Fashion Tips In Hindi: सिल्वर ज्वैलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इसे आप अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं. यह हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करता है. इन्हें आप सही तरीके से कैरी करके अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं.

Fashion Tips In Hindi: सिल्वर ज्वैलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इसे आप अलग-अलग आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं. यह हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करता है. इन्हें आप सही तरीके से कैरी करके अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सिल्वर ज्वैलरी

सिल्वर ज्वैलरी Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: हर आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी करना एक ट्रेंड में भी और यह काफी ज्यादा फैशनेबल भी लगता है. गोल्‍ड, डायमंड और प्‍लैटिनम से बनी ज्‍वेलरी सभी को अच्‍छी लगती है, मगर सभी लोग इसे अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप सिल्‍वर ज्‍वेलरी को चुन सकती हैं. यह अभी काफी ट्रेंड में भी है और यह एक अट्रैक्टिव लुक भी देता है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फैंसी डिजाइंस मिल जाएंगी. आप सिल्‍वर ज्‍वेलरी को हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. 

Advertisment

जींस और टॉप के साथ सिल्वर ज्वेलरी

लेयर्ड सिल्वर चेन - सफेद टी-शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ सिल्वर की लेयर्ड चेन पहनें, जो आपको ट्रेंडी और मिनिमलिस्टिक लुक देगी.

सिल्वर हूप्स- सिल्वर हूप इयररिंग्स जींस और टॉप के साथ बहुत क्लासी लगते हैं.

बोल्ड सिल्वर कफ ब्रेसलेट- अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो हाथ में एक चंकी सिल्वर कफ पहन सकती हैं.

कुर्ता और सिल्वर ज्वेलरी

कुर्ता और पलाज़ो सेट के साथ झुमके या ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर चोकर बेहद खूबसूरत लगेगा. अगर कुर्ता प्लेन है, तो सिल्वर ज्वेलरी से इसे और सुंदर बनाया जा सकता है. छोटी-छोटी सिल्वर बिंदी और सिल्वर पायल कुर्ता लुक को निखार देंगी.

फॉर्मल लुक

स्लीक सिल्वर स्टड्स- ऑफिस वियर के लिए छोटे सिल्वर स्टड्स बेस्ट चॉइस हैं.

डेलिकेट सिल्वर चेन- साड़ी, कुर्ता या फॉर्मल शर्ट के साथ हल्की सिल्वर चेन पहनें.

सिंपल सिल्वर ब्रेसलेट- हाथ में हल्का सा सिल्वर ब्रेसलेट पहनें, जो आपकी फॉर्मल लुक को अपग्रेड करेगा.

वेस्टर्न ड्रेस

सिल्वर बॉडी चेन- डीप नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ सिल्वर बॉडी चेन बेहद ग्लैमरस लगेगी.

सिल्वर ओवरसाइज़्ड रिंग्स- मैक्सी ड्रेस या गाउन के साथ सिल्वर ओवरसाइज़्ड रिंग्स पहनें.

बोहो लुक- फ्लोई ड्रेसेस और सिल्वर ज्वेलरी का मेल आपको बोहो लुक देगा.

एथनिक आउटफिट

साड़ी के साथ 


ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर नेकलेस- बनारसी, चंदेरी, या कॉटन साड़ी के साथ बड़ा सिल्वर स्टेटमेंट नेकलेस पहनें. यह रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देगा.

झुमके और चूड़ियां- साड़ी के साथ बड़े झुमके और सिल्वर चूड़ियां पहनें. यह खासतौर पर फेस्टिव और वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

कमरबंद- सिल्वर कमरबंद साड़ी के साथ पहनें, इससे आपकी कमर परफेक्ट शेप में दिखेगी और लुक में ग्रेस जुड़ जाएगा.

सलवार सूट

लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स- सिंपल सूट को अगर ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं, तो इसके साथ लंबे सिल्वर झुमके या चांदबाली पहनें.

चंकी ब्रेसलेट या कड़ा- पंजाबी सूट या पटियाला सूट के साथ चंकी सिल्वर कड़ा बेहद खूबसूरत लगेगा. 

नथ और मांगटीका- ब्राइडल लुक के लिए सिल्वर नथ और मांगटीका जोड़ें.

लहंगा के साथ सिल्वर ज्वेलरी

सिल्वर ज्वेलरी लहंगे के साथ रॉयल लुक देती है. हेवी सिल्वर चोकर, सिल्वर माथापट्टी और सिल्वर झुमके का कॉम्बिनेशन लहंगे के साथ शानदार लगेगा. सिल्वर रिंग्स और पायल लहंगे को कंप्लीट लुक देंगी.

ये भी पढ़ें- गर्मियों के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये मार्केट, सस्ते रेट में मिलेंगे कपड़े

Fashion tips fashion news in hindi Fashion Tips For summer latest fashion tips Silver jewellery latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment